गौतम गंभीर का विराट कोहली की टीम RCB पर फूटा गुस्सा! कह दी ऐसी बात सोच नहीं सकते
Gautam Gambhir Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विक्ट्री परेड में हुए हादसे पर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने दुख जताया है. उन्होंने विराट कोहली की आरसीबी पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ऐसे रोड शो करने की जरूरत क्या है. क्या कहा गंभीर ने गौतम गंभीर हमेशा से इस तरह के आयोजन के खिलाफ रहे हैं. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विक्ट्री परेड को लेकर कहा कि जान गंवाने वाले फैंस के परिवार के लिए पूरा भारत दुखी है. ऐसे रोड शो करने की जरूरत क्या है. गंभीर ने आगे कहा,'' टीम ने जीत दर्ज कर ली इसको लेकर जश्न मनाइए काफी है और अगर पुख्ता इंतजाम नहीं कर सकते तो ऐसे आयोजन को नहीं करना चाहिए.'' बेंगलुरु में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गौतम गंभीर ने कहा, "मैं कभी रोड शोज का समर्थक नहीं रहा हूं. मेरा तब भी यही मानना था जब मैं 2007 में भारत की टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा था. लोगों की जान ऐसी चीजों से बहुत ज्यादा महत्व रखती है. मैं आगे भी ऐसा ही कहना जारी रखूंगा." बता दें कि आरसीबी के विक्ट्री परेड के दौरान हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. दरअसल आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को खेला गया था, इसमें आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर अपनी पहली ट्रॉफी जीती. टीम अगले दिन दोपहर में 1 बजे के करीब ट्रॉफी लेकर बेंगलुरु पहुंच गई. प्लेयर्स ओपन बस में सफर करने वाले थे, लेकिन फिर खबर आई कि भारी भीड़ होने के कारण पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी. फिर भी जहां-जहां से टीम की बस गुजरी, वहां बड़ी संख्या में लोग खड़े नजर आए. अनुष्का शर्मा ने भी इसके कई वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे. विराट कोहली ट्रॉफी पकड़े बस में आगे बैठे हुए थे. 5 बजे के करीब आरसीबी टीम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहुंच गई, जहां जीत का जश्न मनाया जा रहा था. यहां भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जिसे नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त बंदोबस्त नहीं थे. इस दौरान यहां भगदड़ मच गई और 6 बजे के करीब तो कई लोगों के मरने की खबर भी आ गई. इसके बाद भी कई समय तक स्टेडियम के अंदर जीत का जश्न मनाया गया. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Gautam Gambhir Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विक्ट्री परेड में हुए हादसे पर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने दुख जताया है. उन्होंने विराट कोहली की आरसीबी पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ऐसे रोड शो करने की जरूरत क्या है.
क्या कहा गंभीर ने
गौतम गंभीर हमेशा से इस तरह के आयोजन के खिलाफ रहे हैं. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विक्ट्री परेड को लेकर कहा कि जान गंवाने वाले फैंस के परिवार के लिए पूरा भारत दुखी है. ऐसे रोड शो करने की जरूरत क्या है.
गंभीर ने आगे कहा,'' टीम ने जीत दर्ज कर ली इसको लेकर जश्न मनाइए काफी है और अगर पुख्ता इंतजाम नहीं कर सकते तो ऐसे आयोजन को नहीं करना चाहिए.''
बेंगलुरु में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गौतम गंभीर ने कहा, "मैं कभी रोड शोज का समर्थक नहीं रहा हूं. मेरा तब भी यही मानना था जब मैं 2007 में भारत की टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा था. लोगों की जान ऐसी चीजों से बहुत ज्यादा महत्व रखती है. मैं आगे भी ऐसा ही कहना जारी रखूंगा."
बता दें कि आरसीबी के विक्ट्री परेड के दौरान हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. दरअसल आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को खेला गया था, इसमें आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर अपनी पहली ट्रॉफी जीती. टीम अगले दिन दोपहर में 1 बजे के करीब ट्रॉफी लेकर बेंगलुरु पहुंच गई. प्लेयर्स ओपन बस में सफर करने वाले थे, लेकिन फिर खबर आई कि भारी भीड़ होने के कारण पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी. फिर भी जहां-जहां से टीम की बस गुजरी, वहां बड़ी संख्या में लोग खड़े नजर आए. अनुष्का शर्मा ने भी इसके कई वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे. विराट कोहली ट्रॉफी पकड़े बस में आगे बैठे हुए थे.
5 बजे के करीब आरसीबी टीम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहुंच गई, जहां जीत का जश्न मनाया जा रहा था. यहां भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जिसे नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त बंदोबस्त नहीं थे. इस दौरान यहां भगदड़ मच गई और 6 बजे के करीब तो कई लोगों के मरने की खबर भी आ गई. इसके बाद भी कई समय तक स्टेडियम के अंदर जीत का जश्न मनाया गया.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
What's Your Reaction?






