इंग्लैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मिलना चाहिए मौका, रविचंद्रन अश्विन ने कर डाली मांग

Ravichandran Ashwin Wants Kuldeep Yadav In Playing 11 Of Team India Against England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी. इससे पहले हर जगह भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर चर्चा है. भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर 18 खिलाड़ियों को लेकर गई है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि कौन-से 11 प्लेयर पहले मैच के लिए मैदान में उतरेंगे. इस बीच भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुलदीप यादन को लगातार खिलाने की सलाह दी है. पिच पर नमी हो या न हो, कुलदीप को जरुर खेलना चाहिए- अश्विन इंग्लैंड ऐसा देश है, जहां ज्यादातर तेज गेंदबाजों को ही पिच से मदद मिलती है. वहीं टीम इंडिया के पास रवींद्र जडेजा के रूप में एक लेफ्ट ऑर्म स्पिनर मौजूद है. ऐसे में टीम में एक और स्पिनर शामिल करना मुश्किल हो सकता है. हालांकि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का मानना है कि टीम इंडिया को जीतने के लिए सबसे मजबूत प्लेइंग 11 चुनना चाहिए और उसमें कुलदीप जरुर शामिल होने चाहिए. अश्विन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, “जब बल्लेबाज फॉर्म में हों तो, मैच जीतने के लिए सबसे अच्छी गेंदबाजी यूनिट की जरुरत है. अगर पिच पर नमी नहीं है तो, मेरे हिसाब से कुलदीप टीम में जरुर होने चाहिए. और अगर नमी है, तब भी कुलदीप को खेलना चाहिए.” टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरे का फुल शेड्यूल भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में कुल पांच मैच खेले जाने हैं. इस सीरीज का पहला मैच 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा. वहीं दूसरे टेस्ट की शुरुआत 2 जुलाई से बर्मिंघम में होगी. जबकि तीसरा मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के ओवल में होगा. यह भी पढ़ें-   केएल राहुल और शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग? इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन

Jun 15, 2025 - 20:30
 0
इंग्लैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मिलना चाहिए मौका, रविचंद्रन अश्विन ने कर डाली मांग

Ravichandran Ashwin Wants Kuldeep Yadav In Playing 11 Of Team India Against England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी. इससे पहले हर जगह भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर चर्चा है. भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर 18 खिलाड़ियों को लेकर गई है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि कौन-से 11 प्लेयर पहले मैच के लिए मैदान में उतरेंगे. इस बीच भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुलदीप यादन को लगातार खिलाने की सलाह दी है.

पिच पर नमी हो या न हो, कुलदीप को जरुर खेलना चाहिए- अश्विन

इंग्लैंड ऐसा देश है, जहां ज्यादातर तेज गेंदबाजों को ही पिच से मदद मिलती है. वहीं टीम इंडिया के पास रवींद्र जडेजा के रूप में एक लेफ्ट ऑर्म स्पिनर मौजूद है. ऐसे में टीम में एक और स्पिनर शामिल करना मुश्किल हो सकता है. हालांकि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का मानना है कि टीम इंडिया को जीतने के लिए सबसे मजबूत प्लेइंग 11 चुनना चाहिए और उसमें कुलदीप जरुर शामिल होने चाहिए.

अश्विन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, “जब बल्लेबाज फॉर्म में हों तो, मैच जीतने के लिए सबसे अच्छी गेंदबाजी यूनिट की जरुरत है. अगर पिच पर नमी नहीं है तो, मेरे हिसाब से कुलदीप टीम में जरुर होने चाहिए. और अगर नमी है, तब भी कुलदीप को खेलना चाहिए.”

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरे का फुल शेड्यूल

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में कुल पांच मैच खेले जाने हैं. इस सीरीज का पहला मैच 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा. वहीं दूसरे टेस्ट की शुरुआत 2 जुलाई से बर्मिंघम में होगी. जबकि तीसरा मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के ओवल में होगा.

यह भी पढ़ें-  

केएल राहुल और शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग? इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow