इस विदेशी दौरे के लिए रियान पराग को बनाया गया कप्तान, जानिए कब होगी ये 5 मैचों की वनडे सीरीज

भारतीय क्रिकेटर रियान पराग ने इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 18 के कई मैचों में राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी की, हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ से बाहर होने वाली तीसरी टीम थी. उनकी टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा. अब पराग नामीबिया दौरे पर बतौर कप्तान जाएंगे, जहां असम क्रिकेट टीम 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. असम क्रिकेट टीम नामीबिया का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के युवा प्लेयर्स के लिए ये सीरीज महत्वपूर्ण होगी, अपने हुनर को दिखाने का स्टेज होगा. असम टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स का मिश्रण है, इसमें आकाश सेनगुप्ता, परवेज मुशर्रफ़ और डेनिश दास शामिल हैं. इस टीम के कप्तान रियान पराग हैं. नामीबिया क्रिकेट टीम बहुत कमजोर टीम नहीं है, वह असम टीम को पूरी तरह टक्कर देने के लिए तैयार है. इस टीम की कप्तानी गेरार्ड इरासमस के हाथों में होगी, इस टीम में जेजे स्मिट और जान निकोल लोफ्टी ईन भी शामिल हैं.  असम बनाम नामीबिया वनडे सीरीज का शेड्यूल असम क्रिकेट टीम और नामीबिया क्रिकेट टीम के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच 21 जून को खेला जाएगा. दूसरा वनडे 23 जून को होगा. तीसरा और चौथा मैच 25 और 27 जून को खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी मैच 29 जून को खेला जाएगा. सीरीज के सभी मैच एफएनबी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे. रियान पराग ने आईपीएल 2025 में 14 मैचों में 393 रन बनाए थे, उनका स्ट्राइक रेट 166.52 का रहा था. पूरे सीजन उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी आई थी. ये पारी उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेली थी, जब ईडन गार्डन्स पर उन्होंने 95 रन बनाए थे. पराग ने 2019 में राजस्थान के लिए डेब्यू किया था, तब से वह इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे. उन्होंने कुल 84 मैचों में 1566 रन बनाए हैं.  रियान पराग के डोमेस्टिक करियर की बात करें तो उन्होंने 33 फर्स्ट क्लास मैचों में 2042 रन बनाए हैं. लिस्ट ए के 50 मैचों में उन्होंने 1735 रन बनाए. इसमें उनके नाम 53-53 विकेट भी हैं. इसके आलावा उन्होंने 137 टी20 मैचों में 3115 रन बनाए हैं और 48 विकेट हैं. रियान पराग इंटरनेशनल रिकॉर्ड रियान पराग ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 1 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 15 रन बनाए थे और 3 विकेट चटकाए थे. इसके आलावा उन्होंने 9 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की 6 पारियों में 106 रन बनाए और 4 विकेट लिए.

Jun 11, 2025 - 11:30
 0
इस विदेशी दौरे के लिए रियान पराग को बनाया गया कप्तान, जानिए कब होगी ये 5 मैचों की वनडे सीरीज

भारतीय क्रिकेटर रियान पराग ने इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 18 के कई मैचों में राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी की, हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ से बाहर होने वाली तीसरी टीम थी. उनकी टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा. अब पराग नामीबिया दौरे पर बतौर कप्तान जाएंगे, जहां असम क्रिकेट टीम 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.

असम क्रिकेट टीम नामीबिया का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के युवा प्लेयर्स के लिए ये सीरीज महत्वपूर्ण होगी, अपने हुनर को दिखाने का स्टेज होगा. असम टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स का मिश्रण है, इसमें आकाश सेनगुप्ता, परवेज मुशर्रफ़ और डेनिश दास शामिल हैं. इस टीम के कप्तान रियान पराग हैं.

नामीबिया क्रिकेट टीम बहुत कमजोर टीम नहीं है, वह असम टीम को पूरी तरह टक्कर देने के लिए तैयार है. इस टीम की कप्तानी गेरार्ड इरासमस के हाथों में होगी, इस टीम में जेजे स्मिट और जान निकोल लोफ्टी ईन भी शामिल हैं. 

असम बनाम नामीबिया वनडे सीरीज का शेड्यूल

असम क्रिकेट टीम और नामीबिया क्रिकेट टीम के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच 21 जून को खेला जाएगा. दूसरा वनडे 23 जून को होगा. तीसरा और चौथा मैच 25 और 27 जून को खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी मैच 29 जून को खेला जाएगा. सीरीज के सभी मैच एफएनबी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे.

रियान पराग ने आईपीएल 2025 में 14 मैचों में 393 रन बनाए थे, उनका स्ट्राइक रेट 166.52 का रहा था. पूरे सीजन उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी आई थी. ये पारी उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेली थी, जब ईडन गार्डन्स पर उन्होंने 95 रन बनाए थे.

पराग ने 2019 में राजस्थान के लिए डेब्यू किया था, तब से वह इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे. उन्होंने कुल 84 मैचों में 1566 रन बनाए हैं. 

रियान पराग के डोमेस्टिक करियर की बात करें तो उन्होंने 33 फर्स्ट क्लास मैचों में 2042 रन बनाए हैं. लिस्ट ए के 50 मैचों में उन्होंने 1735 रन बनाए. इसमें उनके नाम 53-53 विकेट भी हैं. इसके आलावा उन्होंने 137 टी20 मैचों में 3115 रन बनाए हैं और 48 विकेट हैं.

रियान पराग इंटरनेशनल रिकॉर्ड

रियान पराग ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 1 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 15 रन बनाए थे और 3 विकेट चटकाए थे. इसके आलावा उन्होंने 9 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की 6 पारियों में 106 रन बनाए और 4 विकेट लिए.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow