ऑपरेशन सिंधुः ईरान से नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों को भी वापस लाएगा भारत, अब तक 827 की वतन वापसी

Operation Sindhu Israel-Iran War: भारत सरकार के ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान में फंसे 310 भारतीय नागरिकों को लेकर एक और विमान शनिवार (21 जून) की शाम दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा. ऑपरेशन सिंधु के तहत भारतीय नागरिकों को लेकर विमान ने ईरान के मशहद से शनिवार की शाम को रवाना हुआ था. इसके बाद विमान ने भारतीय समय के मुताबिक, शनिवार (21 जून) की शाम 4.30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग की. ईरान में भारत के दूतावास की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि नेपाल और श्रीलंका की सरकारों के अनुरोध पर इन देशों के नागरिकों को भी ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत लाया जाएगा. नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा देउबा ने इस मदद के लिए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का आभार जताया. उन्होंने कहा कि ये भारत और नेपाल के मजबूत रिश्तों का एक बड़ा उदाहरण है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शेयर किया पोस्ट विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के बाद शनिवार (21 जून) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. अपने पोस्ट में जायसवाल ने ईरान से लौटे भारतीय नागरिकों की कुछ तस्वीरें साझा की. तस्वीरों में भारत पहुंचने के बाद सभी लोगों के चेहरे पर खुशी और राहत साफ नजर आ रही थी. #OperationSindhu Another evacuation flight from Mashhad landed in New Delhi at 1630 hrs on 21 June with 310 Indian nationals from Iran.With this, a total of 827 Indians have been evacuated. pic.twitter.com/C1w8aVNWOs — Randhir Jaiswal (@MEAIndia) June 21, 2025 इस पोस्ट में जायसवाल ने लिखा, “ईरान के मशहद से 310 भारतीय नागरिकों को लेकर एक और विमान 21 जून को शाम 4.30 बजे नई दिल्ली पहुंचा है.” उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक कुल 827 भारतीय नागरिकों की सुरक्षित भारत वापसी हो चुकी है. एक अन्य विमान से 517 भारतीय नागरिक पहुंचे भारत वहीं, ऑपरेशन सिंधु के तहत ही शनिवार (21 जून) के तड़के तीन बजे 517 भारतीय नागरिकों को लेकर तुर्कमेनिस्तान के अश्गाबात से एक अन्य विमान नई दिल्ली में लैंड हुई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपने एक अन्य पोस्ट में कहा कि ईरान में फंसे सभी भारतीय नागरिकों को ऑपरेशन सिंदूर के तहत सुरक्षित वापस उनके घर लाया जा रहा है. केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए लॉन्च किया था ‘ऑपरेशन सिंधु’ भारत सरकार ने मिडिल ईस्ट में जारी तनाव और इजरायल-ईरान के बीच जारी संघर्ष के दौरान दोनों देशों में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित भारत वापसी सुनिश्चित करने के लिए बुधवार (18 जून, 2025) को ऑपरेशन सिंधु लॉन्च किया था. इस ऑपरेशन के तहत ईरान से सबसे पहले 110 भारतीय नागरिकों का पहला बैच सुरक्षित भारत पहुंचा था.

Jun 22, 2025 - 00:30
 0
ऑपरेशन सिंधुः ईरान से नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों को भी वापस लाएगा भारत, अब तक 827 की वतन वापसी

Operation Sindhu Israel-Iran War: भारत सरकार के ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान में फंसे 310 भारतीय नागरिकों को लेकर एक और विमान शनिवार (21 जून) की शाम दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा. ऑपरेशन सिंधु के तहत भारतीय नागरिकों को लेकर विमान ने ईरान के मशहद से शनिवार की शाम को रवाना हुआ था. इसके बाद विमान ने भारतीय समय के मुताबिक, शनिवार (21 जून) की शाम 4.30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग की.

ईरान में भारत के दूतावास की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि नेपाल और श्रीलंका की सरकारों के अनुरोध पर इन देशों के नागरिकों को भी ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत लाया जाएगा. नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा देउबा ने इस मदद के लिए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का आभार जताया. उन्होंने कहा कि ये भारत और नेपाल के मजबूत रिश्तों का एक बड़ा उदाहरण है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शेयर किया पोस्ट

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के बाद शनिवार (21 जून) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. अपने पोस्ट में जायसवाल ने ईरान से लौटे भारतीय नागरिकों की कुछ तस्वीरें साझा की. तस्वीरों में भारत पहुंचने के बाद सभी लोगों के चेहरे पर खुशी और राहत साफ नजर आ रही थी.

इस पोस्ट में जायसवाल ने लिखा, “ईरान के मशहद से 310 भारतीय नागरिकों को लेकर एक और विमान 21 जून को शाम 4.30 बजे नई दिल्ली पहुंचा है.” उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक कुल 827 भारतीय नागरिकों की सुरक्षित भारत वापसी हो चुकी है.

एक अन्य विमान से 517 भारतीय नागरिक पहुंचे भारत

वहीं, ऑपरेशन सिंधु के तहत ही शनिवार (21 जून) के तड़के तीन बजे 517 भारतीय नागरिकों को लेकर तुर्कमेनिस्तान के अश्गाबात से एक अन्य विमान नई दिल्ली में लैंड हुई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपने एक अन्य पोस्ट में कहा कि ईरान में फंसे सभी भारतीय नागरिकों को ऑपरेशन सिंदूर के तहत सुरक्षित वापस उनके घर लाया जा रहा है.

केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए लॉन्च किया था ऑपरेशन सिंधु

भारत सरकार ने मिडिल ईस्ट में जारी तनाव और इजरायल-ईरान के बीच जारी संघर्ष के दौरान दोनों देशों में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित भारत वापसी सुनिश्चित करने के लिए बुधवार (18 जून, 2025) को ऑपरेशन सिंधु लॉन्च किया था. इस ऑपरेशन के तहत ईरान से सबसे पहले 110 भारतीय नागरिकों का पहला बैच सुरक्षित भारत पहुंचा था.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow