टीम इंडिया के लिए तारणहार बने गिल और राहुल, 311 की बढ़त घटकर रह गई सिर्फ 137; पढ़ें चौथे दिन क्या-क्या हुआ

मैनचेस्टर टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया अब भी 137 रनों से पीछे है. दूसरे दिन स्टंप्स तक केएल राहुल 87 रन और कप्तान शुभमन गिल 78 रन बनाकर खेल रहे हैं. चौथे दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर का 14वां शतक लगाकर इतिहास रचा. इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर 311 रनों की बढ़त हासिल की थी. टीम इंडिया के लिए सिर दर्द बने थे बेन स्टोक्स चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी पारी को 544/7 के स्कोर से आगे बढ़ाया. इस समय तक इंग्लैंड की कुल बढ़त 186 रनों की हो चुकी थी. दिन का खेल शुरू होने के कुछ देर बाद ही जसप्रीत बुमराह ने लियाम डॉसन को 26 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया, लेकिन कप्तान स्टोक्स किसी मजबूत दीवार की तरह क्रीज पर टिके हुए थे. नंबर-10 के बल्लेबाज ब्रायडन कार्स भारतीय टीम के लिए सिर दर्द बने, जिन्होंने 47 रन की पारी खेलते हुए स्टोक्स के साथ 95 रनों की साझेदारी की. स्टोक्स की पारी 141 के स्कोर पर समाप्त हुई और इंग्लैंड ने 669 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस पारी के दौरान बेन स्टोक्स ने कई रिकॉर्ड भी तोड़े. स्टोक्स अब बतौर कप्तान किसी एक ही टेस्ट मैच में शतक और 5 विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें और इंग्लैंड के पहले कप्तान बन गए हैं. स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर में 7,000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. राहुल-गिल ने खराब शुरुआत से उबारा इंग्लैंड पहली पारी में 311 रनों की बढ़त हासिल कर चुका था. जवाब में यशस्वी जायसवाल पहले ही ओवर में बिना खाता खोले चलते बने. पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर जायसवाल आउट हुए, उससे अगली ही गेंद पर साई सुदर्शन गोल्डन डक का शिकार बने. भारत ने शून्य पर ही दो अहम विकेट गंवा दिए थे. कप्तान शुभमन गिल नंबर-4 पर बैटिंग करते हैं, लेकिन दो शुरुआती झटकों के कारण उन्हें पहले ही ओवर में बैटिंग करने आना पड़ा. उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला और चौथे दिन स्टंप्स तक उनकी पार्टनरशिप 174 रनों की हो गई है. अगर टीम इंडिया बचे 137 रन नहीं बना पाती है तो उसे पारी की हार झेलनी पड़ेगी. यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah के लिए 'ब्लैक डे', देखना पड़ा टेस्ट करियर का सबसे खराब दिन; जानें ऐसा क्या हुआ

Jul 27, 2025 - 03:30
 0
टीम इंडिया के लिए तारणहार बने गिल और राहुल, 311 की बढ़त घटकर रह गई सिर्फ 137; पढ़ें चौथे दिन क्या-क्या हुआ

मैनचेस्टर टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया अब भी 137 रनों से पीछे है. दूसरे दिन स्टंप्स तक केएल राहुल 87 रन और कप्तान शुभमन गिल 78 रन बनाकर खेल रहे हैं. चौथे दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर का 14वां शतक लगाकर इतिहास रचा. इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर 311 रनों की बढ़त हासिल की थी.

टीम इंडिया के लिए सिर दर्द बने थे बेन स्टोक्स

चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी पारी को 544/7 के स्कोर से आगे बढ़ाया. इस समय तक इंग्लैंड की कुल बढ़त 186 रनों की हो चुकी थी. दिन का खेल शुरू होने के कुछ देर बाद ही जसप्रीत बुमराह ने लियाम डॉसन को 26 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया, लेकिन कप्तान स्टोक्स किसी मजबूत दीवार की तरह क्रीज पर टिके हुए थे. नंबर-10 के बल्लेबाज ब्रायडन कार्स भारतीय टीम के लिए सिर दर्द बने, जिन्होंने 47 रन की पारी खेलते हुए स्टोक्स के साथ 95 रनों की साझेदारी की. स्टोक्स की पारी 141 के स्कोर पर समाप्त हुई और इंग्लैंड ने 669 रनों का स्कोर खड़ा किया.

इस पारी के दौरान बेन स्टोक्स ने कई रिकॉर्ड भी तोड़े. स्टोक्स अब बतौर कप्तान किसी एक ही टेस्ट मैच में शतक और 5 विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें और इंग्लैंड के पहले कप्तान बन गए हैं. स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर में 7,000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है.

राहुल-गिल ने खराब शुरुआत से उबारा

इंग्लैंड पहली पारी में 311 रनों की बढ़त हासिल कर चुका था. जवाब में यशस्वी जायसवाल पहले ही ओवर में बिना खाता खोले चलते बने. पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर जायसवाल आउट हुए, उससे अगली ही गेंद पर साई सुदर्शन गोल्डन डक का शिकार बने. भारत ने शून्य पर ही दो अहम विकेट गंवा दिए थे.

कप्तान शुभमन गिल नंबर-4 पर बैटिंग करते हैं, लेकिन दो शुरुआती झटकों के कारण उन्हें पहले ही ओवर में बैटिंग करने आना पड़ा. उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला और चौथे दिन स्टंप्स तक उनकी पार्टनरशिप 174 रनों की हो गई है. अगर टीम इंडिया बचे 137 रन नहीं बना पाती है तो उसे पारी की हार झेलनी पड़ेगी.

यह भी पढ़ें:

Jasprit Bumrah के लिए 'ब्लैक डे', देखना पड़ा टेस्ट करियर का सबसे खराब दिन; जानें ऐसा क्या हुआ

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow