इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली 455 पदों पर भर्ती, जानें कौन और कैसे कर सकते हैं अप्लाई
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट के पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 455 पद भरे जाएंगे. आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार 28 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. इच्छुक उम्मीदवार गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में अलग-अलग वर्गों के लिए पद आरक्षित किए गए हैं. कुल 455 पदों में से 219 पद सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हैं. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 46 पद निर्धारित किए गए हैं. ओबीसी वर्ग को 90 पद, अनुसूचित जाति (SC) वर्ग को 51 पद और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग को 49 पदों पर मौका मिलेगा. जरूरी शैक्षिक योग्यता भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास रखी गई है. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास लाइट मोटर व्हीकल (LMV) का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है. ड्राइविंग लाइसेंस मिलने के बाद उम्मीदवार के पास कम से कम एक साल का ड्राइविंग अनुभव होना चाहिए. सबसे महत्वपूर्ण शर्त यह है कि उम्मीदवार उसी राज्य का निवासी होना चाहिए, जिसके लिए वह आवेदन कर रहा है. उम्र सीमा आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी. यह भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य के बेटे महाआर्यमन ने किस कॉलेज से की पढ़ाई, MP क्रिकेट एसोसिएशन का प्रेसिडेंट बनने के लिए कौन-सी डिग्री जरूरी? इतना देना होगा आवेदन शुल्क आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 650 रुपये का शुल्क देना होगा. अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 550 रुपये तय किया गया है. आवेदन कैसे करें? आवेदन करने की प्रक्रिया भी काफी आसान है. उम्मीदवारों को सबसे पहले गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करके अपनी जानकारी भरनी होगी. लॉगिन करने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवारों को उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लेना चाहिए. यह भी पढ़ें- कौन हैं मनोज जरांगे, जिनकी वजह से घुटनों पर आ गई महाराष्ट्र सरकार? जान लें यह कितने पढ़े-लिखे?

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट के पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 455 पद भरे जाएंगे. आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार 28 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. इच्छुक उम्मीदवार गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती में अलग-अलग वर्गों के लिए पद आरक्षित किए गए हैं. कुल 455 पदों में से 219 पद सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हैं. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 46 पद निर्धारित किए गए हैं. ओबीसी वर्ग को 90 पद, अनुसूचित जाति (SC) वर्ग को 51 पद और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग को 49 पदों पर मौका मिलेगा.
जरूरी शैक्षिक योग्यता
भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास रखी गई है. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास लाइट मोटर व्हीकल (LMV) का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है. ड्राइविंग लाइसेंस मिलने के बाद उम्मीदवार के पास कम से कम एक साल का ड्राइविंग अनुभव होना चाहिए. सबसे महत्वपूर्ण शर्त यह है कि उम्मीदवार उसी राज्य का निवासी होना चाहिए, जिसके लिए वह आवेदन कर रहा है.
उम्र सीमा
आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 650 रुपये का शुल्क देना होगा. अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 550 रुपये तय किया गया है.
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने की प्रक्रिया भी काफी आसान है. उम्मीदवारों को सबसे पहले गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करके अपनी जानकारी भरनी होगी. लॉगिन करने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवारों को उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें- कौन हैं मनोज जरांगे, जिनकी वजह से घुटनों पर आ गई महाराष्ट्र सरकार? जान लें यह कितने पढ़े-लिखे?
What's Your Reaction?






