'असम के CM खुद को राजा समझते हैं', हिमंत बिस्वा सरमा पर क्यों भड़क गए गौरव गोगोई?

लोकसभा में विपक्ष के उपनेता और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सोमवार (18 अगस्त, 2025) को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री पर घमंड करने का आरोप लगाते हुए कहा कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा खुद को राजा समझते हैं और उन्हें इस बात पर घमंड है कि उनके पास बहुत ताकत है. असम के जोरहाट लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “मैं चाहता हूं कि वे (असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा) ऐसे ही बने रहें. लेकिन यह हमारा स्वभाव नहीं है, न ही हमारे आदर्श ऐसे हैं.” गौरव गोगोई ने असम के पूर्व सीएम का किया जिक्र गौरव गोगोई ने मुख्यमंत्री हिमंत पर निशाना साधते हुए अपने पिता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत तरुण गोगोई का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “दिवंगत तरुण गोगोई भी 15 साल तक असम के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन उन्होंने कभी अपने आपको सबसे ज्यादा ताकतवर नहीं समझा. वे हमेशा असम राज्य की जनता की सेवा में लगे रहे.” कांग्रेस पार्टी जनता के साथ ही रहना चाहती है- गौरव उन्होंने कहा, “हमारे आदर्श भी यही हैं. हम सिर्फ जनता की सेवा करना चाहते हैं. हम हिमंत बिस्वा सरमा की तरह ऊंचे वर्ग के नहीं बनना चाहते हैं, बल्कि हम राज्य और देश की जनता के साथ रहना चाहते हैं, लेकिन हिमंत बिस्वा सरमा खुद को ऊंचे वर्ग का मानते हैं और असम की जनता को दूसरे दर्जे का नागरिक समझते हैं. अगर वे ऐसा चाहते हैं तो रहने दीजिए. हम जनता के साथ रहेंगे. कांग्रेस पार्टी जनता के साथ रहना चाहती है, भले ही हमें दूसरे दर्जे का नागरिक ही क्यों न बनना पड़े.” चुनाव आयोग पर कांग्रेस के आरोपों के बीच गौरव गोगोई का आया बयान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का यह बयान कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव आयोग पर वोट चोरी और मतदाता सूची में हेराफेरी करने के आरोपों के बीच आया है. कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए बयान दे रही है. वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार (18 अगस्त, 2025) को बिहार के गयाजी में वोट अधिकार यात्रा निकाली और एक जनसभा को भी संबोधित किया. यह भी पढ़ेंः ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार LoC पर उड़ेंगे राफेल, MiG-29 और Su-30 फाइटर जेट! टेंशन में आ जाएगा पाकिस्तान

Aug 19, 2025 - 00:30
 0
'असम के CM खुद को राजा समझते हैं', हिमंत बिस्वा सरमा पर क्यों भड़क गए गौरव गोगोई?

लोकसभा में विपक्ष के उपनेता और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सोमवार (18 अगस्त, 2025) को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री पर घमंड करने का आरोप लगाते हुए कहा कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा खुद को राजा समझते हैं और उन्हें इस बात पर घमंड है कि उनके पास बहुत ताकत है.

असम के जोरहाट लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “मैं चाहता हूं कि वे (असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा) ऐसे ही बने रहें. लेकिन यह हमारा स्वभाव नहीं है, न ही हमारे आदर्श ऐसे हैं.”

गौरव गोगोई ने असम के पूर्व सीएम का किया जिक्र

गौरव गोगोई ने मुख्यमंत्री हिमंत पर निशाना साधते हुए अपने पिता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत तरुण गोगोई का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “दिवंगत तरुण गोगोई भी 15 साल तक असम के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन उन्होंने कभी अपने आपको सबसे ज्यादा ताकतवर नहीं समझा. वे हमेशा असम राज्य की जनता की सेवा में लगे रहे.”

कांग्रेस पार्टी जनता के साथ ही रहना चाहती है- गौरव

उन्होंने कहा, “हमारे आदर्श भी यही हैं. हम सिर्फ जनता की सेवा करना चाहते हैं. हम हिमंत बिस्वा सरमा की तरह ऊंचे वर्ग के नहीं बनना चाहते हैं, बल्कि हम राज्य और देश की जनता के साथ रहना चाहते हैं, लेकिन हिमंत बिस्वा सरमा खुद को ऊंचे वर्ग का मानते हैं और असम की जनता को दूसरे दर्जे का नागरिक समझते हैं. अगर वे ऐसा चाहते हैं तो रहने दीजिए. हम जनता के साथ रहेंगे. कांग्रेस पार्टी जनता के साथ रहना चाहती है, भले ही हमें दूसरे दर्जे का नागरिक ही क्यों न बनना पड़े.”

चुनाव आयोग पर कांग्रेस के आरोपों के बीच गौरव गोगोई का आया बयान

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का यह बयान कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव आयोग पर वोट चोरी और मतदाता सूची में हेराफेरी करने के आरोपों के बीच आया है. कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए बयान दे रही है. वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार (18 अगस्त, 2025) को बिहार के गयाजी में वोट अधिकार यात्रा निकाली और एक जनसभा को भी संबोधित किया.

यह भी पढ़ेंः ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार LoC पर उड़ेंगे राफेल, MiG-29 और Su-30 फाइटर जेट! टेंशन में आ जाएगा पाकिस्तान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow