इस हफ्ते तीन दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, क्या अक्षय तृतीया पर खुला है स्टॉक मार्केट? चेक करें पूरी लिस्ट
Stock Market Holiday This Week: आमतौर पर भारतीय शेयर बाजार राष्ट्रीय अवकाश के दिन बंद रहता है. इस हफ्ते 28 अप्रैल से लेकर 4 मई के बीच तीन दिन बाजार बंद रहेगा, जिसमें खास दिन जैसे- श्रम दिवस और महाराष्ट्र दिवस शामिल है. शेयर बाजार में छुट्टियां बैंकों या फिर पब्लिक होलिडे से अलग होता है. इसलिए, बाजार में ट्रेडिंग किसी खास दिन ही बाजार में छुट्टी की वजह से नहीं होती है. एक मई को स्टॉक मार्केट बंद है क्योंकि इस दिन महाराष्ट्र दिवस है. 1960 में महाराष्ट्र अलग होकर अस्तित्व में आया था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दोनों ही मुंबई में है, इसलिए बाजार में इस दिन छुट्टी रहती है. इस हफ्ते तीन दिन छुट्टी इसके अलावा, शेयर बाजार इस हफ्ते 3 और 4 मई को भी बंद रहेगा क्योंकि शनिवार और रविवार है. 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के मौके पर शेयर बाजार बंद नहीं रहेगा. "अक्षय" शब्द का अर्थ है "अनंत" या "कभी कम न होने वाला," और "तृतीया" का अर्थ है तीसरा चंद्र दिवस. ये हिंदू कैलेंडर में वैशाख महीने के उज्ज्वल आधे के तीसरे दिन पड़ता है. आइये जानते हैं 2025 के लिए भारत में शेयर बाजार की छुट्टियों की पूरी सूची दी गई है:महाशिवरात्रि - 26 फरवरी, 2025 (बुधवार)होली - 14 मार्च, 2025 शुक्रवारईद-उल-फितर (रमजान ईद) - 31 मार्च, 2025 (सोमवार)महावीर जयंती - 10 अप्रैल, 2025 (गुरुवार)डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती - 14 अप्रैल, 2025 (सोमवार)गुड फ्राइडे - 18 अप्रैल, 2025 (शुक्रवार)महाराष्ट्र दिवस - 01 मई, 2025 (गुरुवार)स्वतंत्रता दिवस - 15 अगस्त, 2025 (शुक्रवार)गणेश चतुर्थी - 27 अगस्त, 2025 (बुधवार)महात्मा गांधी जयंती/दशहरा - 02 अक्टूबर, 2025 (गुरुवार)दिवाली लक्ष्मी पूजा - 21 अक्टूबर, 2025 (मंगलवार)दिवाली बलिप्रतिपदा - 22 अक्टूबर, 2025 (बुधवार)प्रकाश गुरपुरब श्री गुरु नानक देव - 05 नवंबर, 2025 (बुधवार)क्रिसमस - 25 दिसंबर, 2025 (गुरुवार)मुहूर्त ट्रेडिंग 21 अक्टूबर, 2025 मंगलवार को आयोजित किया जाएगा. ये भी पढ़ें: जब भी भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ तनाव, कितना गिरा दोनों देशों का शेयर बाजार, ये है इतिहास डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

Stock Market Holiday This Week: आमतौर पर भारतीय शेयर बाजार राष्ट्रीय अवकाश के दिन बंद रहता है. इस हफ्ते 28 अप्रैल से लेकर 4 मई के बीच तीन दिन बाजार बंद रहेगा, जिसमें खास दिन जैसे- श्रम दिवस और महाराष्ट्र दिवस शामिल है. शेयर बाजार में छुट्टियां बैंकों या फिर पब्लिक होलिडे से अलग होता है. इसलिए, बाजार में ट्रेडिंग किसी खास दिन ही बाजार में छुट्टी की वजह से नहीं होती है.
एक मई को स्टॉक मार्केट बंद है क्योंकि इस दिन महाराष्ट्र दिवस है. 1960 में महाराष्ट्र अलग होकर अस्तित्व में आया था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) दोनों ही मुंबई में है, इसलिए बाजार में इस दिन छुट्टी रहती है.
इस हफ्ते तीन दिन छुट्टी
इसके अलावा, शेयर बाजार इस हफ्ते 3 और 4 मई को भी बंद रहेगा क्योंकि शनिवार और रविवार है. 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के मौके पर शेयर बाजार बंद नहीं रहेगा. "अक्षय" शब्द का अर्थ है "अनंत" या "कभी कम न होने वाला," और "तृतीया" का अर्थ है तीसरा चंद्र दिवस. ये हिंदू कैलेंडर में वैशाख महीने के उज्ज्वल आधे के तीसरे दिन पड़ता है.
आइये जानते हैं 2025 के लिए भारत में शेयर बाजार की छुट्टियों की पूरी सूची दी गई है:
महाशिवरात्रि - 26 फरवरी, 2025 (बुधवार)
होली - 14 मार्च, 2025 शुक्रवार
ईद-उल-फितर (रमजान ईद) - 31 मार्च, 2025 (सोमवार)
महावीर जयंती - 10 अप्रैल, 2025 (गुरुवार)
डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती - 14 अप्रैल, 2025 (सोमवार)
गुड फ्राइडे - 18 अप्रैल, 2025 (शुक्रवार)
महाराष्ट्र दिवस - 01 मई, 2025 (गुरुवार)
स्वतंत्रता दिवस - 15 अगस्त, 2025 (शुक्रवार)
गणेश चतुर्थी - 27 अगस्त, 2025 (बुधवार)
महात्मा गांधी जयंती/दशहरा - 02 अक्टूबर, 2025 (गुरुवार)
दिवाली लक्ष्मी पूजा - 21 अक्टूबर, 2025 (मंगलवार)
दिवाली बलिप्रतिपदा - 22 अक्टूबर, 2025 (बुधवार)
प्रकाश गुरपुरब श्री गुरु नानक देव - 05 नवंबर, 2025 (बुधवार)
क्रिसमस - 25 दिसंबर, 2025 (गुरुवार)
मुहूर्त ट्रेडिंग 21 अक्टूबर, 2025 मंगलवार को आयोजित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
What's Your Reaction?






