घोड़े का पेशाब पीने से क्या वाकई छूट जाती है शराब की लत? जान लीजिए क्या है सच
Horse Urine Cure Alcohol Addiction: सोशल मीडिया की दुनिया में एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है. घोड़े का पेशाब पीजिए और शराब की लत से छुटकारा पाइए. इस दावे के साथ कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग यह कहते दिखते हैं कि घोड़े का मूत्र पीने से सालों पुरानी शराब की लत भी छूट जाती है. कुछ लोग इसे आयुर्वेदिक चमत्कार बता रहे हैं, तो कुछ इसे अंधविश्वास का नाम दे रहे हैं. सवाल यह उठता है कि क्या इस दावे के पीछे कोई वैज्ञानिक आधार है या यह केवल एक भ्रम है, जो लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर सकता है? इस भ्रम को दूर करने के लिए एक इंटरव्यू में डॉक्टर ने बताया कि, घोड़े का पेशाब पीने से शराब की लत छूटने का कोई मेडिकल या साइंटिफिक प्रमाण नहीं है. उल्टा यह सेहत के लिए गंभीर रूप से हानिकारक हो सकता है. ये भी पढ़े- लड़कियों को जिम में टाइट कपड़े पहनने चाहिए या नहीं? ये गलती पड़ सकती है भारी इस अफवाह के पीछे क्या है मनोविज्ञान? जो लोग वर्षों से नशे की गिरफ्त में हैं, वे अक्सर किसी "झटपट इलाज" की तलाश में रहते हैं. ऐसे में जब कोई घरेलू या देसी उपाय वायरल होता है, तो लोग उम्मीद के सहारे बिना सोचे-समझे उसे आज़माते हैं. कई बार नशे से जुड़ी समस्याएं मानसिक स्वास्थ्य से भी जुड़ी होती हैं. केवल कोई एक चीज पी लेने से मानसिक और शारीरिक लत नहीं जाती, इसके लिए साइकोथेरैपी, काउंसलिंग, मेडिकल ट्रीटमेंट और फैमिली सपोर्ट की जरूरत होती है. घोड़े का मूत्र पीने से क्या हो सकते हैं साइड इफेक्ट्स? फूड प्वॉइजनिंग और इंफेक्शन का खतरा पेट दर्द, उल्टी, दस्त और डिहाइड्रेशन किडनी और लिवर पर गंभीर प्रभाव इम्यून सिस्टम कमजोर होना नशा एक गंभीर बीमारी है, जिसका इलाज केवल वैज्ञानिक पद्धति से ही संभव है. अफवाहों या इंटरनेट के अंधे भरोसे से दूर रहना चाहिए और विशेषज्ञों से परामर्श लेना ही सही रास्ता है. घोड़े का पेशाब पीना शराब की लत छुड़ाने का उपाय नहीं, बल्कि एक खतरनाक भ्रम है. अगर आप या आपके आसपास कोई इस लत से परेशान है, तो डॉक्टर से संपर्क करें, काउंसलिंग लें और संयम से इलाज कराएं. सेहत के साथ कोई भी प्रयोग करने से पहले सोचें, कहीं इलाज के चक्कर में आप और बीमार न हो जाएं. ये भी पढ़ें: फैटी लिवर... एक साइलेंट किलर, सिरोसिस से लेकर कैंसर तक का खतरा; जानें कब हो जाएं सतर्क Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Horse Urine Cure Alcohol Addiction: सोशल मीडिया की दुनिया में एक नया ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है. घोड़े का पेशाब पीजिए और शराब की लत से छुटकारा पाइए. इस दावे के साथ कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग यह कहते दिखते हैं कि घोड़े का मूत्र पीने से सालों पुरानी शराब की लत भी छूट जाती है. कुछ लोग इसे आयुर्वेदिक चमत्कार बता रहे हैं, तो कुछ इसे अंधविश्वास का नाम दे रहे हैं.
सवाल यह उठता है कि क्या इस दावे के पीछे कोई वैज्ञानिक आधार है या यह केवल एक भ्रम है, जो लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर सकता है? इस भ्रम को दूर करने के लिए एक इंटरव्यू में डॉक्टर ने बताया कि, घोड़े का पेशाब पीने से शराब की लत छूटने का कोई मेडिकल या साइंटिफिक प्रमाण नहीं है. उल्टा यह सेहत के लिए गंभीर रूप से हानिकारक हो सकता है.
ये भी पढ़े- लड़कियों को जिम में टाइट कपड़े पहनने चाहिए या नहीं? ये गलती पड़ सकती है भारी
इस अफवाह के पीछे क्या है मनोविज्ञान?
जो लोग वर्षों से नशे की गिरफ्त में हैं, वे अक्सर किसी "झटपट इलाज" की तलाश में रहते हैं. ऐसे में जब कोई घरेलू या देसी उपाय वायरल होता है, तो लोग उम्मीद के सहारे बिना सोचे-समझे उसे आज़माते हैं. कई बार नशे से जुड़ी समस्याएं मानसिक स्वास्थ्य से भी जुड़ी होती हैं. केवल कोई एक चीज पी लेने से मानसिक और शारीरिक लत नहीं जाती, इसके लिए साइकोथेरैपी, काउंसलिंग, मेडिकल ट्रीटमेंट और फैमिली सपोर्ट की जरूरत होती है.
घोड़े का मूत्र पीने से क्या हो सकते हैं साइड इफेक्ट्स?
फूड प्वॉइजनिंग और इंफेक्शन का खतरा
पेट दर्द, उल्टी, दस्त और डिहाइड्रेशन
किडनी और लिवर पर गंभीर प्रभाव
इम्यून सिस्टम कमजोर होना
नशा एक गंभीर बीमारी है, जिसका इलाज केवल वैज्ञानिक पद्धति से ही संभव है. अफवाहों या इंटरनेट के अंधे भरोसे से दूर रहना चाहिए और विशेषज्ञों से परामर्श लेना ही सही रास्ता है.
घोड़े का पेशाब पीना शराब की लत छुड़ाने का उपाय नहीं, बल्कि एक खतरनाक भ्रम है. अगर आप या आपके आसपास कोई इस लत से परेशान है, तो डॉक्टर से संपर्क करें, काउंसलिंग लें और संयम से इलाज कराएं. सेहत के साथ कोई भी प्रयोग करने से पहले सोचें, कहीं इलाज के चक्कर में आप और बीमार न हो जाएं.
ये भी पढ़ें: फैटी लिवर... एक साइलेंट किलर, सिरोसिस से लेकर कैंसर तक का खतरा; जानें कब हो जाएं सतर्क
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
What's Your Reaction?






