एबी डिविलियर्स ने ये क्या कह दिया, IPL पर बहुत बड़ा खुलासा; बोले- दिल्ली टीम में बुरे लोग...
AB De Villiers IPL: दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स ने 2021 सीजन के बाद IPL से संन्यास ले लिया था. डिविलियर्स अपने 14 साल के आईपीएल करियर में दो टीमों के लिए खेले. अब उन्होंने अपनी पुरानी आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है. याद दिला दें कि वो 2008-2010 तक दिल्ली फ्रैंचाइजी के लिए खेले थे. उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन दिनों बड़े-बड़े स्टार क्रिकेटरों के होने के बावजूद दिल्ली टीम बहुत बुरी हालत में थी. क्रिकेट डॉट कॉम के साथ वार्ता में एबी डिविलियर्स ने बताया कि उस समय टीम में ग्लेन मैकग्रा और डेनियल विटोरी जैसे दिग्गज हुआ करते थे, लेकिन इस टीम से उनकी बहुत खराब यादें जुड़ी हुई हैं. उन्होंने यह भी माना कि एक युवा खिलाड़ी के तौर पर वो बड़े दिग्गजों से डरते थे. क्या डिविलियर्स ने लिया कोई नाम? एबी डिविलियर्स ने बताया, "मुझे आपको नाम देने से नफरत होगी. मैं इतना कह सकता हूं दिल्ली डेयरडेविल्स की हालत बहुत खराब थी, वाकई में बहुत खराब थी. उस टीम में बहुत सारे जहरीले इंसान मौजूद थे." उन्होंने यह भी माना कि अपने युवा दिनों में उन्हें दिल्ली टीम में ज्यादा सपोर्ट नहीं मिलता था. उन्होंने कहा, "दिल्ली टीम में तीन साल मेरे लिए ज्यादा अच्छे नहीं रहे. इस सफर में मुझे यह भी आभास हुआ कि टीम में बहुत बेकार लोग हुआ करते थे, मुझे उनका नाम लेने की जरूरत नहीं है. मुझे उम्मीद थी, लेकिन बड़े खिलाड़ियों ने मुझे उतना सपोर्ट नहीं किया था." एबी डिविलियर्स का IPL करियर 2011 में एबी डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जॉइन किया और 2021 में रिटायरमेंट तक RCB के लिए खेले. उन्होंने अपने 184 मैचों के IPL करियर में 5,162 रन बनाए, जिनमें 3 शतक और 40 अर्धशतकीय पारी शामिल रहीं. दिल्ली के लिए खेलते हुए उन्होंने 28 मैचों में 671 और RCB के लिए 156 मैचों में 4,491 रन बनाए. यह भी पढ़ें: बल्लेबाज करेंगे मौज या गेंदबाज बरपाएंगे कहर? जानें भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट में कैसा रहेगा पिच का मिजाज

AB De Villiers IPL: दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स ने 2021 सीजन के बाद IPL से संन्यास ले लिया था. डिविलियर्स अपने 14 साल के आईपीएल करियर में दो टीमों के लिए खेले. अब उन्होंने अपनी पुरानी आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है. याद दिला दें कि वो 2008-2010 तक दिल्ली फ्रैंचाइजी के लिए खेले थे. उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन दिनों बड़े-बड़े स्टार क्रिकेटरों के होने के बावजूद दिल्ली टीम बहुत बुरी हालत में थी.
क्रिकेट डॉट कॉम के साथ वार्ता में एबी डिविलियर्स ने बताया कि उस समय टीम में ग्लेन मैकग्रा और डेनियल विटोरी जैसे दिग्गज हुआ करते थे, लेकिन इस टीम से उनकी बहुत खराब यादें जुड़ी हुई हैं. उन्होंने यह भी माना कि एक युवा खिलाड़ी के तौर पर वो बड़े दिग्गजों से डरते थे.
क्या डिविलियर्स ने लिया कोई नाम?
एबी डिविलियर्स ने बताया, "मुझे आपको नाम देने से नफरत होगी. मैं इतना कह सकता हूं दिल्ली डेयरडेविल्स की हालत बहुत खराब थी, वाकई में बहुत खराब थी. उस टीम में बहुत सारे जहरीले इंसान मौजूद थे." उन्होंने यह भी माना कि अपने युवा दिनों में उन्हें दिल्ली टीम में ज्यादा सपोर्ट नहीं मिलता था.
उन्होंने कहा, "दिल्ली टीम में तीन साल मेरे लिए ज्यादा अच्छे नहीं रहे. इस सफर में मुझे यह भी आभास हुआ कि टीम में बहुत बेकार लोग हुआ करते थे, मुझे उनका नाम लेने की जरूरत नहीं है. मुझे उम्मीद थी, लेकिन बड़े खिलाड़ियों ने मुझे उतना सपोर्ट नहीं किया था."
एबी डिविलियर्स का IPL करियर
2011 में एबी डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जॉइन किया और 2021 में रिटायरमेंट तक RCB के लिए खेले. उन्होंने अपने 184 मैचों के IPL करियर में 5,162 रन बनाए, जिनमें 3 शतक और 40 अर्धशतकीय पारी शामिल रहीं. दिल्ली के लिए खेलते हुए उन्होंने 28 मैचों में 671 और RCB के लिए 156 मैचों में 4,491 रन बनाए.
यह भी पढ़ें:
What's Your Reaction?






