एशिया कप के लिए चल रही थी सेलेक्शन मीटिंग, रोहित शर्मा ने कर दी खास अपील; जानें पूरा मामला

मुंबई में लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से मंगलवार को एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा अपने नियमित समय से देरी से हुई. एशिया कप 2025 के लिए टीम सेलेक्शन और प्रेस कॉन्फ्रेंस बीसीसीआई हेडक्वार्टर, मुंबई में आयोजित किया गया था. इस दौरान एक तरफ सेलेक्शन मीटिंग चल रही थी. वहीं दूसरी तरफ वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास अपील की. रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज बारिश और सड़कों पर जलभराव की वजह से बीसीसीआई के कई अधिकारियों को समय पर पहुंचने में दिक्कत हुई. इसी कारण प्रेस कॉन्फ्रेंस अपने तय समय पर शुरू नहीं हो सकी. हालांकि बीसीसीआई ने इसे रद्द नहीं किया, बल्कि सिर्फ समय में बदलाव किया. कुछ देर बाद भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम की घोषणा की. रोहित ने की खास अपील इन सबके बीच रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लोगों से बारिश के दौरान सुरक्षित और सतर्क रहने की अपील की. रोहित ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “सभी सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें.” 2025 एशिया कप के लिए हो गई भारतीय टीम की घोषणा सूर्या और अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी. टीम में शुभमन गिल की लंबे समय बाद वापसी हुई. उन्हें टीम का उपकप्तान चुना गया.  2025 एशिया कप के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह. 9 सितंबर से होगी एशिया कप की शुरुआत एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होगी. वहीं फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को होगा. जबकि भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगी. जहां उनका सामना यूएई से होगा. यह भी पढ़ें- एशिया कप के लिए टीम का एलान होते ही खड़ा हो गया बड़ा सवाल? जवाब सूर्या-गंभीर के लिए चुनौती

Aug 19, 2025 - 17:30
 0
एशिया कप के लिए चल रही थी सेलेक्शन मीटिंग, रोहित शर्मा ने कर दी खास अपील; जानें पूरा मामला

मुंबई में लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से मंगलवार को एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा अपने नियमित समय से देरी से हुई. एशिया कप 2025 के लिए टीम सेलेक्शन और प्रेस कॉन्फ्रेंस बीसीसीआई हेडक्वार्टर, मुंबई में आयोजित किया गया था. इस दौरान एक तरफ सेलेक्शन मीटिंग चल रही थी. वहीं दूसरी तरफ वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास अपील की.

रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज बारिश और सड़कों पर जलभराव की वजह से बीसीसीआई के कई अधिकारियों को समय पर पहुंचने में दिक्कत हुई. इसी कारण प्रेस कॉन्फ्रेंस अपने तय समय पर शुरू नहीं हो सकी. हालांकि बीसीसीआई ने इसे रद्द नहीं किया, बल्कि सिर्फ समय में बदलाव किया. कुछ देर बाद भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम की घोषणा की.

रोहित ने की खास अपील

इन सबके बीच रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लोगों से बारिश के दौरान सुरक्षित और सतर्क रहने की अपील की. रोहित ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “सभी सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें.”

2025 एशिया कप के लिए हो गई भारतीय टीम की घोषणा

सूर्या और अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी. टीम में शुभमन गिल की लंबे समय बाद वापसी हुई. उन्हें टीम का उपकप्तान चुना गया. 

2025 एशिया कप के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह.

9 सितंबर से होगी एशिया कप की शुरुआत

एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होगी. वहीं फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को होगा. जबकि भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगी. जहां उनका सामना यूएई से होगा.

यह भी पढ़ें- एशिया कप के लिए टीम का एलान होते ही खड़ा हो गया बड़ा सवाल? जवाब सूर्या-गंभीर के लिए चुनौती

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow