कहीं आपको कॉकरोच ने तो नहीं काटा... जानें कैसे होते हैं इसके लक्षण और बचाव का तरीका?
जब भी हम कॉकरोच का नाम सुनते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में गंदगी और बदबू का ख्याल आता है. ये अक्सर किचन के कोनों, बाथरूम या डस्टबिन के पास घूमते दिखते हैं और हमें इससे डर या गंदगी महसूस होती है, लेकिन कॉकरोच सिर्फ गंदगी फैलाते नहीं, बल्कि काट भी सकते हैं. ज्यादातर लोग ये बात नहीं जानते कि कॉकरोच इंसानों को भी काट सकते हैं, खासकर जब उन्हें खाना नहीं मिल रहा हो और आप गहरी नींद में हों. ये आमतौर पर होंठ, उंगलियों या आंखों के पास की नाजुक जगहों पर निशाना बनाते हैं. कॉकरोच बाइट के बाद कुछ समय तक आपको पता भी नहीं चलता है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कॉकरोच के काटने पर क्या लक्षण होते हैं, तुरंत क्या करना चाहिए और किन घरेलू उपायों से आप इस परेशानी से बच सकते हैं. कॉकरोच के काटने के लक्षण अगर आपको किसी रात के बाद स्किन पर कुछ अजीब महसूस हो रहा है जैसे कि स्किन पर लाल निशान या दाने, लगातार खुजली या जलन, हल्की सूजन, कभी-कभी फंगल इंफेक्शन या एलर्जी और सांस की तकलीफ या अस्थमा ट्रिग तो ये कॉकरोच के काटने के लक्षण हो सकते हैं. इसके काटने के बाद कुछ समय तक आपको पता भी नहीं चलता, लेकिन बाद में ये खुजली, जलन और सूजन जैसे लक्षण दिखते हैं. कॉकरोच बाइट के घरेलू और आसान उपाय कॉकरोच बाइट से बचने के लिए सफाई ही सबसे अच्छा बचाव है. किचन और बाथरूम को हमेशा साफ और सूखा रखें, रात को झूठे बर्तन न छोड़ें और खाना ढककर रखें, डस्टबिन को रोज साफ करें और उसका ढक्कन बंद रखें, इसके अलावा महीने में एक बार पेस्ट कंट्रोल जरूर करें, साथ ही बच्चों के खिलौने और बेडिंग साफ रखें, ध्यान रहें कि को सोते समय बेड के पास खाना न रखें. अगर पहले कॉकरोच का बाइट हो चुका है, तो स्किन पर नजर बनाए रखें और हमेशा घर में एक फर्स्ट एड बॉक्स तैयार रखें. कॉकरोच के काटने पर तुरंत क्या करें?अगर आपको शक है कि कॉकरोच ने काटा है, तो घबराएं नहीं, ये आसान स्टेप्स फॉलो करें - 1. साबुन और हल्के गर्म पानी से उस जगह को अच्छी तरह धो लें. 2. वहीं साफ करने के बाद एंटीसेप्टिक क्रीम या लोशन लगाएं. 3. खुजली या सूजन हो रही है तो डॉक्टर की सलाह से एंटी-एलर्जिक दवा लें. 4. अगर बाइट वाली जगह में पस, खून या बदबू आने लगे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. यह भी पढ़े : तेजी से बढ़ रही गांठ हो सकती है अंदरूनी कैंसर की निशानी, लक्षण महसूस होते ही दौड़ें डॉक्टर के पास

जब भी हम कॉकरोच का नाम सुनते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में गंदगी और बदबू का ख्याल आता है. ये अक्सर किचन के कोनों, बाथरूम या डस्टबिन के पास घूमते दिखते हैं और हमें इससे डर या गंदगी महसूस होती है, लेकिन कॉकरोच सिर्फ गंदगी फैलाते नहीं, बल्कि काट भी सकते हैं. ज्यादातर लोग ये बात नहीं जानते कि कॉकरोच इंसानों को भी काट सकते हैं, खासकर जब उन्हें खाना नहीं मिल रहा हो और आप गहरी नींद में हों. ये आमतौर पर होंठ, उंगलियों या आंखों के पास की नाजुक जगहों पर निशाना बनाते हैं. कॉकरोच बाइट के बाद कुछ समय तक आपको पता भी नहीं चलता है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कॉकरोच के काटने पर क्या लक्षण होते हैं, तुरंत क्या करना चाहिए और किन घरेलू उपायों से आप इस परेशानी से बच सकते हैं.
कॉकरोच के काटने के लक्षण
अगर आपको किसी रात के बाद स्किन पर कुछ अजीब महसूस हो रहा है जैसे कि स्किन पर लाल निशान या दाने, लगातार खुजली या जलन, हल्की सूजन, कभी-कभी फंगल इंफेक्शन या एलर्जी और सांस की तकलीफ या अस्थमा ट्रिग तो ये कॉकरोच के काटने के लक्षण हो सकते हैं. इसके काटने के बाद कुछ समय तक आपको पता भी नहीं चलता, लेकिन बाद में ये खुजली, जलन और सूजन जैसे लक्षण दिखते हैं.
कॉकरोच बाइट के घरेलू और आसान उपाय
कॉकरोच बाइट से बचने के लिए सफाई ही सबसे अच्छा बचाव है. किचन और बाथरूम को हमेशा साफ और सूखा रखें, रात को झूठे बर्तन न छोड़ें और खाना ढककर रखें, डस्टबिन को रोज साफ करें और उसका ढक्कन बंद रखें, इसके अलावा महीने में एक बार पेस्ट कंट्रोल जरूर करें, साथ ही बच्चों के खिलौने और बेडिंग साफ रखें, ध्यान रहें कि को सोते समय बेड के पास खाना न रखें. अगर पहले कॉकरोच का बाइट हो चुका है, तो स्किन पर नजर बनाए रखें और हमेशा घर में एक फर्स्ट एड बॉक्स तैयार रखें.
कॉकरोच के काटने पर तुरंत क्या करें?
अगर आपको शक है कि कॉकरोच ने काटा है, तो घबराएं नहीं, ये आसान स्टेप्स फॉलो करें -
1. साबुन और हल्के गर्म पानी से उस जगह को अच्छी तरह धो लें.
2. वहीं साफ करने के बाद एंटीसेप्टिक क्रीम या लोशन लगाएं.
3. खुजली या सूजन हो रही है तो डॉक्टर की सलाह से एंटी-एलर्जिक दवा लें.
4. अगर बाइट वाली जगह में पस, खून या बदबू आने लगे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
यह भी पढ़े : तेजी से बढ़ रही गांठ हो सकती है अंदरूनी कैंसर की निशानी, लक्षण महसूस होते ही दौड़ें डॉक्टर के पास
What's Your Reaction?






