WTC Final 2025 Live Streaming: भारत में कब और कहां देखें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का प्रसारण, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

ICC WTC Final Live Telecast and Streaming in India: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार फाइनल में है, पिछले संस्करण में उसने भारत को हराकर ख़िताब जीता था. जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में पहुंची है. भारतीय फैंस भी इस फाइनल को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि मैच कब और कितने बजे से शुरू होगा. डब्ल्यूटीसी फाइनल का लाइव प्रसारण भारत में कहां होगा और किस एप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र की बात करें तो साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने कुल 12 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की. 3 में उसे हार मिली और 1 मैच ड्रा रहा.  ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बात करें तो उसने इस दौरान कुल 19 मैच खेले. ऑस्ट्रेलिया ने 13 मैच जीते और 4 में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी. 2 मैच ड्रा रहे. कब और कहां खेला जाएगा डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस पिच पर गेंदबाजों के लिए काफी मदद रहती है, इसलिए जिस टीम की गेंदबाजी अच्छी रहेगी वो इस मैच को जीतेगा.  मैच 11 जून से 15 जून के बीच खेला जाएगा. इसमें एक दिन (16 जून) रिजर्व डे के रूप में तय किया गया है. भारतीय समयनुसार मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. भारत में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का लाइव प्रसारण कहां होगा? आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर होगा. डब्ल्यूटीसी फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में कहां होगी? साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार वेबसाइट पर होगी. मोबाइल यूजर्स जियोहॉटस्टार एप पर लाइव मैच का आनंद ले सकेंगे. डब्ल्यूटीसी फाइनल का स्क्वाड दक्षिण अफ्रीका: टोनी डी ज़ोरज़ी, रयान रिकेल्टन, एडन मार्क्रम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, वियान मुल्डर, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी. ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मेरेनस लाबुषाणया, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमैन.

Jun 8, 2025 - 15:30
 0
WTC Final 2025 Live Streaming: भारत में कब और कहां देखें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का प्रसारण, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

ICC WTC Final Live Telecast and Streaming in India: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार फाइनल में है, पिछले संस्करण में उसने भारत को हराकर ख़िताब जीता था. जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में पहुंची है. भारतीय फैंस भी इस फाइनल को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि मैच कब और कितने बजे से शुरू होगा. डब्ल्यूटीसी फाइनल का लाइव प्रसारण भारत में कहां होगा और किस एप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र की बात करें तो साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने कुल 12 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की. 3 में उसे हार मिली और 1 मैच ड्रा रहा. 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बात करें तो उसने इस दौरान कुल 19 मैच खेले. ऑस्ट्रेलिया ने 13 मैच जीते और 4 में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी. 2 मैच ड्रा रहे.

कब और कहां खेला जाएगा डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस पिच पर गेंदबाजों के लिए काफी मदद रहती है, इसलिए जिस टीम की गेंदबाजी अच्छी रहेगी वो इस मैच को जीतेगा. 

मैच 11 जून से 15 जून के बीच खेला जाएगा. इसमें एक दिन (16 जून) रिजर्व डे के रूप में तय किया गया है. भारतीय समयनुसार मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा.

भारत में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का लाइव प्रसारण कहां होगा?

आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर होगा.

डब्ल्यूटीसी फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में कहां होगी?

साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार वेबसाइट पर होगी. मोबाइल यूजर्स जियोहॉटस्टार एप पर लाइव मैच का आनंद ले सकेंगे.

डब्ल्यूटीसी फाइनल का स्क्वाड

दक्षिण अफ्रीका: टोनी डी ज़ोरज़ी, रयान रिकेल्टन, एडन मार्क्रम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, वियान मुल्डर, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी.

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मेरेनस लाबुषाणया, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमैन.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow