एशिया कप में भारत-पाक मैच पर UAE क्रिकेट बोर्ड का चौंकाने वाला बयान, कहा- 100% गारंटी नहीं...

2025 एशिया कप 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच यूएई के आबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले खेले जा सकते हैं. हालांकि, ऐसा तब होगा जब दोनों टीमें फाइनल में प्रवेश करेंगी. एशिया कप में सबसे पहले 14 सितंबर को भारत-पाक मैच होगा. इससे पहले यूएई क्रिकेट बोर्ड ने भारत-पाक मैच को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है.  इस तरह भारत-पाक के 3 मैच संभव  2025 एशिया कप में सबसे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज में 14 सितंबर को मैच खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 21 सितंबर को सुपर-4 राउंड में आमने-सामने होंगी. अगर इसके बाद दोनों टीमें फाइनल में प्रवेश करती हैं तो फिर 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी भिड़ंत होगी. इस तरह 2025 एशिया कप में भारत-पाक के 3 मैच संभव हैं.  कोई नहीं दे सकता 100 प्रतिशत गारंटी  यूएई क्रिकेट बोर्ड  (Emirates Cricket Board) के चीफ परिचालन अधिकारी सुभान अहमद ने कहा, "टूर्नामेंट की तैयारी जोरों पर हैं. सभी बोर्ड ने 2025 एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए अपनी-अपनी सरकारों से अनुमति ले ली है. फिर भी कोई 100 प्रतिशत की गारंटी नहीं दे सकता. हमें उम्मीद है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट में पाकिस्तान से खेलेगी." वह आगे कहते हैं कि हमें इसका बहिष्कार करने की कोई धमकी नहीं मिली है. फैंस हमेशा क्रिकेट और राजनीति को अलग-अलग रखते हैं. इस बार भी हमें यह उम्मीद है. जल्द शुरू होगी टिकटों की बिक्री  सुभान अहमद ने फैंस को टिकटों के लिए ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होने से भी आगाह किया. उन्होंने फैंस से कहा कि आधिकारिक वेबसाइट से ही मैच टिकट खरीदें. उन्होंने बताया कि अभी एक टिकट एजेंसी से बात चल रही है. आने वाले दिनों में सही कीमत पर टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी. इससे यह साफ हो गया है कि अभी टिकटों की बिक्री शुरू नहीं हुई है, जो भी टिकट बेचने का दावा कर रहे हैं, वे फर्जी हैं.

Aug 28, 2025 - 18:30
 0
एशिया कप में भारत-पाक मैच पर UAE क्रिकेट बोर्ड का चौंकाने वाला बयान, कहा- 100% गारंटी नहीं...

2025 एशिया कप 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच यूएई के आबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले खेले जा सकते हैं. हालांकि, ऐसा तब होगा जब दोनों टीमें फाइनल में प्रवेश करेंगी. एशिया कप में सबसे पहले 14 सितंबर को भारत-पाक मैच होगा. इससे पहले यूएई क्रिकेट बोर्ड ने भारत-पाक मैच को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. 

इस तरह भारत-पाक के 3 मैच संभव 

2025 एशिया कप में सबसे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज में 14 सितंबर को मैच खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 21 सितंबर को सुपर-4 राउंड में आमने-सामने होंगी. अगर इसके बाद दोनों टीमें फाइनल में प्रवेश करती हैं तो फिर 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी भिड़ंत होगी. इस तरह 2025 एशिया कप में भारत-पाक के 3 मैच संभव हैं. 

कोई नहीं दे सकता 100 प्रतिशत गारंटी 

यूएई क्रिकेट बोर्ड  (Emirates Cricket Board) के चीफ परिचालन अधिकारी सुभान अहमद ने कहा, "टूर्नामेंट की तैयारी जोरों पर हैं. सभी बोर्ड ने 2025 एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए अपनी-अपनी सरकारों से अनुमति ले ली है. फिर भी कोई 100 प्रतिशत की गारंटी नहीं दे सकता. हमें उम्मीद है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट में पाकिस्तान से खेलेगी." वह आगे कहते हैं कि हमें इसका बहिष्कार करने की कोई धमकी नहीं मिली है. फैंस हमेशा क्रिकेट और राजनीति को अलग-अलग रखते हैं. इस बार भी हमें यह उम्मीद है.

जल्द शुरू होगी टिकटों की बिक्री 

सुभान अहमद ने फैंस को टिकटों के लिए ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होने से भी आगाह किया. उन्होंने फैंस से कहा कि आधिकारिक वेबसाइट से ही मैच टिकट खरीदें. उन्होंने बताया कि अभी एक टिकट एजेंसी से बात चल रही है. आने वाले दिनों में सही कीमत पर टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी. इससे यह साफ हो गया है कि अभी टिकटों की बिक्री शुरू नहीं हुई है, जो भी टिकट बेचने का दावा कर रहे हैं, वे फर्जी हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow