आखिर कहां रह गए नीरज चोपड़ा जो पाकिस्तान के अरशद नदीम जीत गए गोल्ड मेडल?

Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem: पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम ने साउथ कोरिया के गुमी (Gumi) में चल रही एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 (Asian Athletics Championship 2025) में गोल्ड मेडल हासिल किया है. वहीं भारतीय एथलीट सचिन यादव ने जेवलिन थ्रो में रजत पदक जीता है. इस प्रतियोगिता में टॉप 5 में भारत के दो एथलीट शामिल रहे. लेकिन टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा इस स्पर्धा में नहीं दिखे. नीरज चोपड़ा के एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में न होने के पीछे की वजह क्या है, आइए जानते हैं. नीरज चोपड़ा ने क्यों नहीं लिया हिस्सा? एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में क्वालीफाई करने के लिए कोच्चि में हुई 28वीं राष्ट्रीय महासंघ वरिष्ठ एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेना जरूरी था. लेकिन नीरज चोपड़ा इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाए, जिससे वे एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सके. नीरज इस साल कई और टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. नीरज चोपड़ा ने फेंका 90 मीटर का भाला नीरज चोपड़ा ने हाल ही में डायमंड लीग में 90 मीटर से ज्यादा दूरी का भाला फेंककर इतिहास रच दिया. नीरज चोपड़ा ने 16 मई को कतर में हुई डायमंड लीग में 90.23 मीटर दूरी का भाला फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया. इस जेवलिन थ्रो के साथ ये नीरज का निजी तौर पर बेस्ट थ्रो बन गया. इस प्रतियोगिता में जर्मनी के जूलियन वेबर ने 91.06 मीटर का भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया था. नीरज चोपड़ा अब 24 जून को चेक गणराज्य में होने वाली ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक एथलेटिक्स मीटिंग में हिस्सा लेंगे. इसके बाद नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. सचिन यादव ने जीता सिल्वर एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अरशद नदीम का पहला थ्रो 75.45 मीटर का था, लेकिन छठवें थ्रो में अरशद ने 86.40 मीटर का जेवलिन थ्रो करके स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. वहीं भारत के सचिन यादव ने 85.16 मीटर दूरी का भाला फेंककर भारत के लिए सिल्वर मेडल हासिल किया. भारत के एक और एथलीट ने टॉप 5 में इस प्रतियोगिता में जगह बनाई. यशवीर सिंह ने 82.57 मीटर की दूरी का जेवलिन थ्रो किया. यह भी पढ़ें Watch: गुजरात की हार से गहरा सदमा! फूट-फूट कर रोया आशीष नेहरा का बेटा; शुभमन गिल की बहन भी हुई भावुक

May 31, 2025 - 23:30
 0
आखिर कहां रह गए नीरज चोपड़ा जो पाकिस्तान के अरशद नदीम जीत गए गोल्ड मेडल?

Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem: पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम ने साउथ कोरिया के गुमी (Gumi) में चल रही एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 (Asian Athletics Championship 2025) में गोल्ड मेडल हासिल किया है. वहीं भारतीय एथलीट सचिन यादव ने जेवलिन थ्रो में रजत पदक जीता है. इस प्रतियोगिता में टॉप 5 में भारत के दो एथलीट शामिल रहे. लेकिन टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा इस स्पर्धा में नहीं दिखे. नीरज चोपड़ा के एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में न होने के पीछे की वजह क्या है, आइए जानते हैं.

नीरज चोपड़ा ने क्यों नहीं लिया हिस्सा?

एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में क्वालीफाई करने के लिए कोच्चि में हुई 28वीं राष्ट्रीय महासंघ वरिष्ठ एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेना जरूरी था. लेकिन नीरज चोपड़ा इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाए, जिससे वे एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सके. नीरज इस साल कई और टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं.

नीरज चोपड़ा ने फेंका 90 मीटर का भाला

नीरज चोपड़ा ने हाल ही में डायमंड लीग में 90 मीटर से ज्यादा दूरी का भाला फेंककर इतिहास रच दिया. नीरज चोपड़ा ने 16 मई को कतर में हुई डायमंड लीग में 90.23 मीटर दूरी का भाला फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया. इस जेवलिन थ्रो के साथ ये नीरज का निजी तौर पर बेस्ट थ्रो बन गया. इस प्रतियोगिता में जर्मनी के जूलियन वेबर ने 91.06 मीटर का भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया था. नीरज चोपड़ा अब 24 जून को चेक गणराज्य में होने वाली ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक एथलेटिक्स मीटिंग में हिस्सा लेंगे. इसके बाद नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

सचिन यादव ने जीता सिल्वर

एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अरशद नदीम का पहला थ्रो 75.45 मीटर का था, लेकिन छठवें थ्रो में अरशद ने 86.40 मीटर का जेवलिन थ्रो करके स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. वहीं भारत के सचिन यादव ने 85.16 मीटर दूरी का भाला फेंककर भारत के लिए सिल्वर मेडल हासिल किया. भारत के एक और एथलीट ने टॉप 5 में इस प्रतियोगिता में जगह बनाई. यशवीर सिंह ने 82.57 मीटर की दूरी का जेवलिन थ्रो किया.

यह भी पढ़ें

Watch: गुजरात की हार से गहरा सदमा! फूट-फूट कर रोया आशीष नेहरा का बेटा; शुभमन गिल की बहन भी हुई भावुक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow