असहनीय दर्द का शिकार ऋषभ पंत, छोड़ना पड़ा मैदान; तीसरे टेस्ट में वापस आएंगे या नहीं? यहां जानें

भारत और इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले दिन दूसरे सेशन में एक ऐसा क्षण आया जब ऋषभ पंत मैदान के बाहर चले गए और उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करते दिखे. क्या पंत चोटिल हो गए हैं? क्या पंत अब मैदान पर वापस नहीं लौटेंगे? सोशल मीडिया पर ऐसे कई सवालों की बढ़ आ गई थी. तो यहां जानिए कि आखिर पंत के मैदान के बाहर जाने की असली वजह क्या रही? यह मामला 34वें ओवर की पहली गेंद से जुड़ा है. जसप्रीत बुमराह की इस गेंद को पंत क्लीन तरीके से पकड़ नहीं पाए थे, जिसके बाद उन्हें दर्द से कराहते हुए देखा गया. तभी मेडिकल टीम बाहर आई, जिसने ध्रुव जुरेल को कुछ इशारा किया. इससे अगले ओवर में पंत बाहर चले गए और जुरेल विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालने के लिए मैदान के अंदर आए. ध्रुव जुरेल के मैदान में आने के बाद अगले ओवर में कैमरा ऋषभ पंत की तरफ घूमा. पंत को गेंद पकड़ते समय उंगली में चोट आई थी, लेकिन यह अभी साफ नहीं है कि वो कब तक मैदान में वापसी कर पाएंगे. भारतीय टीम चाहेगी कि पंत की चोट ज्यादा गंभीर ना हो क्योंकि वो अब तक सीरीज की चार पारियों में 342 रन बना चुके हैं. पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर उन्होंने इतिहास रच डाला था. वो भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने, जिन्होंने किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया हो. वहीं दूसरे टेस्ट में उन्होंने 25 और 65 रनों की पारी खेली थी. बता दें कि टेस्ट टीम का उपकप्तान बनने के बाद पंत की बैटिंग औसत में बहुत तगड़ा उछाल देखा गया है. यह भी पढ़ें: ओलंपिक में कैसे और कितनी टीम करेंगी क्वालीफाई? ताजा अपडेट से सब हो गया साफ!

Jul 10, 2025 - 21:30
 0
असहनीय दर्द का शिकार ऋषभ पंत, छोड़ना पड़ा मैदान; तीसरे टेस्ट में वापस आएंगे या नहीं? यहां जानें

भारत और इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले दिन दूसरे सेशन में एक ऐसा क्षण आया जब ऋषभ पंत मैदान के बाहर चले गए और उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करते दिखे. क्या पंत चोटिल हो गए हैं? क्या पंत अब मैदान पर वापस नहीं लौटेंगे? सोशल मीडिया पर ऐसे कई सवालों की बढ़ आ गई थी. तो यहां जानिए कि आखिर पंत के मैदान के बाहर जाने की असली वजह क्या रही?

यह मामला 34वें ओवर की पहली गेंद से जुड़ा है. जसप्रीत बुमराह की इस गेंद को पंत क्लीन तरीके से पकड़ नहीं पाए थे, जिसके बाद उन्हें दर्द से कराहते हुए देखा गया. तभी मेडिकल टीम बाहर आई, जिसने ध्रुव जुरेल को कुछ इशारा किया. इससे अगले ओवर में पंत बाहर चले गए और जुरेल विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालने के लिए मैदान के अंदर आए.

ध्रुव जुरेल के मैदान में आने के बाद अगले ओवर में कैमरा ऋषभ पंत की तरफ घूमा. पंत को गेंद पकड़ते समय उंगली में चोट आई थी, लेकिन यह अभी साफ नहीं है कि वो कब तक मैदान में वापसी कर पाएंगे. भारतीय टीम चाहेगी कि पंत की चोट ज्यादा गंभीर ना हो क्योंकि वो अब तक सीरीज की चार पारियों में 342 रन बना चुके हैं.

पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर उन्होंने इतिहास रच डाला था. वो भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने, जिन्होंने किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया हो. वहीं दूसरे टेस्ट में उन्होंने 25 और 65 रनों की पारी खेली थी. बता दें कि टेस्ट टीम का उपकप्तान बनने के बाद पंत की बैटिंग औसत में बहुत तगड़ा उछाल देखा गया है.

यह भी पढ़ें:

ओलंपिक में कैसे और कितनी टीम करेंगी क्वालीफाई? ताजा अपडेट से सब हो गया साफ!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow