AUS vs SA 2nd T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 'बेबी ऐबी' का तूफान,  41 गेंद में ठोका टी-20 का सबसे तेज शतक, बनाए ये रिकॉर्ड

AUS vs SA 2nd T20:  मंगलवार को डार्विन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली और महज 41 गेंदों में शतक ठोककर इतिहास रच दिया. ‘बेबी एबी’ के नाम से मशहूर 22 साल के ब्रेविस ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया, बल्कि कई पुराने रिकॉर्ड भी तोड़ डाले. मार्टिन गप्टिल का रिकॉर्ड टूटा इससे पहले कंगारु टीम के खिलाफ सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल के नाम था, जिन्होंने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49 गेंदों में शतक ठोककर बनाया था, लेकिन ब्रेविस ने यह उपलब्धि 8 गेंद पहले हासिल कर ली है. दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरा सबसे तेज टी20 शतक ब्रेविस की 41 गेंदों की यह सेंचुरी दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज शतक है. उनसे पहले सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड डेविड मिलर के नाम था, जिन्होंने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों में शतक ठोका था. फाफ डू प्लेसी का रिकॉर्ड पीछे छोड़ा ब्रेविस ने 56 गेंदों में 125 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनकी की इस पारी ने दक्षिण अफ्रीका के एक और पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. फाफ डू प्लेसी ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रन बनाए थे, जो उस समय दक्षिण अफ्रीका का टी20 में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर था, लेकिन अब ब्रेविस के 125 रन ने यह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. पारी में बरसे 12 चौके और 8 छक्के ब्रेविस की 125 रनों  की पारी में जमकर चौके, छक्को की बारिश हुई. उनकी इस पारी में 12 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेजलवुड जैसे दिग्गज गेंदबाजों को खासतौर पर निशाना बनाया. मैक्सवेल के चौथे ओवर में- 5 गेंदों पर 23 रन (तीन छक्के) हेजलवुड के अगले ओवर में- 5 गेंदों पर 17 रन टीम को मिला ऐतिहासिक स्कोर ब्रेविस की इस शानदार पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट के नुकसान पर 218 रन का स्कोर खड़ा किया, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका अब तक का सबसे बड़ा टी20 स्कोर है. इससे पहले उनका बेस्ट स्कोर 218/7 था. शुरुआत में संकट, फिर पलटा खेल मैच की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 57 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन फिर मैदान पर आया ब्रेविस का तूफान, उन्होंने 25 गेंदों में अर्धशतक जड़कर टीम को मजबूत स्कोर दिया और फिर शतक पूरा कर ऐतिहासिक जीत की नींव रख दी. आईपीएल कनेक्शन ब्रेविस इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं और वहां भी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं. इस मैच में भी उन्होंने वही अंदाज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखाया है.

Aug 13, 2025 - 09:30
 0
AUS vs SA 2nd T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 'बेबी ऐबी' का तूफान,  41 गेंद में ठोका टी-20 का सबसे तेज शतक, बनाए ये रिकॉर्ड

AUS vs SA 2nd T20:  मंगलवार को डार्विन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली और महज 41 गेंदों में शतक ठोककर इतिहास रच दिया. ‘बेबी एबी’ के नाम से मशहूर 22 साल के ब्रेविस ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया, बल्कि कई पुराने रिकॉर्ड भी तोड़ डाले.

मार्टिन गप्टिल का रिकॉर्ड टूटा

इससे पहले कंगारु टीम के खिलाफ सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल के नाम था, जिन्होंने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49 गेंदों में शतक ठोककर बनाया था, लेकिन ब्रेविस ने यह उपलब्धि 8 गेंद पहले हासिल कर ली है.

दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरा सबसे तेज टी20 शतक

ब्रेविस की 41 गेंदों की यह सेंचुरी दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज शतक है. उनसे पहले सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड डेविड मिलर के नाम था, जिन्होंने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों में शतक ठोका था.

फाफ डू प्लेसी का रिकॉर्ड पीछे छोड़ा

ब्रेविस ने 56 गेंदों में 125 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनकी की इस पारी ने दक्षिण अफ्रीका के एक और पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. फाफ डू प्लेसी ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रन बनाए थे, जो उस समय दक्षिण अफ्रीका का टी20 में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर था, लेकिन अब ब्रेविस के 125 रन ने यह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

पारी में बरसे 12 चौके और 8 छक्के

ब्रेविस की 125 रनों  की पारी में जमकर चौके, छक्को की बारिश हुई. उनकी इस पारी में 12 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेजलवुड जैसे दिग्गज गेंदबाजों को खासतौर पर निशाना बनाया.

मैक्सवेल के चौथे ओवर में- 5 गेंदों पर 23 रन (तीन छक्के)

हेजलवुड के अगले ओवर में- 5 गेंदों पर 17 रन

टीम को मिला ऐतिहासिक स्कोर

ब्रेविस की इस शानदार पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट के नुकसान पर 218 रन का स्कोर खड़ा किया, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका अब तक का सबसे बड़ा टी20 स्कोर है. इससे पहले उनका बेस्ट स्कोर 218/7 था.

शुरुआत में संकट, फिर पलटा खेल

मैच की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 57 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन फिर मैदान पर आया ब्रेविस का तूफान, उन्होंने 25 गेंदों में अर्धशतक जड़कर टीम को मजबूत स्कोर दिया और फिर शतक पूरा कर ऐतिहासिक जीत की नींव रख दी.

आईपीएल कनेक्शन

ब्रेविस इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं और वहां भी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं. इस मैच में भी उन्होंने वही अंदाज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखाया है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow