जरूरी खबर: आज नहीं करा पाएंगे बैंक जाकर कोई काम, जानें किस राज्य के बैंकों की रहेगी छुट्टी

Tripura Bank Holiday: आज यानी सोमवार 26 मई 2025 को प्राइवेट और सरकारी सभी सेक्टर के बैंकों की छुट्टी रहेगी. ऐसे में अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं हो और बैंक पहुंचेंगे तो बिना काम वापस आना पड़ सकता है. यानी बैंक के कस्टमर्स आज अपना कोई भी काम नहीं करवा पाएंगे. हालांकि ये छुट्टी सिर्फ एक राज्य में लागू रहेगी और वो राज्य है- त्रिपुरा.  त्रिपुरा में बैंक बंद इसकी वजह है काजी नजरुल इस्लाम का हर साल 26 मई को मनाया जाने वाला जन्मदिन. नजरूल इस्लाम पश्चिम बंगाल के महान लेखक, संगीतकार व कवि और क्रांतिकारी रहे. इसलिए उन्हें विद्रोही कवि के नाम से जाना गया था. काजी नजरुल इस्लाम ने अपनी लेखनी के जरिए अंग्रेजी शासन, धार्मिक कट्टरता और सामाजिक न्याय के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई थी. उनके गीतों, लेखनी और कविताओं में समानता, स्वतंत्रता और मानवीय गरिमा की बड़ी झलक मिलती है. इसलिए नजरूल इस्लाम के सम्मान में त्रिपुरा की सरकार ने बैंक को बंद रखने का एलान किया है. इसके बाद 29 मई को भी शिमला में बैंकों की छुट्टी रहेगी. उसकी वजह है इस दिन महाराणा प्रताप की जयंती है. इस शनिवार खुला रहेगा बैंक वैसे त्रिपुरा में बैंकों की भले ही छुट्टी हो, लेकिन वहां पर डिजिटल सेवाएं जैसे यूपीआई, आईएमपीएस, मोबाइल बैंकिंग और नेट बैकिंग पूर्ववत की तरह काम करती रहेंगी. इसके अलावा, इस महीने के आखिरी शनिवार को इस बार बैंकों की छुट्टी नहीं रहेगी. उसकी वजह है कि ये पांचवां शनिवार है. इसलिए अगरतला और शिमला में इस हफ्ते दो दिन बैंक बंद रहने वाला है क्योंकि 1 जून को रविवार है.  आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक की छुट्टी रहती है, जबकि बाकी दोनों शनिवार को फुल डे काम होता है. इसके अलावा रविवार को भी बैंकों की छुट्टी रहती है.  ये भी पढ़ें: स्टॉक मार्केट में उछाल के बीच आईपीओ की बहार, एक लाख करोड़ से ज्यादा जुटाएंगे ये कंपनियां

May 26, 2025 - 11:30
 0
जरूरी खबर: आज नहीं करा पाएंगे बैंक जाकर कोई काम, जानें किस राज्य के बैंकों की रहेगी छुट्टी

Tripura Bank Holiday: आज यानी सोमवार 26 मई 2025 को प्राइवेट और सरकारी सभी सेक्टर के बैंकों की छुट्टी रहेगी. ऐसे में अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं हो और बैंक पहुंचेंगे तो बिना काम वापस आना पड़ सकता है. यानी बैंक के कस्टमर्स आज अपना कोई भी काम नहीं करवा पाएंगे. हालांकि ये छुट्टी सिर्फ एक राज्य में लागू रहेगी और वो राज्य है- त्रिपुरा. 

त्रिपुरा में बैंक बंद

इसकी वजह है काजी नजरुल इस्लाम का हर साल 26 मई को मनाया जाने वाला जन्मदिन. नजरूल इस्लाम पश्चिम बंगाल के महान लेखक, संगीतकार व कवि और क्रांतिकारी रहे. इसलिए उन्हें विद्रोही कवि के नाम से जाना गया था. काजी नजरुल इस्लाम ने अपनी लेखनी के जरिए अंग्रेजी शासन, धार्मिक कट्टरता और सामाजिक न्याय के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई थी.

उनके गीतों, लेखनी और कविताओं में समानता, स्वतंत्रता और मानवीय गरिमा की बड़ी झलक मिलती है. इसलिए नजरूल इस्लाम के सम्मान में त्रिपुरा की सरकार ने बैंक को बंद रखने का एलान किया है. इसके बाद 29 मई को भी शिमला में बैंकों की छुट्टी रहेगी. उसकी वजह है इस दिन महाराणा प्रताप की जयंती है.

इस शनिवार खुला रहेगा बैंक

वैसे त्रिपुरा में बैंकों की भले ही छुट्टी हो, लेकिन वहां पर डिजिटल सेवाएं जैसे यूपीआई, आईएमपीएस, मोबाइल बैंकिंग और नेट बैकिंग पूर्ववत की तरह काम करती रहेंगी. इसके अलावा, इस महीने के आखिरी शनिवार को इस बार बैंकों की छुट्टी नहीं रहेगी. उसकी वजह है कि ये पांचवां शनिवार है. इसलिए अगरतला और शिमला में इस हफ्ते दो दिन बैंक बंद रहने वाला है क्योंकि 1 जून को रविवार है. 

आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक की छुट्टी रहती है, जबकि बाकी दोनों शनिवार को फुल डे काम होता है. इसके अलावा रविवार को भी बैंकों की छुट्टी रहती है. 

ये भी पढ़ें: स्टॉक मार्केट में उछाल के बीच आईपीओ की बहार, एक लाख करोड़ से ज्यादा जुटाएंगे ये कंपनियां

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow