'हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने...', एशिया कप में IND vs PAK मैच पर भड़के हरभजन सिंह

क्रिकेट एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच होना है. इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि 'खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, हम उनको (पाकिस्तान) इतना महत्त्व क्यों देते हैं?' टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए हरभजन ने कहा कि हम एक क्रिकेट मैच छोड़ सकते हैं और ये कोई बड़ी बात नहीं है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में हरभजन सिंह ने कहा, "उन्हें समझने की जरुरत है कि उनके लिए क्या जरुरी है और क्या नहीं. मेरे लिए, हमारे देश का वो जवान जो सरहद पर खड़ा है, उनका परिवार जो कई बार उनको नहीं देख पाते हैं, उनकी शहदात हो जाती है, वो घर वापस नहीं लौट पाते हैं. वह इतना बड़ा बलिदान देते हैं हम सबके लिए. तो ये तो बहुत छोटी सी बात है, हम एक क्रिकेट मैच नहीं छोड़ सकते." एशिया कप में IND vs PAK मैच को लेकर क्या बोले हरभजन सिंह हरभजन सिंह ने आगे कहा, "हमारी सरकार का भी यही रुख है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. ऐसा नहीं हो सकता कि सीमा पर लड़ाई, दोनों देशों के बीच तनाव हो और हम उनके साथ क्रिकेट मैच खेलने जाएं. जब तक ये बड़े मुद्दे सुलझ नहीं जाते हैं, क्रिकेट बहुत छोटी सी बात है. देश हमेशा पहले आता है. हमारी पहचान देश से हैं, चाहे प्लेयर्स हों, अभिनेता हों या कोई और. देश पहले आता है और हमारा जो इस देश के प्रति कर्तव्य हैं, उन्हें पूरा करना होगा. क्रिकेट मैच न खेलना बहुत मामूली सी बात है." हरभजन ने आगे कहा, "सरहद पर हमारे भाई खड़े हैं, जो हमारी रक्षा कर रहे हैं, हमारे देश की रक्षा कर रहे हैं. उनके हौसले देखो, वो कितना बड़ा दिल लेके वहां पर खड़े हुए हैं. और उनके परिवार पर क्या बीतती जब वो घर वापस नहीं आते. और हम क्रिकेट खेलने चले जाते हैं." एशिया कप 2025 में 3 बार हो सकता है IND vs PAK मैच भारत और पाकिस्तान एशिया कप के एक ही ग्रुप (ग्रुप ए) में शामिल हैं, उनके साथ इस ग्रुप में यूएई और ओमान हैं. पूरी संभावना है कि भारत और पाकिस्तान ही इस ग्रुप से अगले चरण में जाएंगी, अगर ऐसा हुआ तो दूसरा मैच भी भारत और पाकिस्तान के बीच कन्फर्म हो जाएगा. अगर दोनों टीमें फाइनल तक पहुंची तो फिर एक महीने के अंदर इन दोनों टीमों के बीच 3 मैच खेले जाएंगे. एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा.

Aug 13, 2025 - 13:30
 0
'हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने...', एशिया कप में IND vs PAK मैच पर भड़के हरभजन सिंह

क्रिकेट एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच होना है. इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि 'खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, हम उनको (पाकिस्तान) इतना महत्त्व क्यों देते हैं?' टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए हरभजन ने कहा कि हम एक क्रिकेट मैच छोड़ सकते हैं और ये कोई बड़ी बात नहीं है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में हरभजन सिंह ने कहा, "उन्हें समझने की जरुरत है कि उनके लिए क्या जरुरी है और क्या नहीं. मेरे लिए, हमारे देश का वो जवान जो सरहद पर खड़ा है, उनका परिवार जो कई बार उनको नहीं देख पाते हैं, उनकी शहदात हो जाती है, वो घर वापस नहीं लौट पाते हैं. वह इतना बड़ा बलिदान देते हैं हम सबके लिए. तो ये तो बहुत छोटी सी बात है, हम एक क्रिकेट मैच नहीं छोड़ सकते."

एशिया कप में IND vs PAK मैच को लेकर क्या बोले हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने आगे कहा, "हमारी सरकार का भी यही रुख है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. ऐसा नहीं हो सकता कि सीमा पर लड़ाई, दोनों देशों के बीच तनाव हो और हम उनके साथ क्रिकेट मैच खेलने जाएं. जब तक ये बड़े मुद्दे सुलझ नहीं जाते हैं, क्रिकेट बहुत छोटी सी बात है. देश हमेशा पहले आता है. हमारी पहचान देश से हैं, चाहे प्लेयर्स हों, अभिनेता हों या कोई और. देश पहले आता है और हमारा जो इस देश के प्रति कर्तव्य हैं, उन्हें पूरा करना होगा. क्रिकेट मैच न खेलना बहुत मामूली सी बात है."

हरभजन ने आगे कहा, "सरहद पर हमारे भाई खड़े हैं, जो हमारी रक्षा कर रहे हैं, हमारे देश की रक्षा कर रहे हैं. उनके हौसले देखो, वो कितना बड़ा दिल लेके वहां पर खड़े हुए हैं. और उनके परिवार पर क्या बीतती जब वो घर वापस नहीं आते. और हम क्रिकेट खेलने चले जाते हैं."

एशिया कप 2025 में 3 बार हो सकता है IND vs PAK मैच

भारत और पाकिस्तान एशिया कप के एक ही ग्रुप (ग्रुप ए) में शामिल हैं, उनके साथ इस ग्रुप में यूएई और ओमान हैं. पूरी संभावना है कि भारत और पाकिस्तान ही इस ग्रुप से अगले चरण में जाएंगी, अगर ऐसा हुआ तो दूसरा मैच भी भारत और पाकिस्तान के बीच कन्फर्म हो जाएगा. अगर दोनों टीमें फाइनल तक पहुंची तो फिर एक महीने के अंदर इन दोनों टीमों के बीच 3 मैच खेले जाएंगे. एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow