टेलिग्राम और X की हुई ऐतिहासिक डील, अब इस प्लैटफॉर्म पर भी मिलेगा Grok चैटबॉट, जानें क्या-क्या बदल जाएगा

एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI और चैटिंग ऐप Telegram के बीच एक जबरदस्त पार्टनरशिप हो गई है. इस डील के बाद अब टेलिग्राम पर भी मस्क का मशहूर AI चैटबॉट Grok आने वाला है. टेलिग्राम के फाउंडर पावेल ड्यूरोव ने खुद इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि ये पार्टनरशिप एक साल के लिए हुई है और इसका फायदा सीधे टेलिग्राम के एक अरब से ज्यादा यूजर्स को मिलेगा. क्या है डील की खास बातें? इस डील के तहत Grok चैटबॉट को टेलिग्राम में सीधे इंटीग्रेट किया जाएगा, यानी अब टेलिग्राम पर चैट करते हुए भी यूजर्स स्मार्ट AI हेल्प ले पाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पार्टनरशिप से टेलिग्राम को 300 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिलेगी, जिसमें से कुछ हिस्सा शेयर के रूप में होगा. इतना ही नहीं, xAI की कमाई का 50% हिस्सा टेलिग्राम को मिलेगा, जो चैटबॉट के सब्सक्रिप्शन से होगा. यूजर्स को कौन-कौन से नए फीचर मिलेंगे? Grok के आने के साथ ही टेलिग्राम में कई नए और स्मार्ट AI फीचर्स शामिल किए जाएंगे। ये फीचर्स जून 2025 से सभी यूजर्स के लिए रोलआउट होने की उम्मीद है. आइए जानें, क्या-क्या मिलने वाला है नया: Smart Text Editing: अब आप अपने भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकेंगे, उसका टोन बदल पाएंगे या उसमें नई जानकारी जोड़ सकेंगे. Chat Summaries: लंबी-चौड़ी बातचीत को एक झलक में समझने के लिए चैट का सार मिलेगा. Document Summarization: कोई भी डॉक्यूमेंट भेजने से पहले या बाद में उसका छोटा और आसान निचोड़ जान सकेंगे. Link Insights: किसी भी लिंक को ओपन किए बिना उसके अंदर क्या है, ये एक नजर में पता चल जाएगा. Fact Check: खासतौर पर टेलीग्राम चैनलों के लिए ये फीचर आएगा, जिससे किसी भी जानकारी को आगे शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई जांची जा सकेगी. Sticker और Avatar Creation: AI की मदद से आप खुद के लिए कस्टम स्टिकर और प्रोफाइल पिक बना सकेंगे. सबके लिए फ्री होगा या सिर्फ प्रीमियम यूजर्स को मिलेगा? फिलहाल ये साफ नहीं हुआ है कि ये सारे फीचर्स सभी यूजर्स के लिए मुफ्त होंगे या सिर्फ Telegram Premium मेंबर ही इनका फायदा उठा पाएंगे. उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में इस पर और जानकारी सामने आएगी. Grok कहां मिलेगा? Grok को टेलीग्राम ऐप में डायरेक्ट चैट टैब में पिन किया जाएगा, ताकि यूजर्स आसानी से इसे इस्तेमाल कर सकें. साथ ही, टेलिग्राम का सर्च बार भी AI चैटबॉट से जुड़ जाएगा, जिससे सवाल पूछना और जानकारी पाना और भी आसान हो जाएगा. इस डील से साफ है कि Telegram अब सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप नहीं रहेगा, बल्कि स्मार्ट AI की ताकत से लैस एक सुपर ऐप बनने की ओर बढ़ रहा है. एलन मस्क और पावेल ड्यूरोव की ये जोड़ी टेक की दुनिया में काफी कुछ बदल सकती है.

May 29, 2025 - 12:30
 0
टेलिग्राम और X की हुई ऐतिहासिक डील, अब इस प्लैटफॉर्म पर भी मिलेगा Grok चैटबॉट, जानें क्या-क्या बदल जाएगा

एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI और चैटिंग ऐप Telegram के बीच एक जबरदस्त पार्टनरशिप हो गई है. इस डील के बाद अब टेलिग्राम पर भी मस्क का मशहूर AI चैटबॉट Grok आने वाला है. टेलिग्राम के फाउंडर पावेल ड्यूरोव ने खुद इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि ये पार्टनरशिप एक साल के लिए हुई है और इसका फायदा सीधे टेलिग्राम के एक अरब से ज्यादा यूजर्स को मिलेगा.

क्या है डील की खास बातें?

इस डील के तहत Grok चैटबॉट को टेलिग्राम में सीधे इंटीग्रेट किया जाएगा, यानी अब टेलिग्राम पर चैट करते हुए भी यूजर्स स्मार्ट AI हेल्प ले पाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पार्टनरशिप से टेलिग्राम को 300 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिलेगी, जिसमें से कुछ हिस्सा शेयर के रूप में होगा. इतना ही नहीं, xAI की कमाई का 50% हिस्सा टेलिग्राम को मिलेगा, जो चैटबॉट के सब्सक्रिप्शन से होगा.

यूजर्स को कौन-कौन से नए फीचर मिलेंगे?

Grok के आने के साथ ही टेलिग्राम में कई नए और स्मार्ट AI फीचर्स शामिल किए जाएंगे। ये फीचर्स जून 2025 से सभी यूजर्स के लिए रोलआउट होने की उम्मीद है.

आइए जानें, क्या-क्या मिलने वाला है नया:

  • Smart Text Editing: अब आप अपने भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकेंगे, उसका टोन बदल पाएंगे या उसमें नई जानकारी जोड़ सकेंगे.
  • Chat Summaries: लंबी-चौड़ी बातचीत को एक झलक में समझने के लिए चैट का सार मिलेगा.
  • Document Summarization: कोई भी डॉक्यूमेंट भेजने से पहले या बाद में उसका छोटा और आसान निचोड़ जान सकेंगे.
  • Link Insights: किसी भी लिंक को ओपन किए बिना उसके अंदर क्या है, ये एक नजर में पता चल जाएगा.
  • Fact Check: खासतौर पर टेलीग्राम चैनलों के लिए ये फीचर आएगा, जिससे किसी भी जानकारी को आगे शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई जांची जा सकेगी.
  • Sticker और Avatar Creation: AI की मदद से आप खुद के लिए कस्टम स्टिकर और प्रोफाइल पिक बना सकेंगे.

सबके लिए फ्री होगा या सिर्फ प्रीमियम यूजर्स को मिलेगा?

फिलहाल ये साफ नहीं हुआ है कि ये सारे फीचर्स सभी यूजर्स के लिए मुफ्त होंगे या सिर्फ Telegram Premium मेंबर ही इनका फायदा उठा पाएंगे. उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में इस पर और जानकारी सामने आएगी.

Grok कहां मिलेगा?

Grok को टेलीग्राम ऐप में डायरेक्ट चैट टैब में पिन किया जाएगा, ताकि यूजर्स आसानी से इसे इस्तेमाल कर सकें. साथ ही, टेलिग्राम का सर्च बार भी AI चैटबॉट से जुड़ जाएगा, जिससे सवाल पूछना और जानकारी पाना और भी आसान हो जाएगा. इस डील से साफ है कि Telegram अब सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप नहीं रहेगा, बल्कि स्मार्ट AI की ताकत से लैस एक सुपर ऐप बनने की ओर बढ़ रहा है. एलन मस्क और पावेल ड्यूरोव की ये जोड़ी टेक की दुनिया में काफी कुछ बदल सकती है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow