क्या करुण नायर ले रहे हैं संन्यास? रिटायरमेंट रूमर्स पर खुद किया बड़ा खुलासा; जानें क्या कहा
करुण नायर ने टीम इंडिया में वापसी के लिए लगभग 8 साल इंतजार किया, और असल में जब उनकी वापसी हुई तो हर एक मौका उनके हाथ से फिसलता रहा. वो इंग्लैंड टूर पर 8 पारियों में सिर्फ 205 रन बना पाए. तीन टेस्ट मैचों के बाद भारत सीरीज में 1-2 से पिछड़ रहा था, और मैनचेस्टर टेस्ट से करुण नायर को ड्रॉप कर दिया गया था. इसी मैच के दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें करुण नायर दुख से भरे बैठे हैं, वहीं केएल राहुल उनके कंधे पर हाथ रखकर उनका मनोबल बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. उसके बाद नायर के संन्यास का टॉपिक ट्रेंड करने लगा, लेकिन अब खुद भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने अपनी रिटायरमेंट और केएल राहुल के साथ वायरल वीडियो पर बड़ा बयान जारी किया है. इनसाइड स्पोर्ट से बातचीत के दौरान करुण नायर से सवाल पूछा गया कि केएल राहुल के साथ वायरल वीडियो पर लोगों ने बहुत कुछ कहा. यहां तक कि लोगों ने दावे करने शुरू कर दिए कि नायर अब रिटायर हो जाएंगे. क्या है सच्चाई? इनसाइड स्पोर्ट से बात करते हुए करुण नायर ने कहा, "मेरा मानना है कि उस वीडियो को AI से बनाया गया था. यह असली वीडियो नहीं है. हां, हम बालकनी में बैठे हुए थे, लेकिन वीडियो में जो सब दिखाया गया वह सच नहीं है." करुण नायर ने बताया कि वो केएल राहुल को पिछले 12 सालों से जानते हैं और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ भी उनकी अच्छी दोस्ती है. कठिन समय में कृष्णा और राहुल ने हमेशा उनकी मदद की. इंग्लैंड टूर पर करुण नायर को 6 पारियों में नंबर-3 पर बैटिंग का मौका मिला, लेकिन वो हर बार फ्लॉप रहे. इसके अलावा उन्हें नंबर-5 और छठे क्रम पर भी आजमाया गया. पूरे दौरे पर उन्होंने 8 पारियों में 205 रन बनाए, जिनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 57 रन रहा. I still remember Karun Nair's tears a few days ago. I felt very bad to see him in this condition. When no one stood with him, KL was with him. He did not leave his friend alone in this difficult time, and today Karun has once again proved his ability. I am very happy for him.❤️ pic.twitter.com/cv9UTMgp9g — KLR (@KLRNation1) July 31, 2025 यह भी पढ़ें: सांसद पप्पू यादव के बेटे ने दिल्ली प्रीमियर लीग में मचाया तहलका, बड़े कारनामे से दुनिया हैरान

करुण नायर ने टीम इंडिया में वापसी के लिए लगभग 8 साल इंतजार किया, और असल में जब उनकी वापसी हुई तो हर एक मौका उनके हाथ से फिसलता रहा. वो इंग्लैंड टूर पर 8 पारियों में सिर्फ 205 रन बना पाए. तीन टेस्ट मैचों के बाद भारत सीरीज में 1-2 से पिछड़ रहा था, और मैनचेस्टर टेस्ट से करुण नायर को ड्रॉप कर दिया गया था. इसी मैच के दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें करुण नायर दुख से भरे बैठे हैं, वहीं केएल राहुल उनके कंधे पर हाथ रखकर उनका मनोबल बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. उसके बाद नायर के संन्यास का टॉपिक ट्रेंड करने लगा, लेकिन अब खुद भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने अपनी रिटायरमेंट और केएल राहुल के साथ वायरल वीडियो पर बड़ा बयान जारी किया है.
इनसाइड स्पोर्ट से बातचीत के दौरान करुण नायर से सवाल पूछा गया कि केएल राहुल के साथ वायरल वीडियो पर लोगों ने बहुत कुछ कहा. यहां तक कि लोगों ने दावे करने शुरू कर दिए कि नायर अब रिटायर हो जाएंगे.
क्या है सच्चाई?
इनसाइड स्पोर्ट से बात करते हुए करुण नायर ने कहा, "मेरा मानना है कि उस वीडियो को AI से बनाया गया था. यह असली वीडियो नहीं है. हां, हम बालकनी में बैठे हुए थे, लेकिन वीडियो में जो सब दिखाया गया वह सच नहीं है." करुण नायर ने बताया कि वो केएल राहुल को पिछले 12 सालों से जानते हैं और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ भी उनकी अच्छी दोस्ती है. कठिन समय में कृष्णा और राहुल ने हमेशा उनकी मदद की.
इंग्लैंड टूर पर करुण नायर को 6 पारियों में नंबर-3 पर बैटिंग का मौका मिला, लेकिन वो हर बार फ्लॉप रहे. इसके अलावा उन्हें नंबर-5 और छठे क्रम पर भी आजमाया गया. पूरे दौरे पर उन्होंने 8 पारियों में 205 रन बनाए, जिनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 57 रन रहा.
I still remember Karun Nair's tears a few days ago. I felt very bad to see him in this condition. When no one stood with him, KL was with him. He did not leave his friend alone in this difficult time, and today Karun has once again proved his ability. I am very happy for him.❤️ pic.twitter.com/cv9UTMgp9g — KLR (@KLRNation1) July 31, 2025
यह भी पढ़ें:
सांसद पप्पू यादव के बेटे ने दिल्ली प्रीमियर लीग में मचाया तहलका, बड़े कारनामे से दुनिया हैरान
What's Your Reaction?






