ओडिशा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 82.77% स्टूडेंट्स पास लड़कियों ने फिर मारी बाजी

CHSE Odisha 12th Result 2025 Out: ओडिशा के लाखों छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. ओडिशा काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है. इस साल साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के नतीजे एक साथ जारी किए गए हैं. जो भी छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट में इस बार भी कई होनहार छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.  इसके अलावा कुल 101914 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन में सफलता पाई, 67815 ने सेकंड डिवीजन और 143349 छात्रों को थर्ड डिवीजन मिला है. इस साल कुल 3.82 लाख से ज्यादा छात्र 12वीं की परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 316787 छात्रों ने सफलता हासिल की है. पास होने का कुल प्रतिशत 82.77% रहा. सबसे खास बात ये रही कि इस बार भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा.  इस बार 18 फरवरी से 27 मार्च 2025 तक परीक्षा का आयोजन हुआ था, जिसमें कुल 3.93 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया. लड़कियों का पास प्रतिशत: 87.24%लड़कों का पास प्रतिशत: 77.88% CHSE Odisha 12th Result 2025 Out: कौन सी स्ट्रीम में कैसा रहा रिजल्ट? साइंस: 87.49% आर्ट्स: 80.51% कॉमर्स: 83.2% वोकेशनल कोर्सेस: 60.57% CHSE Odisha 12th Result 2025 Out: 90% से ज्यादा नंबर लाने वाले छात्रों की संख्या साइंस स्ट्रीम: 1906 छात्रों ने 90% से ज्यादा अंक हासिल किए कॉमर्स: 204 छात्र आर्ट्स: 171 छात्र यह भी पढ़ें- बेल्जियम की फ्यूचर क्वीन को देख नहीं हटेंगीं नजरें, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में इस चीज की कर रही हैं पढ़ाई CHSE Odisha 12th Result 2025 Out: कैसे देखें रिजल्ट? ओडिशा बोर्ड की वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाएं. “CHSE Odisha 12th Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें. रोल नंबर और जरूरी डिटेल भरें. सबमिट करें और स्क्रीन पर रिजल्ट देखें. रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंट लेकर रखें. यह भी पढ़ें- कनाडा हाई कमीशन में निकली शानदार नौकरी, HR और Finance में मिल रहा मौका, इतनी मिलेगी सैलरी

May 22, 2025 - 01:30
 0
ओडिशा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 82.77% स्टूडेंट्स पास लड़कियों ने फिर मारी बाजी

CHSE Odisha 12th Result 2025 Out: ओडिशा के लाखों छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. ओडिशा काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है. इस साल साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के नतीजे एक साथ जारी किए गए हैं. जो भी छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

रिजल्ट में इस बार भी कई होनहार छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.  इसके अलावा कुल 101914 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन में सफलता पाई, 67815 ने सेकंड डिवीजन और 143349 छात्रों को थर्ड डिवीजन मिला है.

इस साल कुल 3.82 लाख से ज्यादा छात्र 12वीं की परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 316787 छात्रों ने सफलता हासिल की है. पास होने का कुल प्रतिशत 82.77% रहा. सबसे खास बात ये रही कि इस बार भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा.  इस बार 18 फरवरी से 27 मार्च 2025 तक परीक्षा का आयोजन हुआ था, जिसमें कुल 3.93 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया.

लड़कियों का पास प्रतिशत: 87.24%
लड़कों का पास प्रतिशत: 77.88%

CHSE Odisha 12th Result 2025 Out: कौन सी स्ट्रीम में कैसा रहा रिजल्ट?

  • साइंस: 87.49%
  • आर्ट्स: 80.51%
  • कॉमर्स: 83.2%
  • वोकेशनल कोर्सेस: 60.57%

CHSE Odisha 12th Result 2025 Out: 90% से ज्यादा नंबर लाने वाले छात्रों की संख्या

  • साइंस स्ट्रीम: 1906 छात्रों ने 90% से ज्यादा अंक हासिल किए
  • कॉमर्स: 204 छात्र
  • आर्ट्स: 171 छात्र

यह भी पढ़ें-

बेल्जियम की फ्यूचर क्वीन को देख नहीं हटेंगीं नजरें, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में इस चीज की कर रही हैं पढ़ाई

CHSE Odisha 12th Result 2025 Out: कैसे देखें रिजल्ट?

  1. ओडिशा बोर्ड की वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाएं.
  2. “CHSE Odisha 12th Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
  3. रोल नंबर और जरूरी डिटेल भरें.
  4. सबमिट करें और स्क्रीन पर रिजल्ट देखें.
  5. रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंट लेकर रखें.

यह भी पढ़ें-

कनाडा हाई कमीशन में निकली शानदार नौकरी, HR और Finance में मिल रहा मौका, इतनी मिलेगी सैलरी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow