आखिरी गेंद पर चाहिए था 1 रन, फिर कैच छूटने पर मचा बवाल; KKR की टीम पर भारी पड़े ग्लेन मैक्सवेल

Major League Cricket 2025: मेजर लीग क्रिकेट का रोमांच दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. बीते गुरुवार लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स और वाशिंगटन फ्रीडम का मैच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 427 रन बनाए. यह भिड़ंत आखिरी गेंद तक चली, जिसमें वाशिंगटन की टीम ने आखिरी गेंद पर 5 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रैंचाइजी की की टीम को आखिरी गेंद पर विकेट लेने का सुनहरा अवसर मिला, लेकिन कैच छूटने पर खूब बवाल मचा, जिसके कारण वाशिंगटन फ्रीडम की टीम ने आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की. इस मैच में लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स की टीम ने पहले खेलते हुए 213 रन बनाए थे. बता दें कि LAKR टीम का मालिकाना हक IPL फ्रैंचाइजी KKR के पास है. खैर इस मैच में आंद्रे फ्लेचर की 104 रनों की तूफानी शतकीय पारी की बदौलत नाइट राइडर्स 213 के स्कोर तक पहुंची थी. जवाब में 19वें ओवर तक वाशिंगटन फ्रीडम की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए थे. आखिरी ओवर में चाहिए थे 7 रन वाशिंगटन फ्रीडम को आखिरी ओवर में 7 रनों की जरूरत थी, ग्लेन फिलिप्स 32 रन सेट हो चुके थे और ओबस पिएनार 18 रन बनाकर खेल रहे थे. आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल बॉलिंग कर रहे थे, जिसकी पहली गेंद वाइड रही और पहली ऑफिशियल गेंद पर चौका आ गया था. वहीं दूसरी ओर तीसरी गेंद डॉट रही, इस तरह वाशिंगटन की टीम को 3 गेंदों में सिर्फ 2 रनों की जरूरत थी. चौथी गेंद भी डॉट रही, वहीं पांचवीं गेंद पर पिएनार ने एक रन लिया. आखिरी गेंद पर चाहिए था 1 रन आंद्रे रसेल गेंदबाजी कर रहे थे, सामने थे ग्लेन फिलिप्स और वाशिंगटन टीम को सिर्फ एक रन बनाना था. फिलिप्स ने शॉट लगाया, लेकिन मिड-ऑन पोजीशन पर खड़े कप्तान जेसन होल्डर से आसान कैच छूट गया, जिससे मैदान में मौजूद लोग और LAKR के डगआउट में बैठे खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ भी हैरान रह गया था. होल्डर ने कैच पकड़ ली होती तो मुकाबला सुपर ओवर तक जा सकता था. बताते चलें कि इस मैच में वाशिंगटन फ्रीडम के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 23 गेंद में 42 रनों की तूफानी पारी खेली, वहीं मिचेल ओवेन ने 16 गेंद में 43 रन बनाए. You can't ask for a better ending ‼️ Tied at the over's end, the fate of this game hung in the balance on just ONE ball! ⚔️???????? pic.twitter.com/4nwigzfh8X — Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) June 27, 2025 यह भी पढ़ें: 'सही रास्ते पर आजा, जैसे...', सचिन तेंदुलकर ने पृथ्वी शॉ को लगाई फटकार; जानें क्या कहा

Jun 27, 2025 - 17:30
 0
आखिरी गेंद पर चाहिए था 1 रन, फिर कैच छूटने पर मचा बवाल; KKR की टीम पर भारी पड़े ग्लेन मैक्सवेल

Major League Cricket 2025: मेजर लीग क्रिकेट का रोमांच दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. बीते गुरुवार लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स और वाशिंगटन फ्रीडम का मैच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 427 रन बनाए. यह भिड़ंत आखिरी गेंद तक चली, जिसमें वाशिंगटन की टीम ने आखिरी गेंद पर 5 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रैंचाइजी की की टीम को आखिरी गेंद पर विकेट लेने का सुनहरा अवसर मिला, लेकिन कैच छूटने पर खूब बवाल मचा, जिसके कारण वाशिंगटन फ्रीडम की टीम ने आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की.

इस मैच में लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स की टीम ने पहले खेलते हुए 213 रन बनाए थे. बता दें कि LAKR टीम का मालिकाना हक IPL फ्रैंचाइजी KKR के पास है. खैर इस मैच में आंद्रे फ्लेचर की 104 रनों की तूफानी शतकीय पारी की बदौलत नाइट राइडर्स 213 के स्कोर तक पहुंची थी. जवाब में 19वें ओवर तक वाशिंगटन फ्रीडम की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए थे.

आखिरी ओवर में चाहिए थे 7 रन

वाशिंगटन फ्रीडम को आखिरी ओवर में 7 रनों की जरूरत थी, ग्लेन फिलिप्स 32 रन सेट हो चुके थे और ओबस पिएनार 18 रन बनाकर खेल रहे थे. आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल बॉलिंग कर रहे थे, जिसकी पहली गेंद वाइड रही और पहली ऑफिशियल गेंद पर चौका आ गया था. वहीं दूसरी ओर तीसरी गेंद डॉट रही, इस तरह वाशिंगटन की टीम को 3 गेंदों में सिर्फ 2 रनों की जरूरत थी. चौथी गेंद भी डॉट रही, वहीं पांचवीं गेंद पर पिएनार ने एक रन लिया.

आखिरी गेंद पर चाहिए था 1 रन

आंद्रे रसेल गेंदबाजी कर रहे थे, सामने थे ग्लेन फिलिप्स और वाशिंगटन टीम को सिर्फ एक रन बनाना था. फिलिप्स ने शॉट लगाया, लेकिन मिड-ऑन पोजीशन पर खड़े कप्तान जेसन होल्डर से आसान कैच छूट गया, जिससे मैदान में मौजूद लोग और LAKR के डगआउट में बैठे खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ भी हैरान रह गया था. होल्डर ने कैच पकड़ ली होती तो मुकाबला सुपर ओवर तक जा सकता था.

बताते चलें कि इस मैच में वाशिंगटन फ्रीडम के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 23 गेंद में 42 रनों की तूफानी पारी खेली, वहीं मिचेल ओवेन ने 16 गेंद में 43 रन बनाए.

यह भी पढ़ें:

'सही रास्ते पर आजा, जैसे...', सचिन तेंदुलकर ने पृथ्वी शॉ को लगाई फटकार; जानें क्या कहा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow