ऐप्पल ने खड़े कर दिए हाथ! नहीं हो रहा यह काम, अब मांगी गूगल से मदद

अपने वॉइस असिस्टेंट सिरी को लेकर ऐप्पल पिछले काफी समय से संघर्ष कर रही है. अब रिपोर्ट्स आई हैं कि ऐप्पल ने इसे लेकर गूगल से मदद मांगी है. ऐप्पल अपने वॉइस असिस्टेंट को इंप्रूव करने के लिए गूगल के Gemini AI को यूज कर सकती है और इसे लेकर दोनों कंपनियों के बीच बातचीत शुरू हो गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले साल नए रूप में आने वाले सिरी के लिए ऐप्पल गूगल के एक कस्टम AI मॉडल का इस्तेमाल करना चाहती है. AI फीचर्स के मामले में पिछड़ रही है ऐप्पल अपने यूजर्स के लिए AI फीचर्स रोल आउट करने के मामले में ऐप्पल दूसरी कंपनियों के मुकाबले पिछड़ रही है. सैमसंग और गूगल जैसी कंपनियां तेजी से अपने स्मार्टफोन में AI असिस्टेंट और फीचर्स को इंटीग्रेट कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर ऐप्पल अभी तक सिरी को ही इम्प्रूव करने में उलझी हुई है. ऐप्पल ने काफी समय पहले तक सिरी को पूरी तरह बदलकर नए रूप में लॉन्च करने का ऐलान किया था, लेकिन वह डेडलाइन कब की खत्म हो चुकी है. इसे लेकर कंपनी की काफी आलोचना भी हुई थी.  सिरी नहीं बना पाई बढ़त अगर गूगल असिस्टेंट और अलेक्सा से तुलना की जाए तो सिरी कभी भी मुश्किल और मल्टी-स्टेप रिक्वेस्ट को हैंडल करने में बेहतर नहीं रही है. अब ऐपल इस स्थिति को बदलना चाहती है. इसके लिए वह अलग-अलग कंपनियों से बातचीत कर रही है. कुछ महीने पहले कंपनी ने एंथ्रोपिक और OpenAI से भी इसे लेकर संपर्क साधा था. अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि इन कंपनियों से ऐप्पल की बातचीत कहां तक आगे बढी थी. ऐसी खबरें हैं कि ऐप्पल सिरी के दो नए वर्जन तैयार कर रही है. इसमें से एक उसके खुद के AI मॉडल पर तैयार किया जा रहा है और दूसरे के लिए एक्सटर्नल AI मॉडल यूज किया जाएगा. अभी तक ऐप्पल यह डिसाइड नहीं कर पाई है कि आखिर में किस मॉडल के साथ सिरी को बाजार में उतारा जाएगा.

Aug 24, 2025 - 10:30
 0
ऐप्पल ने खड़े कर दिए हाथ! नहीं हो रहा यह काम, अब मांगी गूगल से मदद

अपने वॉइस असिस्टेंट सिरी को लेकर ऐप्पल पिछले काफी समय से संघर्ष कर रही है. अब रिपोर्ट्स आई हैं कि ऐप्पल ने इसे लेकर गूगल से मदद मांगी है. ऐप्पल अपने वॉइस असिस्टेंट को इंप्रूव करने के लिए गूगल के Gemini AI को यूज कर सकती है और इसे लेकर दोनों कंपनियों के बीच बातचीत शुरू हो गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले साल नए रूप में आने वाले सिरी के लिए ऐप्पल गूगल के एक कस्टम AI मॉडल का इस्तेमाल करना चाहती है.

AI फीचर्स के मामले में पिछड़ रही है ऐप्पल

अपने यूजर्स के लिए AI फीचर्स रोल आउट करने के मामले में ऐप्पल दूसरी कंपनियों के मुकाबले पिछड़ रही है. सैमसंग और गूगल जैसी कंपनियां तेजी से अपने स्मार्टफोन में AI असिस्टेंट और फीचर्स को इंटीग्रेट कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर ऐप्पल अभी तक सिरी को ही इम्प्रूव करने में उलझी हुई है. ऐप्पल ने काफी समय पहले तक सिरी को पूरी तरह बदलकर नए रूप में लॉन्च करने का ऐलान किया था, लेकिन वह डेडलाइन कब की खत्म हो चुकी है. इसे लेकर कंपनी की काफी आलोचना भी हुई थी. 

सिरी नहीं बना पाई बढ़त

अगर गूगल असिस्टेंट और अलेक्सा से तुलना की जाए तो सिरी कभी भी मुश्किल और मल्टी-स्टेप रिक्वेस्ट को हैंडल करने में बेहतर नहीं रही है. अब ऐपल इस स्थिति को बदलना चाहती है. इसके लिए वह अलग-अलग कंपनियों से बातचीत कर रही है. कुछ महीने पहले कंपनी ने एंथ्रोपिक और OpenAI से भी इसे लेकर संपर्क साधा था. अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि इन कंपनियों से ऐप्पल की बातचीत कहां तक आगे बढी थी. ऐसी खबरें हैं कि ऐप्पल सिरी के दो नए वर्जन तैयार कर रही है. इसमें से एक उसके खुद के AI मॉडल पर तैयार किया जा रहा है और दूसरे के लिए एक्सटर्नल AI मॉडल यूज किया जाएगा. अभी तक ऐप्पल यह डिसाइड नहीं कर पाई है कि आखिर में किस मॉडल के साथ सिरी को बाजार में उतारा जाएगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow