अमेरिका में शशि थरूर के बेटे ने ही पूछ लिया पिता से सवाल, जानें कहां से की है पढ़ाई और क्या करते हैं ईशान थरूर

भारत की राजनीति और अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता दोनों में अलग-अलग मुकाम रखने वाले एक पिता और बेटे की बातचीत ने इन दिनों सबका ध्यान खींचा है. ये कोई आम बातचीत नहीं, बल्कि एक इंटरव्यू था, जहां बेटा इंटरव्यू ले रहा था और पिता सवालों का जवाब दे रहे थे. मौका था अमेरिका में 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर शशि थरूर की अगुवाई में गए ऑल-पार्टी डेलीगेशन का और सवाल कर रहे थे उनके बेटे ईशान थरूर. ईशान थरूर अमेरिका के मशहूर अखबार Washington Post में ग्लोबल अफेयर्स के कॉलमिस्ट हैं. उन्होंने अपने पिता और कांग्रेस सांसद शशि थरूर से गंभीर सवाल पूछे. बातचीत में सबसे अहम सवाल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर था, जिसमें कई निर्दोष पर्यटकों की जान गई थी. कौन हैं ईशान थरूर? ईशान थरूर सिर्फ शशि थरूर के बेटे नहीं बल्कि खुद एक सशक्त अंतरराष्ट्रीय पत्रकार हैं. उनका जन्म 1984 में सिंगापुर में हुआ था, जब उनके पिता संयुक्त राष्ट्र में कार्यरत थे. ईशान के जुड़वां भाई कनिष्क थरूर भी लेखक हैं. ईशान की परवरिश और शिक्षा पूरी तरह अंतरराष्ट्रीय माहौल में हुई है. शिक्षा और करियर ईशान थरूर ने अमेरिका की मशहूर येल यूनिवर्सिटी से इतिहास, जातीयता और माइग्रेशन जैसे विषयों में पढ़ाई की. वहां उन्हें Sudler Fellowship भी मिला, जो विशेष प्रतिभा रखने वाले छात्रों को दिया जाता है. उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत 2006 में TIME मैगजीन से की, जहां वह रिपोर्टर से लेकर सीनियर एडिटर तक बने. 2014 में वह Washington Post से जुड़ गए और वहां दुनिया की राजनीति, इतिहास और कूटनीति पर गहराई से लिखते हैं. इसके साथ ही ईशान जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में "डिजिटल युग में वैश्विक राजनीति" विषय पर पढ़ा भी चुके हैं. पिता से सवाल पूछते बेटे का यह इंटरव्यू सिर्फ एक खबर नहीं, बल्कि उस प्रोफेशनलिज्म की मिसाल बन गया है, जहां निजी रिश्तों के बावजूद सवालों में न डर है, न झिझक. यह भी पढ़ें- कोटा की गलियों में पढ़ाई का जुनून, वाराणसी के अक्षत ने जेईई में रच दिया इतिहास  

Jun 6, 2025 - 17:30
 0
अमेरिका में शशि थरूर के बेटे ने ही पूछ लिया पिता से सवाल, जानें कहां से की है पढ़ाई और क्या करते हैं ईशान थरूर

भारत की राजनीति और अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता दोनों में अलग-अलग मुकाम रखने वाले एक पिता और बेटे की बातचीत ने इन दिनों सबका ध्यान खींचा है. ये कोई आम बातचीत नहीं, बल्कि एक इंटरव्यू था, जहां बेटा इंटरव्यू ले रहा था और पिता सवालों का जवाब दे रहे थे. मौका था अमेरिका में 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर शशि थरूर की अगुवाई में गए ऑल-पार्टी डेलीगेशन का और सवाल कर रहे थे उनके बेटे ईशान थरूर.

ईशान थरूर अमेरिका के मशहूर अखबार Washington Post में ग्लोबल अफेयर्स के कॉलमिस्ट हैं. उन्होंने अपने पिता और कांग्रेस सांसद शशि थरूर से गंभीर सवाल पूछे. बातचीत में सबसे अहम सवाल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर था, जिसमें कई निर्दोष पर्यटकों की जान गई थी.

कौन हैं ईशान थरूर?

ईशान थरूर सिर्फ शशि थरूर के बेटे नहीं बल्कि खुद एक सशक्त अंतरराष्ट्रीय पत्रकार हैं. उनका जन्म 1984 में सिंगापुर में हुआ था, जब उनके पिता संयुक्त राष्ट्र में कार्यरत थे. ईशान के जुड़वां भाई कनिष्क थरूर भी लेखक हैं. ईशान की परवरिश और शिक्षा पूरी तरह अंतरराष्ट्रीय माहौल में हुई है.

शिक्षा और करियर

ईशान थरूर ने अमेरिका की मशहूर येल यूनिवर्सिटी से इतिहास, जातीयता और माइग्रेशन जैसे विषयों में पढ़ाई की. वहां उन्हें Sudler Fellowship भी मिला, जो विशेष प्रतिभा रखने वाले छात्रों को दिया जाता है.

उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत 2006 में TIME मैगजीन से की, जहां वह रिपोर्टर से लेकर सीनियर एडिटर तक बने. 2014 में वह Washington Post से जुड़ गए और वहां दुनिया की राजनीति, इतिहास और कूटनीति पर गहराई से लिखते हैं. इसके साथ ही ईशान जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में "डिजिटल युग में वैश्विक राजनीति" विषय पर पढ़ा भी चुके हैं. पिता से सवाल पूछते बेटे का यह इंटरव्यू सिर्फ एक खबर नहीं, बल्कि उस प्रोफेशनलिज्म की मिसाल बन गया है, जहां निजी रिश्तों के बावजूद सवालों में न डर है, न झिझक.

यह भी पढ़ें-

कोटा की गलियों में पढ़ाई का जुनून, वाराणसी के अक्षत ने जेईई में रच दिया इतिहास

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow