गौतम गंभीर से हरभजन और इरफान पठान तक, जानें विराट कोहली के संन्यास पर क्या बोले भारतीय दिग्गज

Cricketers Reaction on Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने 36 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने अपने 14 साल के ऐतिहासिक टेस्ट करियर में खूब सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए. रेड बॉल क्रिकेट में कोहली ने 123 मैचों में 9,230 रन बनाते हुए 30 शतकीय पारी भी खेली थीं. विराट की रिटायरमेंट बेहद चौंकाने वाली है क्योंकि महज एक महीने बाद ही भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा (India Tour of England 2025) शुरू होने वाला है. यहां जानिए विराट की रिटायरमेंट पर कपिल देव से लेकर गौतम गंभीर और अन्य क्रिकेटरों ने क्या रिएक्शन दिया है? सबसे पहले बता दें कि विराट कोहली ने टेस्ट रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए क्या कहा. विराट ने लिखा कि टेस्ट क्रिकेट ने उन्हें जीवन के कई सिद्धांत सिखाए हैं, जो उन्हें जिंदगी भर याद रहेंगे. विराट ने कहा कि संन्यास का फैसला लेना आसान नहीं है, लेकिन उनके मुताबिक टेस्ट क्रिकेट से दूर जाने का यही सबसे सही समय है. विराट ने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस ऐतिहासिक सफर में उनका साथ दिया है. विराट कोहली की रिटायरमेंट पर किसने क्या कहा? सबसे चौंकाने वाला रिएक्शन हरभजन सिंह का रहा, जिन्होंने विराट का धन्यवाद नहीं किया बल्कि यह पूछा कि वो क्यों रिटायर हो गए? हरभजन का यह सवाल पूछना ही दर्शाता है कि वो अभी विराट को और कई साल खेलते हुए देखना चाहते थे. दूसरी ओर इरफान पठान ने कहा कि विराट ने टीम इंडिया को केवल मैच ही नहीं जिताए हैं बल्कि उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों का माइंडसेट बदला है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट में फिटनेस, आक्रामकता के नए मानक तय किए. टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर लिखा, "एक व्यक्ति जिसके अंदर शेर जैसा जुनून है. आपकी बहुत याद आएगी विराट." विराट के अच्छे दोस्त एबी डिविलियर्स ने भी उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भेजीं. सुरेश रैना ने कहा कि विराट को टेस्ट क्रिकेट से दूर जाते देख दुख हो रहा है, लेकिन उनकी विरासत हमेशा कायम रहेगी. A man with lion’s passion! Will miss u cheeks…. pic.twitter.com/uNGW7Y8Ak6 — Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 12, 2025 Why Retired ? @imVkohli — Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 12, 2025 Congratulations on a phenomenal Test career, Virat Kohli.As captain, you didn’t just win matches—you changed mindsets.You made fitness, aggression, and pride in whites the new standard.A true torchbearer of modern Indian Test cricket.#ThankYouVirat pic.twitter.com/rvFAulcMSQ — Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 12, 2025 Congrats to my biscotti @imVkohli on an epic Test career! Your determination & skill have always inspired me. True legend! ❤️???????? #ViratKohli???? pic.twitter.com/2DnNLRzSrI — AB de Villiers (@ABdeVilliers17) May 12, 2025 Your passion & leadership in Test cricket have inspired millions, brother! Love and respect bro @imVkohli Sad to see you step away, but your legacy will live on. ???? #Legend #thankyouvirat pic.twitter.com/6Ce9Z0wnPj — Suresh Raina???????? (@ImRaina) May 12, 2025 यह भी पढ़ें: विराट कोहली के संन्यास लेने से इस खिलाड़ी की किस्मत चमकी! अब टीम इंडिया में जगह होगी पक्की

May 12, 2025 - 15:30
 0
गौतम गंभीर से हरभजन और इरफान पठान तक, जानें विराट कोहली के संन्यास पर क्या बोले भारतीय दिग्गज

Cricketers Reaction on Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने 36 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने अपने 14 साल के ऐतिहासिक टेस्ट करियर में खूब सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए. रेड बॉल क्रिकेट में कोहली ने 123 मैचों में 9,230 रन बनाते हुए 30 शतकीय पारी भी खेली थीं. विराट की रिटायरमेंट बेहद चौंकाने वाली है क्योंकि महज एक महीने बाद ही भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा (India Tour of England 2025) शुरू होने वाला है. यहां जानिए विराट की रिटायरमेंट पर कपिल देव से लेकर गौतम गंभीर और अन्य क्रिकेटरों ने क्या रिएक्शन दिया है?

सबसे पहले बता दें कि विराट कोहली ने टेस्ट रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए क्या कहा. विराट ने लिखा कि टेस्ट क्रिकेट ने उन्हें जीवन के कई सिद्धांत सिखाए हैं, जो उन्हें जिंदगी भर याद रहेंगे. विराट ने कहा कि संन्यास का फैसला लेना आसान नहीं है, लेकिन उनके मुताबिक टेस्ट क्रिकेट से दूर जाने का यही सबसे सही समय है. विराट ने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस ऐतिहासिक सफर में उनका साथ दिया है.

विराट कोहली की रिटायरमेंट पर किसने क्या कहा?

सबसे चौंकाने वाला रिएक्शन हरभजन सिंह का रहा, जिन्होंने विराट का धन्यवाद नहीं किया बल्कि यह पूछा कि वो क्यों रिटायर हो गए? हरभजन का यह सवाल पूछना ही दर्शाता है कि वो अभी विराट को और कई साल खेलते हुए देखना चाहते थे. दूसरी ओर इरफान पठान ने कहा कि विराट ने टीम इंडिया को केवल मैच ही नहीं जिताए हैं बल्कि उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों का माइंडसेट बदला है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट में फिटनेस, आक्रामकता के नए मानक तय किए.

टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर लिखा, "एक व्यक्ति जिसके अंदर शेर जैसा जुनून है. आपकी बहुत याद आएगी विराट." विराट के अच्छे दोस्त एबी डिविलियर्स ने भी उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भेजीं. सुरेश रैना ने कहा कि विराट को टेस्ट क्रिकेट से दूर जाते देख दुख हो रहा है, लेकिन उनकी विरासत हमेशा कायम रहेगी.

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली के संन्यास लेने से इस खिलाड़ी की किस्मत चमकी! अब टीम इंडिया में जगह होगी पक्की

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow