ओलंपिक में नहीं होगा भारत-पाकिस्तान मैच! नियमों पर बवाल मचना तय! समझें पूरा मामला
India vs Pakistan In Los Angeles Olympics: क्रिकेट, ओलंपिक में 128 साल बाद फिर एक बार शामिल होने जा रहा है. लॉस एंजेलिस में साल 2028 में होने वाला ओलंपिक जीतना तो बड़ी बात है, इस ओलंपिक में क्रिकेट टीमों के लिए क्वालीफाई करना ही बड़ी बात होगी. लॉस एंजेलिस ओलंपिक में केवल छह टीमें ही हिस्सा ले सकती हैं. इस ओलंपिक के लिए क्रिकेट के नियम काफी कड़े बनाए जा रहे हैं. ओलंपिक में कैसे होगा टीमों का सेलेक्शन? लॉस एंजेलिस ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली टीमों का नाम रीजनल रैंकिंग के आधार पर होगा, जो कि 12 से 29 जुलाई के बीच पोमोना में आयोजित होगा. इससे ये साफ है कि एशिया, ओशिनिया, यूरोप और अफ्रीका की केवल टॉप रैंपिंग हासिल करने वाली टीम ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर पाएंगी. 2028 का ओलंपिक अमेरिका में होगा, इसलिए इस देश की टीम भी हिस्सा लेगी. चार महाद्वीपों की टीम और एक अमेरिका की टीम के अलावा 6वीं टीम के सेलेक्शन का निर्णय एक टूर्नामेंट के जरिए किया जाएगा. ओलंपिक में नहीं होगा IND vs PAK? ओलंपिक में क्रिकेट के नियमों के मुताबिक एशिया में केवल टॉप रैंपिंग हासिल करने वाली टीम ही क्वालीफाई कर सकती है. ओलंपिक में मैच 20-20 ओवर के खेले जाएंगे, इसलिए आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में भारत नंबर 1 पर होगी और पाकिस्तान नंबर 2 की टीम होगी, तब केवल भारत ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेगा, वहीं पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से बिना खेले ही बाहर हो जाएगी. वहीं अगर भारत के अलावा एशिया की कोई भी टीम आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर रहती है तो वो ओलंपिक में क्वालीफाई कर जाएगी. एक आखिरी मौका मिलेगा? ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए बाहर हुई टीमों को एक आखिरी मौका मिलेगा. अगर न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम रैंकिंग के जरिए क्वालीफाई नहीं कर पाती तो उन्हें क्वालीफायर्स में जाना होगा. इन सभी टीमों में से जो भी टीम ये टूर्नामेंट जीतेगी, वो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. यह भी पढ़ें कैसे तय होता है कौन नंबर-1 और कौन नंबर-2? ICC कैसे तय करती है खिलाड़ियों की रैंकिंग? यहां जानें

India vs Pakistan In Los Angeles Olympics: क्रिकेट, ओलंपिक में 128 साल बाद फिर एक बार शामिल होने जा रहा है. लॉस एंजेलिस में साल 2028 में होने वाला ओलंपिक जीतना तो बड़ी बात है, इस ओलंपिक में क्रिकेट टीमों के लिए क्वालीफाई करना ही बड़ी बात होगी. लॉस एंजेलिस ओलंपिक में केवल छह टीमें ही हिस्सा ले सकती हैं. इस ओलंपिक के लिए क्रिकेट के नियम काफी कड़े बनाए जा रहे हैं.
ओलंपिक में कैसे होगा टीमों का सेलेक्शन?
लॉस एंजेलिस ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली टीमों का नाम रीजनल रैंकिंग के आधार पर होगा, जो कि 12 से 29 जुलाई के बीच पोमोना में आयोजित होगा. इससे ये साफ है कि एशिया, ओशिनिया, यूरोप और अफ्रीका की केवल टॉप रैंपिंग हासिल करने वाली टीम ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर पाएंगी. 2028 का ओलंपिक अमेरिका में होगा, इसलिए इस देश की टीम भी हिस्सा लेगी. चार महाद्वीपों की टीम और एक अमेरिका की टीम के अलावा 6वीं टीम के सेलेक्शन का निर्णय एक टूर्नामेंट के जरिए किया जाएगा.
ओलंपिक में नहीं होगा IND vs PAK?
ओलंपिक में क्रिकेट के नियमों के मुताबिक एशिया में केवल टॉप रैंपिंग हासिल करने वाली टीम ही क्वालीफाई कर सकती है. ओलंपिक में मैच 20-20 ओवर के खेले जाएंगे, इसलिए आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में भारत नंबर 1 पर होगी और पाकिस्तान नंबर 2 की टीम होगी, तब केवल भारत ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेगा, वहीं पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से बिना खेले ही बाहर हो जाएगी. वहीं अगर भारत के अलावा एशिया की कोई भी टीम आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर रहती है तो वो ओलंपिक में क्वालीफाई कर जाएगी.
एक आखिरी मौका मिलेगा?
ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए बाहर हुई टीमों को एक आखिरी मौका मिलेगा. अगर न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम रैंकिंग के जरिए क्वालीफाई नहीं कर पाती तो उन्हें क्वालीफायर्स में जाना होगा. इन सभी टीमों में से जो भी टीम ये टूर्नामेंट जीतेगी, वो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
यह भी पढ़ें
कैसे तय होता है कौन नंबर-1 और कौन नंबर-2? ICC कैसे तय करती है खिलाड़ियों की रैंकिंग? यहां जानें
What's Your Reaction?






