इस दिन 2025 एशिया कप के लिए होगा टीम इंडिया का एलान, गिल-जायसवाल समेत इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!

2025 एशिया कप का काउंटडाउन शुरू हो गया है. एशियाई क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट अगले महीने खेला जाएगा. ACC ने 2025 एशिया कप के शेड्यूल का एलान कर दिया है. 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच यह टूर्नामेंट अबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा. यहां जानिए BCCI इस टूर्नामेंट के लिए कब टीम इंडिया का एलान करेगी.  मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगस्त के तीसरे हफ्ते में 2025 एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान किया जाएगा. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान करेंगे. यह भी खबर है कि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की टी20 टीम में वापसी हो सकती है.  जसप्रीत बुमराह एशिया कप से रह सकते हैं बाहर  कुछ दिन पहले रिपोर्ट आई थी कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2025 एशिया कप से बाहर रह सकते हैं. वह अब अक्टूबर में खेली जाने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी करेंगे. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एशिया कप में खेल सकते हैं. वहीं बुमराह पर फैसला उनके फिटनेस टेस्ट के बाद लिया जाएगा.  शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की वापसी संभव  बता दें कि सूर्यकुमार यादव अभी रिहैब से गुजर रहे हैं. अगर वह पूरी तरह फिट नहीं होते हैं और एशिया कप से बाहर रहते हैं तो फिर उनकी जगह शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी हो सकती है. दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था. साई सुदर्शन को टी20 टीम में मौका मिलना मुश्किल माना जा रहा है. 2025 एशिया कप के लिए भारत के संभावित 15 खिलाड़ी  सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह. 

Aug 6, 2025 - 16:30
 0
इस दिन 2025 एशिया कप के लिए होगा टीम इंडिया का एलान, गिल-जायसवाल समेत इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!

2025 एशिया कप का काउंटडाउन शुरू हो गया है. एशियाई क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट अगले महीने खेला जाएगा. ACC ने 2025 एशिया कप के शेड्यूल का एलान कर दिया है. 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच यह टूर्नामेंट अबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा. यहां जानिए BCCI इस टूर्नामेंट के लिए कब टीम इंडिया का एलान करेगी. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगस्त के तीसरे हफ्ते में 2025 एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान किया जाएगा. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान करेंगे. यह भी खबर है कि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की टी20 टीम में वापसी हो सकती है. 

जसप्रीत बुमराह एशिया कप से रह सकते हैं बाहर 

कुछ दिन पहले रिपोर्ट आई थी कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2025 एशिया कप से बाहर रह सकते हैं. वह अब अक्टूबर में खेली जाने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी करेंगे. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एशिया कप में खेल सकते हैं. वहीं बुमराह पर फैसला उनके फिटनेस टेस्ट के बाद लिया जाएगा. 

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की वापसी संभव 

बता दें कि सूर्यकुमार यादव अभी रिहैब से गुजर रहे हैं. अगर वह पूरी तरह फिट नहीं होते हैं और एशिया कप से बाहर रहते हैं तो फिर उनकी जगह शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी हो सकती है. दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था. साई सुदर्शन को टी20 टीम में मौका मिलना मुश्किल माना जा रहा है.

2025 एशिया कप के लिए भारत के संभावित 15 खिलाड़ी 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow