इंडिया गठबंधन की बैठक कल, हो सकती है उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम पर चर्चा

विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेता सोमवार (18 अगस्त, 2025) की सुबह उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने संयुक्त उम्मीदवार के नाम पर चर्चा कर सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि विपक्षी गठबंधन के नेता सोमवार (18 अगस्त) की सुबह 10.15 बजे राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में बैठक करेंगे. विपक्षी इंडिया गठबंधन की यह बैठक सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किए जाने के एक दिन बाद होगी. विपक्षी पार्टियों से समर्थन लेने की कोशिश में सरकार वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन मूल रूप से तमिलनाडु से संबंध रखते हैं, जहां अगले साल 2026 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. हालांकि, सत्तारूढ़ भाजपा को लगता है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की पृष्ठभूमि वाले सीपी राधाकृष्णन के नामांकन से विपक्ष का व्यापक, विशेषकर तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक (DMK) का समर्थन मिलेगा, लेकिन यह देखना बाकी है कि सोमवार (18 अगस्त, 2025) को विपक्षी इंडिया गठबंधन क्या रुख अपनाते हैं. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की सीपी राधाकृष्णन के नाम की घोषणा भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) ने रविवार (17 अगस्त, 2025) को पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन के नामांकन की घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आम सहमति बनाने के लिए विपक्षी दलों से भी बात करेगा. वहीं, कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन पहले ही चुनाव के लिए एक संयुक्त गैर-राजनीतिक उम्मीदवार खड़ा करने के अपने फैसले की घोषणा कर चुका है. स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर जगदीप धनखड़ ने दिया था इस्तीफा पिछले महीने निवर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के कारण आवश्यक हुआ उपराष्ट्रपति पद का चुनाव नौ सितंबर, 2025 को होना है. जगदीप धनखड़ ने पिछले महीने 21 जुलाई, 2025 को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी. बता दें कि 21 जुलाई, 2025 से संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हुई थी. धनखड़ राज्यसभा के सभापति के तौर पर मानसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा में उपस्थित भी हुए थे. लेकिन मानसून सत्र के पहले दिन के समाप्ति के बाद धनखड़ ने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी थी. यह भी पढ़ेंः ‘अनुराग ठाकुर से भी मांगो हलफनामा', बिहार से राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर निशाना

Aug 18, 2025 - 00:30
 0
इंडिया गठबंधन की बैठक कल, हो सकती है उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम पर चर्चा

विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेता सोमवार (18 अगस्त, 2025) की सुबह उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने संयुक्त उम्मीदवार के नाम पर चर्चा कर सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि विपक्षी गठबंधन के नेता सोमवार (18 अगस्त) की सुबह 10.15 बजे राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में बैठक करेंगे.

विपक्षी इंडिया गठबंधन की यह बैठक सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किए जाने के एक दिन बाद होगी.

विपक्षी पार्टियों से समर्थन लेने की कोशिश में सरकार

वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन मूल रूप से तमिलनाडु से संबंध रखते हैं, जहां अगले साल 2026 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. हालांकि, सत्तारूढ़ भाजपा को लगता है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की पृष्ठभूमि वाले सीपी राधाकृष्णन के नामांकन से विपक्ष का व्यापक, विशेषकर तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक (DMK) का समर्थन मिलेगा, लेकिन यह देखना बाकी है कि सोमवार (18 अगस्त, 2025) को विपक्षी इंडिया गठबंधन क्या रुख अपनाते हैं.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की सीपी राधाकृष्णन के नाम की घोषणा

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) ने रविवार (17 अगस्त, 2025) को पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन के नामांकन की घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आम सहमति बनाने के लिए विपक्षी दलों से भी बात करेगा. वहीं, कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन पहले ही चुनाव के लिए एक संयुक्त गैर-राजनीतिक उम्मीदवार खड़ा करने के अपने फैसले की घोषणा कर चुका है.

स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर जगदीप धनखड़ ने दिया था इस्तीफा

पिछले महीने निवर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के कारण आवश्यक हुआ उपराष्ट्रपति पद का चुनाव नौ सितंबर, 2025 को होना है. जगदीप धनखड़ ने पिछले महीने 21 जुलाई, 2025 को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी. बता दें कि 21 जुलाई, 2025 से संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हुई थी. धनखड़ राज्यसभा के सभापति के तौर पर मानसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा में उपस्थित भी हुए थे. लेकिन मानसून सत्र के पहले दिन के समाप्ति के बाद धनखड़ ने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी थी.

यह भी पढ़ेंः ‘अनुराग ठाकुर से भी मांगो हलफनामा', बिहार से राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर निशाना

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow