कौन लेगा 'Dream11' की जगह, एशिया कप में कैसी होगी टीम इंडिया की जर्सी? हुआ बहुत बड़ा खुलासा

टीम इंडिया को एशिया कप से पहले जर्सी स्पॉन्सर की जरुरत है. क्योंकि हाल ही में फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी ‘Dream11’ ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ अपना करार खत्म कर दिया है. दरअसल, देश में नए ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल 2025 के लागू होने के बाद रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लग गया है. इसके चलते ‘Dream11’ को पीछे हटना पड़ा. अब बड़ा सवाल यह है कि आने वाले एशिया कप से पहले टीम इंडिया की जर्सी पर नया स्पॉन्सर कौन होगा? ड्रीम-11 के साथ बीसीसीआई की थी करोड़ों की डील Dream11 ने 2023 से 2026 तक बीसीसीआई के साथ ₹358 करोड़ का करार किया था, जबकि IPL और टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप को मिला दिया जाए तो, Dream11 और My11Circle ने लगभग 1000 करोड़ का योगदान दिया है. लेकिन अब ऑनलाइन गेमिंग बिल आने की वजह से बीसीसीआई ने इनके साथ अपना करार खत्म कर दिया है. बीसीसीआई अब Dream11 के रिप्लेसमेंट को ढूंढने में लग गई है. क्या भारत को मिला कोई स्पॉन्सर? इंडिया टुडे के मुताबिक 28 अगस्त को BCCI की एपेक्स काउंसिल की आपात बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की. बैठक में संभावित नए स्पॉन्सर्स पर चर्चा की गई, लेकिन यह तय हुआ कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले इतना समय नहीं है कि किसी के साथ डील फाइनल की जाए. इन दो कंपनियों ने स्पॉन्सरशिप के लिए दिखाई रुचि जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी ‘Toyota’ और एक फिनटेक स्टार्ट-अप ने भारतीय टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप में रुचि तो दिखाई है, लेकिन अभी तक आधिकारिक प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. BCCI भी इस मामले को बड़े नजरिए से देख रहा है. एशिया कप के लिए जल्दबाजी में कोई छोटा डील करने के बजाय, बोर्ड चाहता है कि लॉन्ग टर्म डील किया जाए, जो 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के साथ बना रहे. ऐसी दिखेगी टीम इंडिया की जर्सी फिलहाल, रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा लग रहा है कि एशिया कप के दौरान भारतीय टीम बिना किसी स्पॉन्सर लोगो वाली जर्सी में मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया की जर्सी पर सिर्फ देश का ही नाम लिखा हुआ दिख सकता है. बता दें कि टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा. यह भी पढ़ें- हरभजन ने क्यों मारा था श्रीसंत | हरभजन ने क्यों मारा था श्रीसंत

Aug 29, 2025 - 18:30
 0
कौन लेगा 'Dream11' की जगह, एशिया कप में कैसी होगी टीम इंडिया की जर्सी? हुआ बहुत बड़ा खुलासा

टीम इंडिया को एशिया कप से पहले जर्सी स्पॉन्सर की जरुरत है. क्योंकि हाल ही में फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी ‘Dream11’ ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ अपना करार खत्म कर दिया है. दरअसल, देश में नए ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल 2025 के लागू होने के बाद रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लग गया है. इसके चलते ‘Dream11’ को पीछे हटना पड़ा. अब बड़ा सवाल यह है कि आने वाले एशिया कप से पहले टीम इंडिया की जर्सी पर नया स्पॉन्सर कौन होगा?

ड्रीम-11 के साथ बीसीसीआई की थी करोड़ों की डील

Dream11 ने 2023 से 2026 तक बीसीसीआई के साथ ₹358 करोड़ का करार किया था, जबकि IPL और टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप को मिला दिया जाए तो, Dream11 और My11Circle ने लगभग 1000 करोड़ का योगदान दिया है. लेकिन अब ऑनलाइन गेमिंग बिल आने की वजह से बीसीसीआई ने इनके साथ अपना करार खत्म कर दिया है. बीसीसीआई अब Dream11 के रिप्लेसमेंट को ढूंढने में लग गई है.

क्या भारत को मिला कोई स्पॉन्सर?

इंडिया टुडे के मुताबिक 28 अगस्त को BCCI की एपेक्स काउंसिल की आपात बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की. बैठक में संभावित नए स्पॉन्सर्स पर चर्चा की गई, लेकिन यह तय हुआ कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले इतना समय नहीं है कि किसी के साथ डील फाइनल की जाए.

इन दो कंपनियों ने स्पॉन्सरशिप के लिए दिखाई रुचि

जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी ‘Toyotaऔर एक फिनटेक स्टार्ट-अप ने भारतीय टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप में रुचि तो दिखाई है, लेकिन अभी तक आधिकारिक प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.

BCCI भी इस मामले को बड़े नजरिए से देख रहा है. एशिया कप के लिए जल्दबाजी में कोई छोटा डील करने के बजाय, बोर्ड चाहता है कि लॉन्ग टर्म डील किया जाए, जो 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के साथ बना रहे.

ऐसी दिखेगी टीम इंडिया की जर्सी

फिलहाल, रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा लग रहा है कि एशिया कप के दौरान भारतीय टीम बिना किसी स्पॉन्सर लोगो वाली जर्सी में मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया की जर्सी पर सिर्फ देश का ही नाम लिखा हुआ दिख सकता है. बता दें कि टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- हरभजन ने क्यों मारा था श्रीसंत | हरभजन ने क्यों मारा था श्रीसंत

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow