RJ महवश की टीम CLT10 के फाइनल में हारी, खिताबी भिड़ंत में Super Sonic ने 10 विकेट से रौंदा

आरजे महवश की टीम CLT10 का फाइनल हार गई है. महवश की टीम सुप्रीम स्ट्राइकर्स को फाइनल में सुपर सॉनिक के खिलाफ 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. सुप्रीम स्ट्राइकर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 105 रन बनाए थे, जिसके जवाब में सुपर सॉनिक ने बिना विकेट गंवाए 34 गेंदों में ही पूरा मैच खत्म कर दिया. यह टूर्नामेंट 22 अगस्त-24 अगस्त तक खेला गया, जिसमें कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया था. RJ महवश की टीम ने पहले बैटिंग की आरजे महवश की टीम, सुप्रीम स्ट्राइकर्स पहले बैटिंग करने आई. कप्तान शॉन मार्श रिटायर्ड आउट होकर मैदान से बाहर चले गए थे, जिन्होंने 18 रन बनाए. टीम का हाल इतना बुरा था कि 30 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे. पांचवें क्रम पर उज्जवल बैटिंग करने आए, जिन्होंने स्ट्राइकर्स की लाज बचाते हुए 30 गेंद में 59 रनों की पारी खेली. उज्जवल ने इस पारी में एक चौका और 8 छक्के लगाए. उनके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज स्ट्राइकर्स के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाया. इस तरह स्ट्राइकर्स ने 7 विकेट खोकर कुल 105 रनों का स्कोर खड़ा किया. सिर्फ 34 गेंद में खत्म हुआ मैच सुपर सॉनिक को 60 गेंदों में 106 रन बनाने थे. पहले 2 ओवरों में सुप्रीम स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों की हवा खराब टाइट हो गई होगी. पहले ओवर में ड्वेन स्मिथ की कप्तानी वाली सुपर सॉनिक ने 19 रन कूटे और उससे अगले ही ओवर में 21 रन आए. दो ओवर में 40 रन बन चुके थे, लेकिन तीसरे ओवर में शिवम ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 5 रन दिए. शिवम के कसे हुए ओवर के बाद चौथे ही ओवर में शिब्बू नाम के गेंदबाज ने 10 गेंद का ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने 22 रन लुटाए. इस ओवर में उन्होंने 3 वाइड, एक नो बॉल और तीन छक्के खाए. बाकी काम शिवम ने अपने अगले ओवर में करवा दिया, जिसमें वो चार सिक्स यानी 24 रन लुटा बैठे. 5 ओवरों में स्कोर 91/0 पहुंच गया था. रमीस ने छठे ओवर में 2 छक्के और एक चौका लगाकर सुपर सॉनिक की खिताबी जीत सुनिश्चित की. यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में और बाबर आजम को पाकिस्तान टीम में मिलेगी जगह? एशिया कप टीम में बदलाव संभव

Aug 26, 2025 - 17:30
 0
RJ महवश की टीम CLT10 के फाइनल में हारी, खिताबी भिड़ंत में Super Sonic ने 10 विकेट से रौंदा

आरजे महवश की टीम CLT10 का फाइनल हार गई है. महवश की टीम सुप्रीम स्ट्राइकर्स को फाइनल में सुपर सॉनिक के खिलाफ 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. सुप्रीम स्ट्राइकर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 105 रन बनाए थे, जिसके जवाब में सुपर सॉनिक ने बिना विकेट गंवाए 34 गेंदों में ही पूरा मैच खत्म कर दिया. यह टूर्नामेंट 22 अगस्त-24 अगस्त तक खेला गया, जिसमें कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया था.

RJ महवश की टीम ने पहले बैटिंग की

आरजे महवश की टीम, सुप्रीम स्ट्राइकर्स पहले बैटिंग करने आई. कप्तान शॉन मार्श रिटायर्ड आउट होकर मैदान से बाहर चले गए थे, जिन्होंने 18 रन बनाए. टीम का हाल इतना बुरा था कि 30 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे. पांचवें क्रम पर उज्जवल बैटिंग करने आए, जिन्होंने स्ट्राइकर्स की लाज बचाते हुए 30 गेंद में 59 रनों की पारी खेली. उज्जवल ने इस पारी में एक चौका और 8 छक्के लगाए. उनके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज स्ट्राइकर्स के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाया. इस तरह स्ट्राइकर्स ने 7 विकेट खोकर कुल 105 रनों का स्कोर खड़ा किया.

सिर्फ 34 गेंद में खत्म हुआ मैच

सुपर सॉनिक को 60 गेंदों में 106 रन बनाने थे. पहले 2 ओवरों में सुप्रीम स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों की हवा खराब टाइट हो गई होगी. पहले ओवर में ड्वेन स्मिथ की कप्तानी वाली सुपर सॉनिक ने 19 रन कूटे और उससे अगले ही ओवर में 21 रन आए. दो ओवर में 40 रन बन चुके थे, लेकिन तीसरे ओवर में शिवम ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 5 रन दिए.

शिवम के कसे हुए ओवर के बाद चौथे ही ओवर में शिब्बू नाम के गेंदबाज ने 10 गेंद का ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने 22 रन लुटाए. इस ओवर में उन्होंने 3 वाइड, एक नो बॉल और तीन छक्के खाए. बाकी काम शिवम ने अपने अगले ओवर में करवा दिया, जिसमें वो चार सिक्स यानी 24 रन लुटा बैठे. 5 ओवरों में स्कोर 91/0 पहुंच गया था. रमीस ने छठे ओवर में 2 छक्के और एक चौका लगाकर सुपर सॉनिक की खिताबी जीत सुनिश्चित की.

यह भी पढ़ें:

श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में और बाबर आजम को पाकिस्तान टीम में मिलेगी जगह? एशिया कप टीम में बदलाव संभव

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow