इस साल भारत में खेला जाएगा वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप, इन तीन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

ICC Women's Cricket World Cup 2025: भारत में आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. वर्ल्ड कप में केवल एक मुकाबले को छोड़कर सभी मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे. इस वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया से लेकर पाकिस्तान की टीम भी भारत आने वाली है. भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम अपने देशवासियों के सामने ये वर्ल्ड कप जीतने की पूरी तैयारी में है. भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर सभी की निगाहें रहेंगी. कौर ने खुद भी इस बारे में जिक्र करते हुए कहा कि बतौर कप्तान वे खुद से काफी उम्मीद कर रही हैं. कौर ने कहा कि फैंस भी हमसे काफी उम्मीद कर रहे होंगे कि हम अच्छा क्रिकेट खेलेंगे. ये बात हमें मदद करेगी, जिससे हम बेहतर क्रिकेट खेल सकें. वहीं ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना और स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिगेज पर भी भारत की जीत की जिम्मेदारी रहने वाली है. कप्तान हरमनप्रीत कौर का वनडे में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. कौर ने 149 मैचों में 37.67 की औसत से 4,069 रन बना लिए हैं. कौर का वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 171 रन है. हरमनप्रीत कौर को ये वर्ल्ड कप जीतने के लिए कप्तानी के साथ ही बल्लेबाजी में भी दम दिखाना होगा. स्मृति मंधाना के वनडे में शानदार आंकड़े हैं. मंधाना अब तक 105 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें 46.34 की औसत से 4,588 रन बना लिए हैं. मंधाना ने ODI में हाईएस्ट स्कोर 136 रन है. मंधाना को इसी फॉर्म को बरकरार रखते हुए वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी करनी होगी. जेमिमा रोड्रिगेज मिडिल ऑर्डर में तेजी से रन बनाने के लिए जानी जाती हैं. जेमिमा अब तक 50 वनडे मैच में 32.70 की औसत से 1,439 रन बना चुकी हैं. इस खिलाड़ी ने वनडे में पांच विकेट भी हासिल किए हैं. यह भी पढ़ें SA vs AUS 2nd T20: स्टंप पर लगी गेंद, गिल्लियां टस से मस नही, टी20 मैच के दौरान दिखा हैरान करने वाला नजारा

Aug 13, 2025 - 21:30
 0
इस साल भारत में खेला जाएगा वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप, इन तीन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

ICC Women's Cricket World Cup 2025: भारत में आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. वर्ल्ड कप में केवल एक मुकाबले को छोड़कर सभी मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे. इस वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया से लेकर पाकिस्तान की टीम भी भारत आने वाली है. भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम अपने देशवासियों के सामने ये वर्ल्ड कप जीतने की पूरी तैयारी में है.

भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर सभी की निगाहें रहेंगी. कौर ने खुद भी इस बारे में जिक्र करते हुए कहा कि बतौर कप्तान वे खुद से काफी उम्मीद कर रही हैं. कौर ने कहा कि फैंस भी हमसे काफी उम्मीद कर रहे होंगे कि हम अच्छा क्रिकेट खेलेंगे. ये बात हमें मदद करेगी, जिससे हम बेहतर क्रिकेट खेल सकें. वहीं ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना और स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिगेज पर भी भारत की जीत की जिम्मेदारी रहने वाली है.

  • कप्तान हरमनप्रीत कौर का वनडे में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. कौर ने 149 मैचों में 37.67 की औसत से 4,069 रन बना लिए हैं. कौर का वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 171 रन है. हरमनप्रीत कौर को ये वर्ल्ड कप जीतने के लिए कप्तानी के साथ ही बल्लेबाजी में भी दम दिखाना होगा.
  • स्मृति मंधाना के वनडे में शानदार आंकड़े हैं. मंधाना अब तक 105 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें 46.34 की औसत से 4,588 रन बना लिए हैं. मंधाना ने ODI में हाईएस्ट स्कोर 136 रन है. मंधाना को इसी फॉर्म को बरकरार रखते हुए वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी करनी होगी.
  • जेमिमा रोड्रिगेज मिडिल ऑर्डर में तेजी से रन बनाने के लिए जानी जाती हैं. जेमिमा अब तक 50 वनडे मैच में 32.70 की औसत से 1,439 रन बना चुकी हैं. इस खिलाड़ी ने वनडे में पांच विकेट भी हासिल किए हैं.

यह भी पढ़ें

SA vs AUS 2nd T20: स्टंप पर लगी गेंद, गिल्लियां टस से मस नही, टी20 मैच के दौरान दिखा हैरान करने वाला नजारा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow