गोली लगने के कितनी देर बाद हो जाती है इंसान की मौत, जान लीजिए जवाब
Survival After Being Shot: सिनेमा हो या खबरें, जब भी गोली चलने का जिक्र होता है, तो हमारे दिमाग में तेज आवाज, खून और अचानक हुई मौत की तस्वीरें उभर आती हैं. फिल्मों में तो अक्सर गोली लगते ही इंसान जमीन पर गिरकर तुरंत दम तोड़ देता है, लेकिन हकीकत इससे थोड़ी अलग होती है. असल जीवन में गोली लगना एक गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है और मौत का समय इस बात पर निर्भर करता है कि गोली शरीर के किस हिस्से में लगी, कितनी गहराई तक गई, कितनी ब्लीडिंग हुई और पीड़ित को कितनी जल्दी मेडिकल सहायता मिली. डॉ. राजेश मिश्रा बताते हैं कि, हर गोली जानलेवा नहीं होती, लेकिन सही समय पर इलाज न मिलने पर मामूली घाव भी जान ले सकता है. कुछ मामलों में मौत कुछ ही मिनटों में हो जाती है, जबकि कुछ लोग घंटों तक जीवित रह सकते हैं. ये भी पढ़े- फैटी लिवर है या फिर नहीं, घर पर ही ऐसे पता लगा सकते हैं आप गोली लगने के बाद मौत का समय किन बातों पर निर्भर करता है? शरीर के कौनसे अंग में गोली लगी है सिर, हृदय या गर्दन में गोली लगना सबसे खतरनाक माना जाता है. यहां चोट लगते ही इंसान कुछ ही मिनटों या सेकंड में दम तोड़ सकता है. छाती या पेट में गोली लगने पर आंतरिक अंगों को नुकसान पहुंचता है और खून बहने से मौत हो सकती है, लेकिन अगर समय पर इलाज मिल जाए तो बचाव संभव है. हाथ या पैर में गोली लगने पर तुरंत मौत की संभावना बहुत कम होती है. ब्लीडिंग की मात्रा का निर्भर करता है यदि गोली से कोई बड़ी नस पर लगी है तो शरीर से बहुत तेजी से खून बहता है और मौत 5 मिनट में हो सकती है. लेकिन ब्लीडिंग कंट्रोल में हो, तो व्यक्ति कई घंटों तक भी जीवित रह सकता है. मेडिकल सहायता कितनी जल्दी मिली गोली लगने के तुरंत बाद खून रोकने की प्रक्रिया और हॉस्पिटल में ट्रॉमा केयर मिलने से कई जानें बचाई जा सकती हैं. गोली की ताकत और दूरी नजदीक से चली गोली का प्रभाव ज्यादा घातक होता है. जबकि दूर से लगी गोली शरीर को छेद सकती है, पर उतनी गहराई तक असर नहीं कर सकती. गोली लगने के बाद इंसान की मौत का समय निश्चित नहीं होता, यह पूरी तरह से परिस्थितियों पर निर्भर करता है. फिल्मों में दिखाई जाने वाली तात्कालिक मृत्यु अक्सर सही नहीं होती. वास्तविकता में सही समय पर इलाज और सतर्कता से कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं. ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में बुखार आने पर कौन सी दवा लेनी चाहिए? जान लीजिए जवाब Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Survival After Being Shot: सिनेमा हो या खबरें, जब भी गोली चलने का जिक्र होता है, तो हमारे दिमाग में तेज आवाज, खून और अचानक हुई मौत की तस्वीरें उभर आती हैं. फिल्मों में तो अक्सर गोली लगते ही इंसान जमीन पर गिरकर तुरंत दम तोड़ देता है, लेकिन हकीकत इससे थोड़ी अलग होती है. असल जीवन में गोली लगना एक गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है और मौत का समय इस बात पर निर्भर करता है कि गोली शरीर के किस हिस्से में लगी, कितनी गहराई तक गई, कितनी ब्लीडिंग हुई और पीड़ित को कितनी जल्दी मेडिकल सहायता मिली.
डॉ. राजेश मिश्रा बताते हैं कि, हर गोली जानलेवा नहीं होती, लेकिन सही समय पर इलाज न मिलने पर मामूली घाव भी जान ले सकता है. कुछ मामलों में मौत कुछ ही मिनटों में हो जाती है, जबकि कुछ लोग घंटों तक जीवित रह सकते हैं.
ये भी पढ़े- फैटी लिवर है या फिर नहीं, घर पर ही ऐसे पता लगा सकते हैं आप
गोली लगने के बाद मौत का समय किन बातों पर निर्भर करता है?
शरीर के कौनसे अंग में गोली लगी है
- सिर, हृदय या गर्दन में गोली लगना सबसे खतरनाक माना जाता है. यहां चोट लगते ही इंसान कुछ ही मिनटों या सेकंड में दम तोड़ सकता है.
- छाती या पेट में गोली लगने पर आंतरिक अंगों को नुकसान पहुंचता है और खून बहने से मौत हो सकती है, लेकिन अगर समय पर इलाज मिल जाए तो बचाव संभव है.
- हाथ या पैर में गोली लगने पर तुरंत मौत की संभावना बहुत कम होती है.
ब्लीडिंग की मात्रा का निर्भर करता है
यदि गोली से कोई बड़ी नस पर लगी है तो शरीर से बहुत तेजी से खून बहता है और मौत 5 मिनट में हो सकती है. लेकिन ब्लीडिंग कंट्रोल में हो, तो व्यक्ति कई घंटों तक भी जीवित रह सकता है.
मेडिकल सहायता कितनी जल्दी मिली
गोली लगने के तुरंत बाद खून रोकने की प्रक्रिया और हॉस्पिटल में ट्रॉमा केयर मिलने से कई जानें बचाई जा सकती हैं.
गोली की ताकत और दूरी
नजदीक से चली गोली का प्रभाव ज्यादा घातक होता है. जबकि दूर से लगी गोली शरीर को छेद सकती है, पर उतनी गहराई तक असर नहीं कर सकती.
गोली लगने के बाद इंसान की मौत का समय निश्चित नहीं होता, यह पूरी तरह से परिस्थितियों पर निर्भर करता है. फिल्मों में दिखाई जाने वाली तात्कालिक मृत्यु अक्सर सही नहीं होती. वास्तविकता में सही समय पर इलाज और सतर्कता से कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं.
ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में बुखार आने पर कौन सी दवा लेनी चाहिए? जान लीजिए जवाब
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
What's Your Reaction?






