एशिया कप में कैसा है शुभमन गिल का रिकॉर्ड? टी20 के आंकड़े देख हर कोई रह जाएगा हैरान

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. इसके लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है. शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान चुना गया है. गिल इससे पहले 2023 वनडे एशिया कप का हिस्सा रह चुके हैं. ये सिर्फ दूसरी बार होगा, जब वो एशिया कप में खेलते हुए दिखेंगे. वहीं पहली बार होगा, जब वो एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में खेलेंगे. एशिया कप में शुभमन गिल का रिकॉर्ड गिल साल 2023 में एशिया कप में खेले थे. इस दौरान गिल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. गिल ने पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी. साल 2023 में एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था. गिल ने 6 मैचों में लगभग 76 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 302 रन जड़ दिए थे. गिल ने इस दौरान एक शानदार शतक जड़ा था. गिल के बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले थे. हालांकि इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. वहीं ये पहला मौका होगा, जब गिल एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए दिखेंगे. टी20 में शुभमन गिल का रिकॉर्ड गिल ने भारत के लिए अब तक 21 टी20 मैच खेले हैं. गिल ने इस दौरान लगभग 30.42 की औसत से 578 रन बनाए हैं. गिल ने 3 अर्धशतक और एक शतक जड़ा है. गिल का स्ट्राइक रेट 139.28 का रहा है. एशिया कप में भारतीय टीम का शेड्यूल भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगी. जहां उसका सामना यूएई से होगा. इसके बाद भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. जो कि 14 सितंबर को खेले जाएगा. टीम इंडिया ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच ओमान से खेलेगी. ये मुकाबला 19 सितंबर को होगा. 2025 एशिया कप के लिए भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह.

Aug 26, 2025 - 17:30
 0
एशिया कप में कैसा है शुभमन गिल का रिकॉर्ड? टी20 के आंकड़े देख हर कोई रह जाएगा हैरान

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. इसके लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है. शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान चुना गया है. गिल इससे पहले 2023 वनडे एशिया कप का हिस्सा रह चुके हैं. ये सिर्फ दूसरी बार होगा, जब वो एशिया कप में खेलते हुए दिखेंगे. वहीं पहली बार होगा, जब वो एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में खेलेंगे.

एशिया कप में शुभमन गिल का रिकॉर्ड

गिल साल 2023 में एशिया कप में खेले थे. इस दौरान गिल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. गिल ने पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी. साल 2023 में एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था. गिल ने 6 मैचों में लगभग 76 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 302 रन जड़ दिए थे. गिल ने इस दौरान एक शानदार शतक जड़ा था. गिल के बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले थे. हालांकि इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. वहीं ये पहला मौका होगा, जब गिल एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए दिखेंगे.

टी20 में शुभमन गिल का रिकॉर्ड

गिल ने भारत के लिए अब तक 21 टी20 मैच खेले हैं. गिल ने इस दौरान लगभग 30.42 की औसत से 578 रन बनाए हैं. गिल ने 3 अर्धशतक और एक शतक जड़ा है. गिल का स्ट्राइक रेट 139.28 का रहा है.

एशिया कप में भारतीय टीम का शेड्यूल

भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगी. जहां उसका सामना यूएई से होगा. इसके बाद भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. जो कि 14 सितंबर को खेले जाएगा. टीम इंडिया ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच ओमान से खेलेगी. ये मुकाबला 19 सितंबर को होगा.

2025 एशिया कप के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow