गलत हुआ तो घर से अभी पुलिस उठाकर ले जाएगी, तुरंत ऐसे पता करें आपके नाम पर कितनी सिम हैं एक्टिव

साइबर अपराधों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए दूरसंचार विभाग ने नया सिम कार्ड खरीदने के नियम कड़े कर दिए हैं. अब सिम कार्ड खरीदने के लिए आधार कार्ड की जरूरत है और हर आधार कार्ड पर अब सीमित संख्या में ही सिम कार्ड खरीदे जा सकते हैं. साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों और दूसरी किसी भी परेशानी से बचने के लिए यह यूजर के लिए यह जानना जरूरी है कि उसके नाम पर कितने सिम कार्ड रजिस्टर्ड है. इसे आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से चेक कर सकते हैं. इसकी प्रक्रिया बेहद सरल है.  संचार साथी पोर्टल करेगा मदद सरकार की तरफ से इस काम के लिए संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया गया था. इस पर कोई भी व्यक्ति यह पता कर सकता है कि उसके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड रजिस्टर्ड है. इसके अलावा इस पोर्टल के जरिए अपने गुम हुए स्मार्टफोन को भी ट्रैक करने समेत कई सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है. इस खबर में जानते हैं कि कैसे अपने आधार कार्ड पर इश्यू हुए सिम कार्ड का पता लगाया जा सकता है.  इस प्रोसेस से लगाएं पता सबसे पहले संचार साथी की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.sancharsaathi.gov.in/) पर जाएं. यहां सिटिजन सेंट्रिक सर्विस ऑप्शन पर जाएं और नो मोबाइल कनेक्शन इन योर नेम ऑप्शन पर टैप करें. इसके बाद नया पेज ओपन होगा. यहां अपना मोबाइल नंबर डालें और कैप्चा को वैलिडेट करें. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इसकी मदद से लॉग-इन करते ही एक पेज पर आपके आधार कार्ड पर इश्यू हुए सिम कार्ड की लिस्ट निकलकर सामने आ जाएगी.  अनऑथोराइज्ड नंबर को कैसे करें ब्लॉक इस लिस्ट में आपके आधार कार्ड पर इश्यू सिम कार्ड की सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी. इसमें अगर आपको कोई ऐसा नंबर दिखे, जो आपने रजिस्टर नहीं करवाया है तो उसे ब्लॉक भी किया जा सकता है. इसके लिए उस नंबर के सामने आ रहे 'नोट माई नंबर' ऑप्शन पर क्लिक कर इसे रिपोर्ट और ब्लॉक किया जा सकता है. इस तरह आप कुछ ही आसान स्टेप्स से अपने नाम पर रजिस्टर्ड सिम कार्ड का पता लगा सकते हैं. 

Aug 18, 2025 - 10:30
 0
गलत हुआ तो घर से अभी पुलिस उठाकर ले जाएगी, तुरंत ऐसे पता करें आपके नाम पर कितनी सिम हैं एक्टिव

साइबर अपराधों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए दूरसंचार विभाग ने नया सिम कार्ड खरीदने के नियम कड़े कर दिए हैं. अब सिम कार्ड खरीदने के लिए आधार कार्ड की जरूरत है और हर आधार कार्ड पर अब सीमित संख्या में ही सिम कार्ड खरीदे जा सकते हैं. साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों और दूसरी किसी भी परेशानी से बचने के लिए यह यूजर के लिए यह जानना जरूरी है कि उसके नाम पर कितने सिम कार्ड रजिस्टर्ड है. इसे आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से चेक कर सकते हैं. इसकी प्रक्रिया बेहद सरल है. 

संचार साथी पोर्टल करेगा मदद

सरकार की तरफ से इस काम के लिए संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया गया था. इस पर कोई भी व्यक्ति यह पता कर सकता है कि उसके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड रजिस्टर्ड है. इसके अलावा इस पोर्टल के जरिए अपने गुम हुए स्मार्टफोन को भी ट्रैक करने समेत कई सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है. इस खबर में जानते हैं कि कैसे अपने आधार कार्ड पर इश्यू हुए सिम कार्ड का पता लगाया जा सकता है. 

इस प्रोसेस से लगाएं पता

सबसे पहले संचार साथी की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.sancharsaathi.gov.in/) पर जाएं. यहां सिटिजन सेंट्रिक सर्विस ऑप्शन पर जाएं और नो मोबाइल कनेक्शन इन योर नेम ऑप्शन पर टैप करें. इसके बाद नया पेज ओपन होगा. यहां अपना मोबाइल नंबर डालें और कैप्चा को वैलिडेट करें. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इसकी मदद से लॉग-इन करते ही एक पेज पर आपके आधार कार्ड पर इश्यू हुए सिम कार्ड की लिस्ट निकलकर सामने आ जाएगी. 

अनऑथोराइज्ड नंबर को कैसे करें ब्लॉक

इस लिस्ट में आपके आधार कार्ड पर इश्यू सिम कार्ड की सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी. इसमें अगर आपको कोई ऐसा नंबर दिखे, जो आपने रजिस्टर नहीं करवाया है तो उसे ब्लॉक भी किया जा सकता है. इसके लिए उस नंबर के सामने आ रहे 'नोट माई नंबर' ऑप्शन पर क्लिक कर इसे रिपोर्ट और ब्लॉक किया जा सकता है. इस तरह आप कुछ ही आसान स्टेप्स से अपने नाम पर रजिस्टर्ड सिम कार्ड का पता लगा सकते हैं. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow