ऑपरेशन डीप मेनिफेस्ट: पाकिस्तानी अवैध आयात का पर्दाफाश, विभाग ने 12.04 करोड़ का सामान किया जब्त
ऑपरेशन डीप मेनिफेस्ट के तहत राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआई) ने 12.04 करोड़ का पाकिस्तानी सामान जब्त किया है. किसी तीसरे देश के माध्यम से अवैध रूप से आने वाले पाकिस्तानी सामानों को लेकर ये कार्रवाई की गई. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने सोमवार (11 अगस्त, 2025) को संसद में यह जानकारी दी. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने भाजपा सांसदों की ओर से पूछे गए प्रश्नों का लिखित जवाब देते हुए कहा, 'ऑपरेशन डीप मेनिफेस्ट के तहत जुलाई, 2025 तक पाकिस्तानी सामानों से जुड़े कुल 5 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 1,204 लाख रुपए के सामानों को जब्त किया गया है.' पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद लगा प्रतिबंध उन्होंने कहा कि सभी 5 मामलों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के माध्यम से सामानों को खुफिया रास्तों से भारत में आयात किया जा रहा था. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तानी वस्तुओं के आयात पर व्यापक प्रतिबंध के बाद ऑपरेशन डीआरआई शुरू किया गया था, ताकि पाकिस्तानी माल के अवैध आयात को रोका जाए. पंकज चौधरी ने आगे बताया, 'सीमा शुल्क अधिकारियों ने 12 लाख रुपए के अवैध आयात के 13 मामलों का भी पता लगाया है. इन मामलों में आयात नियमों का उलंघन करते हुए पाया गया है, जिसमें डीजीएफटी की ओर से लगाए गए प्रतिबंध भी शामिल हैं. जांच में हुआ खुलासा, इस रास्ते से होता आयातइससे पहले 26 जून को 9 करोड़ के 1,115 मीट्रिक टन माल ले जा रहे 39 कंटेनरों को जब्त करने की सूचना मिली थी और आयात करने वाली कंपनी के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था. जांच में खुलासा हुआ कि माल पहले पाकिस्तान से दुबई एक कंटेनर में जहाज पर ले जाया गया. वहां से भारत जाने वाले दूसरे कंटेनर वाले जहाजों में लाद दिया गया. जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि कराची बंदरगाह, पाकिस्तान से माल की आवाजाही और दुबई के जबेल अली बंदरगाह पर भारतीय बंदरगाहों के रास्ते माल की ढुलाई होती है. ये भी पढ़ें:- प्रियंका गांधी पर इजरायली राजदूत के बयान पर भड़की कांग्रेस, कहा- 'लोकतंत्र की गरिमा का अपमान'

ऑपरेशन डीप मेनिफेस्ट के तहत राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआई) ने 12.04 करोड़ का पाकिस्तानी सामान जब्त किया है. किसी तीसरे देश के माध्यम से अवैध रूप से आने वाले पाकिस्तानी सामानों को लेकर ये कार्रवाई की गई. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने सोमवार (11 अगस्त, 2025) को संसद में यह जानकारी दी.
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने भाजपा सांसदों की ओर से पूछे गए प्रश्नों का लिखित जवाब देते हुए कहा, 'ऑपरेशन डीप मेनिफेस्ट के तहत जुलाई, 2025 तक पाकिस्तानी सामानों से जुड़े कुल 5 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें 1,204 लाख रुपए के सामानों को जब्त किया गया है.'
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद लगा प्रतिबंध
उन्होंने कहा कि सभी 5 मामलों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के माध्यम से सामानों को खुफिया रास्तों से भारत में आयात किया जा रहा था. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तानी वस्तुओं के आयात पर व्यापक प्रतिबंध के बाद ऑपरेशन डीआरआई शुरू किया गया था, ताकि पाकिस्तानी माल के अवैध आयात को रोका जाए.
पंकज चौधरी ने आगे बताया, 'सीमा शुल्क अधिकारियों ने 12 लाख रुपए के अवैध आयात के 13 मामलों का भी पता लगाया है. इन मामलों में आयात नियमों का उलंघन करते हुए पाया गया है, जिसमें डीजीएफटी की ओर से लगाए गए प्रतिबंध भी शामिल हैं.
जांच में हुआ खुलासा, इस रास्ते से होता आयात
इससे पहले 26 जून को 9 करोड़ के 1,115 मीट्रिक टन माल ले जा रहे 39 कंटेनरों को जब्त करने की सूचना मिली थी और आयात करने वाली कंपनी के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था. जांच में खुलासा हुआ कि माल पहले पाकिस्तान से दुबई एक कंटेनर में जहाज पर ले जाया गया.
वहां से भारत जाने वाले दूसरे कंटेनर वाले जहाजों में लाद दिया गया. जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि कराची बंदरगाह, पाकिस्तान से माल की आवाजाही और दुबई के जबेल अली बंदरगाह पर भारतीय बंदरगाहों के रास्ते माल की ढुलाई होती है.
ये भी पढ़ें:- प्रियंका गांधी पर इजरायली राजदूत के बयान पर भड़की कांग्रेस, कहा- 'लोकतंत्र की गरिमा का अपमान'
What's Your Reaction?






