घर में चींटियों का आतंक मिनटों में करें कम, बस बरसात में आजमा लें ये नुस्खे
Home Remedies for Ants: बरसात का मौसम आते ही जहां ठंडी हवाएं और हरियाली मन को सुकून देती हैं, वहीं कुछ अनचाहे मेहमान भी घर में दस्तक देने लगते हैं. ये छोटे-छोटे जीव रसोई से लेकर बेडरूम तक अपने झुंड के साथ पहुंच जाती हैं और खाने-पीने की चीज़ों पर कब्जा जमा लेती हैं. खासतौर पर बरसात में नमी और सीलन के कारण चींटियां घर में तेजी से फैलने लगती हैं. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. हम आपके लिए लाए हैं ऐसे आसान और घरेलू नुस्खे, जिनसे मिनटों में चींटियों का आतंक कम किया जा सकता है. ये भी पढ़े- मौसम बदलते ही आपके घर में भी दिखने लगे हैं कॉकरोच, इन तरीकों से पा सकते हैं छुटकारा नींबू का जादू नींबू का खट्टा स्वाद और इसकी महक चींटियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती एक नींबू का रस निकालकर उसमें थोड़ा पानी मिलाएं इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर उन जगहों पर छिड़कें जहां चींटियां ज्यादा दिखाई देती हैं रोजाना दो बार इस्तेमाल से फर्क साफ नजर आएगा दालचीनी पाउडर दालचीनी की तेज सुगंध चींटियों को भगाने का बेहतरीन तरीका है दालचीनी पाउडर को चींटियों के रास्ते और कोनों में छिड़क दें चाहें तो दालचीनी तेल को पानी में मिलाकर भी स्प्रे कर सकते हैं नमक का आसान उपाय नमक सस्ता और हर घर में मौजूद चीज है, जो चींटियों को रोकने में मदद करता है एक गिलास गुनगुने पानी में दो चम्मच नमक डालकर घोल लें इस घोल को चींटियों के रास्तों पर छिड़कें कुछ ही मिनटों में असर दिखने लगेगा सिरका का असरदार नुस्खा सिरका न सिर्फ चींटियों को भगाता है, बल्कि उनके छोड़े गए गंध के निशानों को भी मिटा देता है सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं स्प्रे बोतल में भरकर दरारों, कोनों और किचन काउंटर पर छिड़कें पुदीना तेल पुदीना तेल की महक चींटियों को दूर रखती है पानी में 10 बूंद पुदीना तेल डालकर मिलाएं स्प्रे की मदद से घर के कोनों और दरवाजों पर लगाएं चींटियों से बचाव के लिए अतिरिक्त टिप्स खाने-पीने की चीज़ें हमेशा ढककर रखें किचन और घर को सूखा और साफ रखें दरारों और छेदों को सील करें ताकि चींटियों को घुसने का रास्ता न मिले बरसात में चींटियों से छुटकारा पाना मुश्किल लग सकता है, लेकिन ये घरेलू नुस्खे अपनाकर आप मिनटों में उनका आतंक कम कर सकते हैं. नींबू, दालचीनी, नमक, सिरका और पुदीना तेल जैसे प्राकृतिक उपाय न सिर्फ सुरक्षित हैं बल्कि लंबे समय तक असर भी दिखाते हैं. ये भी पढ़ें- गुलाबी नमक या सफेद नमक, सेहत के लिए कौन-सा ज्यादा फायदेमंद?

Home Remedies for Ants: बरसात का मौसम आते ही जहां ठंडी हवाएं और हरियाली मन को सुकून देती हैं, वहीं कुछ अनचाहे मेहमान भी घर में दस्तक देने लगते हैं. ये छोटे-छोटे जीव रसोई से लेकर बेडरूम तक अपने झुंड के साथ पहुंच जाती हैं और खाने-पीने की चीज़ों पर कब्जा जमा लेती हैं. खासतौर पर बरसात में नमी और सीलन के कारण चींटियां घर में तेजी से फैलने लगती हैं. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. हम आपके लिए लाए हैं ऐसे आसान और घरेलू नुस्खे, जिनसे मिनटों में चींटियों का आतंक कम किया जा सकता है.
ये भी पढ़े- मौसम बदलते ही आपके घर में भी दिखने लगे हैं कॉकरोच, इन तरीकों से पा सकते हैं छुटकारा
नींबू का जादू
- नींबू का खट्टा स्वाद और इसकी महक चींटियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती
- एक नींबू का रस निकालकर उसमें थोड़ा पानी मिलाएं
- इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर उन जगहों पर छिड़कें जहां चींटियां ज्यादा दिखाई देती हैं
- रोजाना दो बार इस्तेमाल से फर्क साफ नजर आएगा
दालचीनी पाउडर
- दालचीनी की तेज सुगंध चींटियों को भगाने का बेहतरीन तरीका है
- दालचीनी पाउडर को चींटियों के रास्ते और कोनों में छिड़क दें
- चाहें तो दालचीनी तेल को पानी में मिलाकर भी स्प्रे कर सकते हैं
नमक का आसान उपाय
- नमक सस्ता और हर घर में मौजूद चीज है, जो चींटियों को रोकने में मदद करता है
- एक गिलास गुनगुने पानी में दो चम्मच नमक डालकर घोल लें
- इस घोल को चींटियों के रास्तों पर छिड़कें
- कुछ ही मिनटों में असर दिखने लगेगा
सिरका का असरदार नुस्खा
- सिरका न सिर्फ चींटियों को भगाता है, बल्कि उनके छोड़े गए गंध के निशानों को भी मिटा देता है
- सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं
- स्प्रे बोतल में भरकर दरारों, कोनों और किचन काउंटर पर छिड़कें
पुदीना तेल
- पुदीना तेल की महक चींटियों को दूर रखती है
- पानी में 10 बूंद पुदीना तेल डालकर मिलाएं
- स्प्रे की मदद से घर के कोनों और दरवाजों पर लगाएं
- चींटियों से बचाव के लिए अतिरिक्त टिप्स
- खाने-पीने की चीज़ें हमेशा ढककर रखें
- किचन और घर को सूखा और साफ रखें
- दरारों और छेदों को सील करें ताकि चींटियों को घुसने का रास्ता न मिले
बरसात में चींटियों से छुटकारा पाना मुश्किल लग सकता है, लेकिन ये घरेलू नुस्खे अपनाकर आप मिनटों में उनका आतंक कम कर सकते हैं. नींबू, दालचीनी, नमक, सिरका और पुदीना तेल जैसे प्राकृतिक उपाय न सिर्फ सुरक्षित हैं बल्कि लंबे समय तक असर भी दिखाते हैं.
What's Your Reaction?






