'किसी भी कीमत पर माफ नहीं किया जाए', कर्नल सोफिया कुरैशी पर उल्टी-सीधी बयानबाजी से गुस्साए परिवार ने क्या कहा?

Sofiya Qureshi Family Reaction on Vijay Shah Remarks: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया, जिसको लेकर पूरे देश में आक्रोश है. इस मामले में मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR भी दर्ज हुई है. इसी बीच कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने विजय शाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. कर्नल कुरैशी के परिवार ने उनका इस्तीफा तक मांगा है. मध्य प्रदेश के छतरपुर में सोफिया कुरैशी के भाई बंटी सुलेमान रहते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उनके भाई ने जोर देकर कहा कि सोफिया सिर्फ हमारी बेटी नहीं है, वो तो देश की बेटी है, वो तो सेना की बेटी है और देश के लिए जीती हैं. विजय शाह के बयान ने उस सेवा को चोट पहुंचाई है. उनके बयान की जितने कठोर शब्दों में निंदा की जाए, कम है. उन्हें किसी भी कीमत पर माफ नहीं करना चाहिए. कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने पीएम मोदी से की ये मांगकर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से विजय शाह पर कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस की तरफ से लगातार सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. विजय शाह पर क्या हैं आरोप?बीजेपी नेता विजय शाह पर कर्नल कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक और विवादित बयान देने का आरोप है. उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा कि हमने आतंकवादियों को मारने के लिए उनकी ही बहन को भेजा और उनकी ऐसी की तैसी करवा दी. इसके बाद कांग्रेस ने उन पर देशद्रोह का केस चलाने की मांग की. मामला बढ़ता देख बीजेपी नेता ने माफी भी मांग ली, लेकिन ये विवाद यही नहीं रुका. हाईकोर्ट के आदेश के बाद उन पर केस दर्ज किया गया है.  ये भी पढ़ें- Aaj Ka Mausam: यूपी में सूरज का कहर, दिल्ली-राजस्थान में गर्मी से हाल बेहाल, आसमान से कब बरसेगी राहत? जानें मौसम का ताजा अपडेट

May 17, 2025 - 14:30
 0
'किसी भी कीमत पर माफ नहीं किया जाए', कर्नल सोफिया कुरैशी पर उल्टी-सीधी बयानबाजी से गुस्साए परिवार ने क्या कहा?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow