ऐसा क्या हुआ था कि IPL चेयरमैन को खुद ग्राउंड में उतरकर दर्शकों से घर चले जाने को कहना पड़ा, वीडियो वायरल

IPL 2025: पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच गुरुवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था कि अचानक मैच को बीच में रोक दिया गया. टीमों को स्टेडियम से बाहर निकालकर होटल में भेज दिया गया, वहां बैठे दर्शकों को घर जाने को कह दिया गया. यहां तक कि खुद आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल को मैदान में उतरकर लोगों से अपील करनी पड़ी कि जितना जल्दी हो मैदान से बाहर चले जाइए. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. अचानक धर्मशाला स्टेडियम की सभी फ्लड लाइट्स बंद कर दी गई, पूरी तरह ब्लैक आउट हो गया. इस स्टेडियम में सैनिकों द्वारा सुरक्षा पहले से ही की जा चुकी थी, हालांकि पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच शुरू हो गया था लेकिन अचानक से इसे रोकना पड़ गया. वायरल वीडियो में आप देख सकते हो कि आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल मैदान पर हैं. वह सभी दर्शकों को हाथ से इशारा कर बोल रहे हैं कि आप स्टेडियम में ना रुके बल्कि जल्दी जल्दी बाहर निकलते रहिए. IPL Chairman requesting fans to leave the Dharamshala Stadium. pic.twitter.com/9rVqVfPa12 — Bhagavad Gita ???? (@Geetashloks) May 8, 2025 क्या धर्मशाला में हुआ था आतंकी हमला? नहीं, ऐसा नहीं था कि स्टेडियम में कोई हमला हुआ था. PBKS बनाम DC मैच इसलिए रद्द किया गया क्योंकि पाकिस्तान की तरफ से जम्मू समेत कई जगहों पर हमला हुआ था. हालांकि उनके ड्रोन हमले को भारतीय सेना ने फेल कर दिया. लेकिन बीसीसीआई के लिए खिलाड़ियों और लोगों की सुरक्षा प्राथमिकता है, इसलिए बोर्ड ने कोई लापरवाही ना करते हुए मैच रद्द कर दिया. धर्मशाला में होने वाले पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच को पहले ही अहमदाबाद में शिफ्ट कर दिया गया था, जबकि गुरुवार को ये मुकाबला (Punjab Kings vs Delhi Capitals) भारी सुरक्षा के बीच खेला जा रहा था. इस मैच को सुरक्षा के लिहाज से रद्द करना पड़ा. मजबूत स्थिति में थी पंजाब किंग्स जब ये मैच रोका गया, तब पंजाब किंग्स का स्कोर 10.1 ओवरों में ही 122 रन था. प्रियांश आर्य 34 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट हो गए थे. प्रभसिमरन सिंह अपना अर्धशतक लगा चुके थे.

May 9, 2025 - 07:30
 0
ऐसा क्या हुआ था कि IPL चेयरमैन को खुद ग्राउंड में उतरकर दर्शकों से घर चले जाने को कहना पड़ा, वीडियो वायरल

IPL 2025: पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच गुरुवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था कि अचानक मैच को बीच में रोक दिया गया. टीमों को स्टेडियम से बाहर निकालकर होटल में भेज दिया गया, वहां बैठे दर्शकों को घर जाने को कह दिया गया. यहां तक कि खुद आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल को मैदान में उतरकर लोगों से अपील करनी पड़ी कि जितना जल्दी हो मैदान से बाहर चले जाइए. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

अचानक धर्मशाला स्टेडियम की सभी फ्लड लाइट्स बंद कर दी गई, पूरी तरह ब्लैक आउट हो गया. इस स्टेडियम में सैनिकों द्वारा सुरक्षा पहले से ही की जा चुकी थी, हालांकि पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच शुरू हो गया था लेकिन अचानक से इसे रोकना पड़ गया. वायरल वीडियो में आप देख सकते हो कि आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल मैदान पर हैं. वह सभी दर्शकों को हाथ से इशारा कर बोल रहे हैं कि आप स्टेडियम में ना रुके बल्कि जल्दी जल्दी बाहर निकलते रहिए.

क्या धर्मशाला में हुआ था आतंकी हमला?

नहीं, ऐसा नहीं था कि स्टेडियम में कोई हमला हुआ था. PBKS बनाम DC मैच इसलिए रद्द किया गया क्योंकि पाकिस्तान की तरफ से जम्मू समेत कई जगहों पर हमला हुआ था. हालांकि उनके ड्रोन हमले को भारतीय सेना ने फेल कर दिया. लेकिन बीसीसीआई के लिए खिलाड़ियों और लोगों की सुरक्षा प्राथमिकता है, इसलिए बोर्ड ने कोई लापरवाही ना करते हुए मैच रद्द कर दिया.

धर्मशाला में होने वाले पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच को पहले ही अहमदाबाद में शिफ्ट कर दिया गया था, जबकि गुरुवार को ये मुकाबला (Punjab Kings vs Delhi Capitals) भारी सुरक्षा के बीच खेला जा रहा था. इस मैच को सुरक्षा के लिहाज से रद्द करना पड़ा.

मजबूत स्थिति में थी पंजाब किंग्स

जब ये मैच रोका गया, तब पंजाब किंग्स का स्कोर 10.1 ओवरों में ही 122 रन था. प्रियांश आर्य 34 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट हो गए थे. प्रभसिमरन सिंह अपना अर्धशतक लगा चुके थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow