इस जगह की फुंसी फोड़ने से डैमेज हो सकता है आपका दिमाग, कहलाता है 'ट्रायंगल ऑफ डेथ'

Popping Pimple in Danger Zone: सोच कर देखिए आपके चेहरे पर एक छोटी सी फुंसी निकल आई है, नाक के पास या होंठों के ऊपर. आप शीशे में देखते हैं, थोड़ा सा परेशान होते हैं और बिना सोचे-समझे उसे फोड़ देते हैं. लग सकता है कि आपने कोई बड़ी बात नहीं की, पर क्या आप जानते हैं कि इस एक छोटी सी गलती से आपका दिमाग तक डैमेज हो सकता है? जी हां, चेहरे का एक खास एरिया होता है जिसे मेडिकल साइंस में 'ट्रायंगल ऑफ डेथ' कहा जाता है. इस एरिया में फुंसी, पिंपल या कोई भी संक्रमण को छेड़ना खतरनाक हो सकता है. यहां तक कि यह ब्रेन इंफेक्शन या ब्रेन हैमरेज का कारण भी बन सकता है.  क्या है ‘ट्रायंगल ऑफ डेथ’? चेहरे का वह हिस्सा जो दोनों भौंहों के बीच से शुरू होकर नाक की दोनों साइड और ऊपरी होंठ को कवर करता है, उसे ‘ट्रायंगल ऑफ डेथ’ कहा जाता है. यह नाम इसलिए पड़ा क्योंकि इस हिस्से से जुड़ी नसें सीधे दिमाग तक जाती हैं. अगर यहां संक्रमण फैलता है, तो वह सीधे ब्रेन तक पहुंच सकता है.  ये भी पढ़े- माथे पर होने वाली झनझनाहट ब्रेन हैमरेज का लक्षण होता है? जान लीजिए क्या है सच फुंसी फोड़ने से कैसे हो सकता है खतरा? जब हम फुंसी या पिंपल को फोड़ते हैं, तो वहां मौजूद बैक्टीरिया त्वचा के अंदर या रक्त प्रवाह में घुस सकते हैं. चेहरे के इस हिस्से की नसें ब्रेन की साइनस से जुड़ी होती हैं. यहां संक्रमण फैलने पर यह स्थिति उत्पन्न हो सकती है.  ब्रेन की नसों में खून का थक्का जम सकता है.  दिमाग में मवाद भर सकता है.  ब्रेन की झिल्ली में सूजन आ सकती है.  क्या हैं इसके लक्षण? अगर फुंसी या दाने फोड़ने के बाद आपको ये लक्षण महसूस हों, तो सतर्क हो जाएं.  तेज सिर दर्द होना  आंखों के आसपास सूजन या दर्द हो जाना  तेज बुखार होना  देखने में धुंधलापन लगना  चक्कर आना या बेहोशी जैसा लगना  कैसे करें बचाव?  चेहरे की फुंसियों को खुद से फोड़ने से बचकर रहें.  साफ-सफाई का ध्यान जरूर रखें. अगर फुंसी में बहुत दर्द या सूजन हो, तो डॉक्टर से सलाह लें.  चेहरे को बार-बार हाथों से न छुएं, खासकर नाक और होंठ के आस-पास छूने से बचें.  चेहरे पर निकली फुंसी को छोटा समझ कर उसे फोड़ना एक बड़ी भूल हो सकती है. खासकर अगर वह 'ट्रायंगल ऑफ डेथ' एरिया में हो, तो इससे जुड़ा जोखिम और भी बड़ा हो जाता है. अपने स्किन को समय दें, साफ रखें और ऐसी किसी भी स्थिति में डॉक्टर की सलाह लेना ही सबसे समझदारी भरा कदम होता है.  यह भी पढ़ें : पूरी तरह शुगर छोड़ने के फायदे तो जान गए होंगे, अब जान लीजिए क्या है इसके नुकसान Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

May 17, 2025 - 12:30
 0
इस जगह की फुंसी फोड़ने से डैमेज हो सकता है आपका दिमाग, कहलाता है 'ट्रायंगल ऑफ डेथ'

Popping Pimple in Danger Zone: सोच कर देखिए आपके चेहरे पर एक छोटी सी फुंसी निकल आई है, नाक के पास या होंठों के ऊपर. आप शीशे में देखते हैं, थोड़ा सा परेशान होते हैं और बिना सोचे-समझे उसे फोड़ देते हैं. लग सकता है कि आपने कोई बड़ी बात नहीं की, पर क्या आप जानते हैं कि इस एक छोटी सी गलती से आपका दिमाग तक डैमेज हो सकता है? जी हां, चेहरे का एक खास एरिया होता है जिसे मेडिकल साइंस में 'ट्रायंगल ऑफ डेथ' कहा जाता है. इस एरिया में फुंसी, पिंपल या कोई भी संक्रमण को छेड़ना खतरनाक हो सकता है. यहां तक कि यह ब्रेन इंफेक्शन या ब्रेन हैमरेज का कारण भी बन सकता है. 

क्या है ‘ट्रायंगल ऑफ डेथ’?

चेहरे का वह हिस्सा जो दोनों भौंहों के बीच से शुरू होकर नाक की दोनों साइड और ऊपरी होंठ को कवर करता है, उसे ‘ट्रायंगल ऑफ डेथ’ कहा जाता है. यह नाम इसलिए पड़ा क्योंकि इस हिस्से से जुड़ी नसें सीधे दिमाग तक जाती हैं. अगर यहां संक्रमण फैलता है, तो वह सीधे ब्रेन तक पहुंच सकता है. 

ये भी पढ़े- माथे पर होने वाली झनझनाहट ब्रेन हैमरेज का लक्षण होता है? जान लीजिए क्या है सच

फुंसी फोड़ने से कैसे हो सकता है खतरा?

जब हम फुंसी या पिंपल को फोड़ते हैं, तो वहां मौजूद बैक्टीरिया त्वचा के अंदर या रक्त प्रवाह में घुस सकते हैं. चेहरे के इस हिस्से की नसें ब्रेन की साइनस से जुड़ी होती हैं. यहां संक्रमण फैलने पर यह स्थिति उत्पन्न हो सकती है. 

ब्रेन की नसों में खून का थक्का जम सकता है. 

दिमाग में मवाद भर सकता है. 

ब्रेन की झिल्ली में सूजन आ सकती है. 

क्या हैं इसके लक्षण?

अगर फुंसी या दाने फोड़ने के बाद आपको ये लक्षण महसूस हों, तो सतर्क हो जाएं. 

तेज सिर दर्द होना 

आंखों के आसपास सूजन या दर्द हो जाना 

तेज बुखार होना 

देखने में धुंधलापन लगना 

चक्कर आना या बेहोशी जैसा लगना 

कैसे करें बचाव? 

चेहरे की फुंसियों को खुद से फोड़ने से बचकर रहें. 

साफ-सफाई का ध्यान जरूर रखें.

अगर फुंसी में बहुत दर्द या सूजन हो, तो डॉक्टर से सलाह लें. 

चेहरे को बार-बार हाथों से न छुएं, खासकर नाक और होंठ के आस-पास छूने से बचें. 

चेहरे पर निकली फुंसी को छोटा समझ कर उसे फोड़ना एक बड़ी भूल हो सकती है. खासकर अगर वह 'ट्रायंगल ऑफ डेथ' एरिया में हो, तो इससे जुड़ा जोखिम और भी बड़ा हो जाता है. अपने स्किन को समय दें, साफ रखें और ऐसी किसी भी स्थिति में डॉक्टर की सलाह लेना ही सबसे समझदारी भरा कदम होता है. 

यह भी पढ़ें : पूरी तरह शुगर छोड़ने के फायदे तो जान गए होंगे, अब जान लीजिए क्या है इसके नुकसान

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow