'ऑपरेशन बंगाल' से देंगे 'दीदी' को मात? अमित शाह का दो दिवसीय दौरा, 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए तैयार करेंगे मास्टर प्लान

Amit Shah West Bengal Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार (31 मई, 2025) की रात कोलकाता पहुंचें. 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद राज्य का यह उनका पहला दौरा है. अमित शाह रविवार (1 जून,2025) को कई आधिकारिक और पार्टी कार्यक्रमों में भाग लेंगे. अमित शाह के इस दौरे की सबसे खास बात ये है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल में चुनावी जनसभा के 48 घंटे के भीतर ही राज्य का दौरा करने पहुंच रहे हैं. दो दिन पहले पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद हिंसा का जिक्र कर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा था. पीएम मोदी ने अपनी जनसभा में भारतीय सेना के शौर्य की जमकर तारीफ की थी. विधानसभा चुनाव के लिए तैयार करेंगे मास्टर प्लान पीएम मोदी के बाद अब अमित शाह के बंगाल दौरे से साफ है कि बीजेपी 2026 के विधानसभा चुनाव में राज्य में पूरी ताकत झोंकने वाली है. ऑपरेशन सिंदूर की तरह ही ऑपरेशन बंगाल की चर्चाओं ने सियासी गलियारों में जगह बना ली है. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने पीएम मोदी और अमित शाह के दौरे को मौसमी दौरा बताया है. टीएमसी ने ऑपरेशन बंगाल के नैरेटिव को वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश माना है. बीजेपी नेताओं को संबोधित करेंगे गृह मंत्री अमित शाह अपने दौरे की शुरुआत कोलकाता के बाहरी इलाके राजारहाट में केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) के उद्घाटन के साथ करेंगे. इसके बाद शाह नेताजी इंडोर स्टेडियम में पार्टी सम्मेलन में बीजेपी नेताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि बैठक में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी की रूपरेखा पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि इस दौरे पर पश्चिम बंगाल के नए बीजेपी अध्यक्ष का ऐलान भी किया जा सकता है. हालांकि इसे लेकर बीजेपी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, ''केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हमें राज्य में अगले विधानसभा चुनावों की रूपरेखा देंगे.'' अमित शाह उत्तरी कोलकाता के शिमला स्ट्रीट में स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर का भी दौरा करेंगे.

Jun 1, 2025 - 02:30
 0
'ऑपरेशन बंगाल' से देंगे 'दीदी' को मात? अमित शाह का दो दिवसीय दौरा, 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए तैयार करेंगे मास्टर प्लान

Amit Shah West Bengal Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार (31 मई, 2025) की रात कोलकाता पहुंचें. 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद राज्य का यह उनका पहला दौरा है. अमित शाह रविवार (1 जून,2025) को कई आधिकारिक और पार्टी कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

अमित शाह के इस दौरे की सबसे खास बात ये है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल में चुनावी जनसभा के 48 घंटे के भीतर ही राज्य का दौरा करने पहुंच रहे हैं. दो दिन पहले पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद हिंसा का जिक्र कर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा था. पीएम मोदी ने अपनी जनसभा में भारतीय सेना के शौर्य की जमकर तारीफ की थी.

विधानसभा चुनाव के लिए तैयार करेंगे मास्टर प्लान

पीएम मोदी के बाद अब अमित शाह के बंगाल दौरे से साफ है कि बीजेपी 2026 के विधानसभा चुनाव में राज्य में पूरी ताकत झोंकने वाली है. ऑपरेशन सिंदूर की तरह ही ऑपरेशन बंगाल की चर्चाओं ने सियासी गलियारों में जगह बना ली है. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने पीएम मोदी और अमित शाह के दौरे को मौसमी दौरा बताया है. टीएमसी ने ऑपरेशन बंगाल के नैरेटिव को वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश माना है.

बीजेपी नेताओं को संबोधित करेंगे

गृह मंत्री अमित शाह अपने दौरे की शुरुआत कोलकाता के बाहरी इलाके राजारहाट में केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) के उद्घाटन के साथ करेंगे. इसके बाद शाह नेताजी इंडोर स्टेडियम में पार्टी सम्मेलन में बीजेपी नेताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे.

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि बैठक में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी की रूपरेखा पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि इस दौरे पर पश्चिम बंगाल के नए बीजेपी अध्यक्ष का ऐलान भी किया जा सकता है. हालांकि इसे लेकर बीजेपी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, ''केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हमें राज्य में अगले विधानसभा चुनावों की रूपरेखा देंगे.'' अमित शाह उत्तरी कोलकाता के शिमला स्ट्रीट में स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर का भी दौरा करेंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow