टीवी डिबेट में कांग्रेस नेता ने वारिस पठान को बोला 'कठमुल्ला' तो भड़क गए ओवैसी के नेता, बोले- 'अब मुसलमान इनको...'
Congress Spokesperson on Waris Pathan: कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने टीवी डिबेट के दौरान असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता वारिस पठान को 'कठमुल्ला' कहकर बुलाया, जिसके बाद ओवैसी के नेता भड़क गए और उन्होंने कहा कि अब बिहार चुनाव में मुसलमान इन्हें बताएगा. वारिस पठान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अब मुसलमान इस तरह की टिप्पणियों का जवाब देगा. कांग्रेस का चेहरा आज पूरे देश के सामने उजागर हो गया, यही कठमुल्लाओं का वोट इन्हें जीतने के लिए चाहिए. देश में कहीं नहीं टिक पाएगी कांग्रेस: पठान AIMIM के प्रवक्ता ने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि इस देश का मुसलमान कांग्रेस के इस स्टेटमेंट को पूरे देश में वायरल करे. अब देखना है कि जब 'कठमुल्ला' जवाब देगा तो कांग्रेस कहां टिक पाएगी. डिबेट के दौरान कांग्रेस नेता ने किसी मुद्दे पर बहस के बीच वारिस पठान पर व्यक्तिगत टिप्पणी की. कांग्रेस प्रवक्ता अजय उपाध्याय की ओर से 'कठमुल्ला' शब्द का इस्तेमाल सुनते ही पठान ने कड़ा विरोध जताया और इसे अपमानजनक बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों को केवल वोट बैंक के रूप में देखती है, लेकिन जब बात सम्मान की आती है तो इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करती है. पठान ने यह भी कहा कि मुसलमान अब चुप नहीं रहेंगे और ऐसी टिप्पणियों का जवाब देंगे. ये भी पढ़ें:- 'बिना बताए गोवा छोड़ गई थी पत्नी', कर्नाटक की गुफा में 2 बच्चों के साथ मिली रूसी महिला के पति ने और क्या बताया?

Congress Spokesperson on Waris Pathan: कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने टीवी डिबेट के दौरान असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता वारिस पठान को 'कठमुल्ला' कहकर बुलाया, जिसके बाद ओवैसी के नेता भड़क गए और उन्होंने कहा कि अब बिहार चुनाव में मुसलमान इन्हें बताएगा.
वारिस पठान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अब मुसलमान इस तरह की टिप्पणियों का जवाब देगा. कांग्रेस का चेहरा आज पूरे देश के सामने उजागर हो गया, यही कठमुल्लाओं का वोट इन्हें जीतने के लिए चाहिए.
देश में कहीं नहीं टिक पाएगी कांग्रेस: पठान
AIMIM के प्रवक्ता ने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि इस देश का मुसलमान कांग्रेस के इस स्टेटमेंट को पूरे देश में वायरल करे. अब देखना है कि जब 'कठमुल्ला' जवाब देगा तो कांग्रेस कहां टिक पाएगी. डिबेट के दौरान कांग्रेस नेता ने किसी मुद्दे पर बहस के बीच वारिस पठान पर व्यक्तिगत टिप्पणी की.
कांग्रेस प्रवक्ता अजय उपाध्याय की ओर से 'कठमुल्ला' शब्द का इस्तेमाल सुनते ही पठान ने कड़ा विरोध जताया और इसे अपमानजनक बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों को केवल वोट बैंक के रूप में देखती है, लेकिन जब बात सम्मान की आती है तो इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करती है. पठान ने यह भी कहा कि मुसलमान अब चुप नहीं रहेंगे और ऐसी टिप्पणियों का जवाब देंगे.
ये भी पढ़ें:- 'बिना बताए गोवा छोड़ गई थी पत्नी', कर्नाटक की गुफा में 2 बच्चों के साथ मिली रूसी महिला के पति ने और क्या बताया?
What's Your Reaction?






