इस पेनी स्टॉक में होने वाला है बड़ा खेल, आज दिखी तूफानी तेजी, 25 रुपये से कम है शेयर की कीमत

सोमवार को Infibeam Avenues के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी द्वारा राइट्स इश्यू से जुड़ी एक अहम जानकारी साझा किए जाने के बाद शेयर की कीमत में 5.13 फीसदी की उछाल दर्ज की गई और यह 22.95 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया. 19 जून को होगा बड़ा फैसल कंपनी ने बताया कि उसकी Rights Issue Committee की बैठक 19 जून 2025 को होगी. इस बैठक में राइट्स इश्यू से जुड़ी कई अहम बातें तय की जाएंगी जैसे, रिकॉर्ड डेट, शेयर की कीमत, हकदारी का अनुपात (Entitlement Ratio) और अन्य शर्तें. कंपनी ने एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा, "19 जून को होने वाली इस बैठक में राइट्स इश्यू की कीमत, रिकॉर्ड डेट, हकदारी अनुपात और अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी." पहले भी लिए जा चुके हैं अहम फैसले इससे पहले 9 जून 2025 को कंपनी की राइट्स इश्यू कमेटी ने Draft Letter of Offer को मंजूरी दी थी, जिसे BSE और NSE में अनुमोदन के लिए भेजा गया. वहीं 9 मई 2025 को कंपनी के निदेशक मंडल ने 1 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों के ज़रिए 700 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी थी. यह रकम राइट्स इश्यू के ज़रिए जुटाई जानी है. मिला-जुला रहा सफर हाल के समय में Infibeam Avenues का प्रदर्शन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. 1 महीने में शेयर 20 फीसदी चढ़ा है. वहीं, 3 महीने में 26 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. हालांकि साल की शुरुआत से अब तक इसमें 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले एक साल में यह शेयर करीब 27 फीसदी टूटा है. लेकिन लॉन्ग टर्म में प्रदर्शन बेहतर रहा है, 2 साल में शेयर ने 55 फीसदी और 5 साल में 85 फीसदी का रिटर्न दिया है. निवेशक नजरें गड़ाए बैठे हैं सोमवार को दोपहर 3:05 बजे तक Infibeam Avenues का शेयर 3.53 फीसदी की तेजी के साथ 22.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. अब सभी की निगाहें 19 जून की बैठक पर टिकी हैं, जहां यह तय होगा कि निवेशकों को इस राइट्स इश्यू में क्या ऑफर मिलने वाला है. अगर शर्तें आकर्षक होती हैं, तो आने वाले दिनों में शेयर में और तेजी देखी जा सकती है. डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.) ये भी पढ़ें: क्रूड ऑयल का भाव चढ़ने से इन शेयरों के लग सकते हैं पंख, जानें कौन से स्टॉक पर मिलेगा शानदार रिटर्न

Jun 16, 2025 - 16:30
 0
इस पेनी स्टॉक में होने वाला है बड़ा खेल, आज दिखी तूफानी तेजी, 25 रुपये से कम है शेयर की कीमत

सोमवार को Infibeam Avenues के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी द्वारा राइट्स इश्यू से जुड़ी एक अहम जानकारी साझा किए जाने के बाद शेयर की कीमत में 5.13 फीसदी की उछाल दर्ज की गई और यह 22.95 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया.

19 जून को होगा बड़ा फैसल

कंपनी ने बताया कि उसकी Rights Issue Committee की बैठक 19 जून 2025 को होगी. इस बैठक में राइट्स इश्यू से जुड़ी कई अहम बातें तय की जाएंगी जैसे, रिकॉर्ड डेट, शेयर की कीमत, हकदारी का अनुपात (Entitlement Ratio) और अन्य शर्तें. कंपनी ने एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा, "19 जून को होने वाली इस बैठक में राइट्स इश्यू की कीमत, रिकॉर्ड डेट, हकदारी अनुपात और अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी."

पहले भी लिए जा चुके हैं अहम फैसले

इससे पहले 9 जून 2025 को कंपनी की राइट्स इश्यू कमेटी ने Draft Letter of Offer को मंजूरी दी थी, जिसे BSE और NSE में अनुमोदन के लिए भेजा गया. वहीं 9 मई 2025 को कंपनी के निदेशक मंडल ने 1 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों के ज़रिए 700 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी थी. यह रकम राइट्स इश्यू के ज़रिए जुटाई जानी है.

मिला-जुला रहा सफर

हाल के समय में Infibeam Avenues का प्रदर्शन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. 1 महीने में शेयर 20 फीसदी चढ़ा है. वहीं, 3 महीने में 26 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. हालांकि साल की शुरुआत से अब तक इसमें 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले एक साल में यह शेयर करीब 27 फीसदी टूटा है. लेकिन लॉन्ग टर्म में प्रदर्शन बेहतर रहा है, 2 साल में शेयर ने 55 फीसदी और 5 साल में 85 फीसदी का रिटर्न दिया है.

निवेशक नजरें गड़ाए बैठे हैं

सोमवार को दोपहर 3:05 बजे तक Infibeam Avenues का शेयर 3.53 फीसदी की तेजी के साथ 22.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. अब सभी की निगाहें 19 जून की बैठक पर टिकी हैं, जहां यह तय होगा कि निवेशकों को इस राइट्स इश्यू में क्या ऑफर मिलने वाला है. अगर शर्तें आकर्षक होती हैं, तो आने वाले दिनों में शेयर में और तेजी देखी जा सकती है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: क्रूड ऑयल का भाव चढ़ने से इन शेयरों के लग सकते हैं पंख, जानें कौन से स्टॉक पर मिलेगा शानदार रिटर्न

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow