ऐसा रन आउट कभी नहीं देखा होगा, इस भारतीय खिलाड़ी ने एक थ्रो से उड़ाए दोनों एंड्स के स्टंप; वीडियो वायरल
महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में एक ऐसा रन आउट देखा गया, जैसा क्रिकेट इतिहास में बहुत कम देखने को मिलता है. विकेट कीपर सूरज शिंदे ने एक थ्रो से दोनों एंड्स यानी स्ट्राइक एंड और नॉन स्ट्राइकर एंड, पर स्टंप उड़ा दिए. उन्होंने बल्लेबाज को इस ढंग से रन आउट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सूरज शिंदे महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में पुणेरी बप्पा के लिए खेल रहे हैं. रायगढ़ रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने एक शानदार रन आउट किया. ये मैच की दूसरी पारी के पहले ही ओवर में हुआ जब रॉयल्स लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी. एक थ्रो से दोनों एंड्स के स्टंप उड़ाए रायगढ़ रॉयल्स को जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य मिला था. रॉयल्स की पारी के पहले ही ओवर की पांचवी गेंद पर ये यूनिक रन आउट हुआ. दरअसल बल्लेबाज ने हलके हाथ से ऑन-साइड में खेला, गेंद विकेट कीपर के पास जा रही थी लेकिन बल्लेबाज यहां एक रन लेना चाहते थे. वह दौड़ पड़े लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े हर्ष मोगवीरा ने उन्हें मना कर दिया. इस दौरान विकेट कीपर सूरज शिंदे ने गेंद को पकड़कर स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया, लेकिन गनीमत रही कि बल्लेबाज क्रीज पर आ पहुंचे. हालांकि नॉन स्ट्राइकर की किस्मत बुरी थी क्योंकि गेंद स्टंप को उड़ाती हुई सीधा नॉन स्ट्राइकर एंड की स्टंप से जा टकराई. इस तरह नॉन स्ट्राइकर एंड वाला बल्लेबाज आउट हो गया. pic.twitter.com/BIDDjYEK9S — Media (@lncognltooo) June 8, 2025 मैच में क्या हुआ ये लीग का छठा मैच था, जिसमें पुणेरी बप्पा ने 202 रन बनाए थे. यश नाहर ने सबसे अधिक 82 रन बनाए, उनके बाद ऋषिकेश ने 58 और सूरज शिंदे ने 40 रनों की पारी खेली. जवाब में रायगढ़ की टीम 103 रनों पर ढेर हो गई. पुणेरी के गेंदबाज निकित धूमल ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 39 रन देकर 5 विकेट चटकाए. पुणेरी ने ये मैच 99 रनों से जीत लिया. Andre Russell gets run-out in strangest possible way, Fans say 'unlucky'#AndreRussell #BBL11 pic.twitter.com/tSsNhuNAi4 — Tejas (@STejas4444) January 22, 2022 आंद्रे रसेल भी इसी तरह हुए थे आउट बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2022 में वेस्टइंडीज के विस्फोटक प्लेयर आंद्रे रसेल भी कुछ इसी तरह आउट हुए थे. श्रीलंका के थिसारा परेरा ने स्लिप कॉर्डन से थ्रो कर दोनों एंड के स्टंप उड़ाए थे.

महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में एक ऐसा रन आउट देखा गया, जैसा क्रिकेट इतिहास में बहुत कम देखने को मिलता है. विकेट कीपर सूरज शिंदे ने एक थ्रो से दोनों एंड्स यानी स्ट्राइक एंड और नॉन स्ट्राइकर एंड, पर स्टंप उड़ा दिए. उन्होंने बल्लेबाज को इस ढंग से रन आउट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सूरज शिंदे महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में पुणेरी बप्पा के लिए खेल रहे हैं. रायगढ़ रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने एक शानदार रन आउट किया. ये मैच की दूसरी पारी के पहले ही ओवर में हुआ जब रॉयल्स लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी.
एक थ्रो से दोनों एंड्स के स्टंप उड़ाए
रायगढ़ रॉयल्स को जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य मिला था. रॉयल्स की पारी के पहले ही ओवर की पांचवी गेंद पर ये यूनिक रन आउट हुआ. दरअसल बल्लेबाज ने हलके हाथ से ऑन-साइड में खेला, गेंद विकेट कीपर के पास जा रही थी लेकिन बल्लेबाज यहां एक रन लेना चाहते थे. वह दौड़ पड़े लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े हर्ष मोगवीरा ने उन्हें मना कर दिया.
इस दौरान विकेट कीपर सूरज शिंदे ने गेंद को पकड़कर स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया, लेकिन गनीमत रही कि बल्लेबाज क्रीज पर आ पहुंचे. हालांकि नॉन स्ट्राइकर की किस्मत बुरी थी क्योंकि गेंद स्टंप को उड़ाती हुई सीधा नॉन स्ट्राइकर एंड की स्टंप से जा टकराई. इस तरह नॉन स्ट्राइकर एंड वाला बल्लेबाज आउट हो गया.
pic.twitter.com/BIDDjYEK9S — Media (@lncognltooo) June 8, 2025
मैच में क्या हुआ
ये लीग का छठा मैच था, जिसमें पुणेरी बप्पा ने 202 रन बनाए थे. यश नाहर ने सबसे अधिक 82 रन बनाए, उनके बाद ऋषिकेश ने 58 और सूरज शिंदे ने 40 रनों की पारी खेली. जवाब में रायगढ़ की टीम 103 रनों पर ढेर हो गई. पुणेरी के गेंदबाज निकित धूमल ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 39 रन देकर 5 विकेट चटकाए. पुणेरी ने ये मैच 99 रनों से जीत लिया.
Andre Russell gets run-out in strangest possible way, Fans say 'unlucky'#AndreRussell #BBL11 pic.twitter.com/tSsNhuNAi4 — Tejas (@STejas4444) January 22, 2022
आंद्रे रसेल भी इसी तरह हुए थे आउट
बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2022 में वेस्टइंडीज के विस्फोटक प्लेयर आंद्रे रसेल भी कुछ इसी तरह आउट हुए थे. श्रीलंका के थिसारा परेरा ने स्लिप कॉर्डन से थ्रो कर दोनों एंड के स्टंप उड़ाए थे.
What's Your Reaction?






