कोच्चि के नजदीक सिंगापुर के जहाज में भीषण आग, चार क्रू-मेंबर्स लापता, भारतीय तटरक्षक बल ने तैनात किए आठ जहाज
Singapore Cargo Ship Fire Accident: कोच्चि के करीब अरब सागर में सिंगापुर के एक कंटेनर-जहाज में लगी आग के बाद चार क्रू-मेंबर्स के लापता होने की खबर है. इंडियन कोस्टगार्ड के मुताबिक, जहाज पर लगी आग पर काबू करने के साथ ही इन चारों सीमैन के लिए राहत और बचाव कार्य लॉन्च कर दिया गया है. कोस्टगार्ड और भारतीय नौसेना के आठ जहाज को इस मिशन के लिए तैनात किया गया है. भारतीय कोस्टगार्ड के मुताबिक, आग लगने के वक्त सिंगापुर के एमवी वान हा जहाज में कुल 22 क्रू-मेंबर्स मौजूद थे. आग लगते ही 18 सदस्य, लाइफ-गार्ड और छोटी बोट्स के जरिए जहाज से बाहर निकल गए. इन सभी को बाद में नौसेना और तटरक्षक बल के जहाज ने सुरक्षित बचा लिया. लेकिन चार सदस्य (दो ताइवान नागरिक, एक इंडोनेशियाई और एक म्यांमार नागरिक) घटना के बाद से लापता है. जिन 18 क्रू-सदस्यों को सुरक्षित बचाया गया है, उनमें छह चीनी नागरिक हैं. बाकी सभी ताइवान, म्यांमार और इंडोनेशिया के नागरिक हैं. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से महाराष्ट्र जा रहा था जहाज रक्षा मंत्रालय और तटरक्षक बल के मुताबिक, सुबह 9.20 मिनट पर वान हा कंटनेर जहाज में धमाके के साथ आग लगने की खबर मिली थी. उस वक्त, ये जहाज कोच्चि से करीब 130 नॉटिकल मील की दूरी पर था. ये जहाज, श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से महाराष्ट्र के न्हावा शेवा बंदरगाह की तरफ जा रहा था. उसी दौरान केरल के तट के करीब इसमें आग लगने की घटना सामने आई. हालांकि, आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं लग पाई है. घटना के वक्त जहाज पर एक हजार से ज्यादा (1015) कंटेनर लदे थे. आग जहाज के बीच के सेक्शन में लगी थी. खबर लगते ही भारतीय नौसेना ने अपने INS सूरत को घटनास्थल की तरफ रवाना किया. साथ ही INS गरुण को भी लगाया गया ताकि हेलीकॉप्टर से आग बुझाने की कोशिश की जाए. दूसरे मालवाहक जहाज ने MRCC को दी थी जानकारी जहाज में आग लगने की खबर पास से ही गुजर रहे एक दूसरे मालवाहक जहाज एमवी वेलेंसिया ने मुंबई स्थित मेरीटाइम रेस्क्यू कोर्डिनेशन सेंटर (MRCC) को दी थी. MRCC ने नौसेना के साथ-साथ तटरक्षक बल को भी अलर्ट जारी किया. ऐसे में तटरक्षक बल ने अपने पांच जहाज, ICGS सचेत, अभिनव, समुद्र-प्रहरी, राजदूत और अरनवेष सहित एक इंटरसेप्टर बोट C144 को आग बुझाने और रेस्क्यू मिशन के लिए तैनात किया. ये सभी जहाज आग बुझाने के यंत्रों सहित समंदर में प्रदूषण की रोकथाम के साजो सामान से लैस हैं. pic.twitter.com/8hjgBrkzv7 — Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) June 9, 2025 आग लगने के बाद क्रू सदस्यों ने जहाज के इंजन को कर दिया था बंद तटरक्षक बल ने मिशन में दो डोर्नियर एयरक्राफ्ट को भी तैनात किया है ताकि वान हा जहाज पर आसमान से निगरानी रखी जा सके. आग लगने के बाद जहाज के क्रू ने इंजन को बंद कर दिया था. ऐसे में जहाज समंदर की लहरों के साथ झूल रहा है. जहाज से कुछ कंटनेर समंदर में भी गिर गए हैं. जहाज में अभी भी धुएं का गुबार निकल रहा है. शिपिंग कंपनियों से सामानों की ली जा रही जानकारी ऐसे में शिपिंग मंत्रालय ने इस समुद्री-मार्ग से गुजरने वाले सभी कार्गो और मर्चेंट शिप को डायवर्ट कर दिया है. इसके साथ सिंगापुर प्रशासन के साथ-साथ जहाज के कंपनी को भी घटना की जानकारी साझा की गई है. जहाज के मालिक से कंटेनर में क्या-क्या सामान (केमिकल इत्यादि) रखा है उसके बारे में जानकारी देने के लिए कहा गया है ताकि आग बुझाने में मदद मिल सके. भारतीय तटरक्षक बल ने बताई प्राथमिकता वहीं, भारतीय तटरक्षक बल ने साफ कर दिया है कि लापता क्रू की जान बचाना, जहाज की आग पर काबू पाना और पर्यावरण को संरक्षित रखना पहली प्राथमिकता है.

Singapore Cargo Ship Fire Accident: कोच्चि के करीब अरब सागर में सिंगापुर के एक कंटेनर-जहाज में लगी आग के बाद चार क्रू-मेंबर्स के लापता होने की खबर है. इंडियन कोस्टगार्ड के मुताबिक, जहाज पर लगी आग पर काबू करने के साथ ही इन चारों सीमैन के लिए राहत और बचाव कार्य लॉन्च कर दिया गया है. कोस्टगार्ड और भारतीय नौसेना के आठ जहाज को इस मिशन के लिए तैनात किया गया है.
भारतीय कोस्टगार्ड के मुताबिक, आग लगने के वक्त सिंगापुर के एमवी वान हा जहाज में कुल 22 क्रू-मेंबर्स मौजूद थे. आग लगते ही 18 सदस्य, लाइफ-गार्ड और छोटी बोट्स के जरिए जहाज से बाहर निकल गए. इन सभी को बाद में नौसेना और तटरक्षक बल के जहाज ने सुरक्षित बचा लिया. लेकिन चार सदस्य (दो ताइवान नागरिक, एक इंडोनेशियाई और एक म्यांमार नागरिक) घटना के बाद से लापता है. जिन 18 क्रू-सदस्यों को सुरक्षित बचाया गया है, उनमें छह चीनी नागरिक हैं. बाकी सभी ताइवान, म्यांमार और इंडोनेशिया के नागरिक हैं.
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से महाराष्ट्र जा रहा था जहाज
रक्षा मंत्रालय और तटरक्षक बल के मुताबिक, सुबह 9.20 मिनट पर वान हा कंटनेर जहाज में धमाके के साथ आग लगने की खबर मिली थी. उस वक्त, ये जहाज कोच्चि से करीब 130 नॉटिकल मील की दूरी पर था. ये जहाज, श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से महाराष्ट्र के न्हावा शेवा बंदरगाह की तरफ जा रहा था. उसी दौरान केरल के तट के करीब इसमें आग लगने की घटना सामने आई. हालांकि, आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं लग पाई है. घटना के वक्त जहाज पर एक हजार से ज्यादा (1015) कंटेनर लदे थे. आग जहाज के बीच के सेक्शन में लगी थी.
खबर लगते ही भारतीय नौसेना ने अपने INS सूरत को घटनास्थल की तरफ रवाना किया. साथ ही INS गरुण को भी लगाया गया ताकि हेलीकॉप्टर से आग बुझाने की कोशिश की जाए.
दूसरे मालवाहक जहाज ने MRCC को दी थी जानकारी
जहाज में आग लगने की खबर पास से ही गुजर रहे एक दूसरे मालवाहक जहाज एमवी वेलेंसिया ने मुंबई स्थित मेरीटाइम रेस्क्यू कोर्डिनेशन सेंटर (MRCC) को दी थी. MRCC ने नौसेना के साथ-साथ तटरक्षक बल को भी अलर्ट जारी किया. ऐसे में तटरक्षक बल ने अपने पांच जहाज, ICGS सचेत, अभिनव, समुद्र-प्रहरी, राजदूत और अरनवेष सहित एक इंटरसेप्टर बोट C144 को आग बुझाने और रेस्क्यू मिशन के लिए तैनात किया. ये सभी जहाज आग बुझाने के यंत्रों सहित समंदर में प्रदूषण की रोकथाम के साजो सामान से लैस हैं.
pic.twitter.com/8hjgBrkzv7 — Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) June 9, 2025
आग लगने के बाद क्रू सदस्यों ने जहाज के इंजन को कर दिया था बंद
तटरक्षक बल ने मिशन में दो डोर्नियर एयरक्राफ्ट को भी तैनात किया है ताकि वान हा जहाज पर आसमान से निगरानी रखी जा सके. आग लगने के बाद जहाज के क्रू ने इंजन को बंद कर दिया था. ऐसे में जहाज समंदर की लहरों के साथ झूल रहा है. जहाज से कुछ कंटनेर समंदर में भी गिर गए हैं. जहाज में अभी भी धुएं का गुबार निकल रहा है.
शिपिंग कंपनियों से सामानों की ली जा रही जानकारी
ऐसे में शिपिंग मंत्रालय ने इस समुद्री-मार्ग से गुजरने वाले सभी कार्गो और मर्चेंट शिप को डायवर्ट कर दिया है. इसके साथ सिंगापुर प्रशासन के साथ-साथ जहाज के कंपनी को भी घटना की जानकारी साझा की गई है. जहाज के मालिक से कंटेनर में क्या-क्या सामान (केमिकल इत्यादि) रखा है उसके बारे में जानकारी देने के लिए कहा गया है ताकि आग बुझाने में मदद मिल सके.
भारतीय तटरक्षक बल ने बताई प्राथमिकता
वहीं, भारतीय तटरक्षक बल ने साफ कर दिया है कि लापता क्रू की जान बचाना, जहाज की आग पर काबू पाना और पर्यावरण को संरक्षित रखना पहली प्राथमिकता है.
What's Your Reaction?






