अमेरिका-भारत नहीं, तो किस देश में है सबसे तेज़ इंटरनेट? क्या पाकिस्तान है वो देश?

Fastest Internet Speed: आज के डिजिटल युग में इंटरनेट स्पीड किसी भी देश की तकनीकी तरक्की का पैमाना बन चुका है. हममें से ज़्यादातर लोग मानते हैं कि अमेरिका या भारत जैसे बड़े देश सबसे तेज़ इंटरनेट सेवाएं देते होंगे. लेकिन हकीकत इससे काफी अलग है. हाल ही में जारी एक ग्लोबल रिपोर्ट में बताया गया कि दुनिया में सबसे तेज इंटरनेट स्पीड वाला देश न तो अमेरिका है, न भारत और न ही पाकिस्तान. तो आखिर कौन है वो देश? Speedtest Global Index की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल 2025 तक UAE में औसतन इंटरनेट स्पीड 442 Mbps के आसपास रही, जो दुनियाभर में सबसे अधिक है. इसके बाद कतर और हांगकांग जैसे देशों ने टॉप-5 में जगह बनाई है. भारत की औसत मोबाइल इंटरनेट स्पीड करीब 54 Mbps और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड लगभग 75 Mbps है. वहीं, अमेरिका में यह आंकड़ा फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के लिए 240 Mbps के करीब है लेकिन फिर भी सिंगापुर और दक्षिण कोरिया जैसे देशों से पीछे है. क्या पाकिस्तान टॉप लिस्ट में है? अब बात पाकिस्तान की करें, तो वहां की औसत इंटरनेट स्पीड अभी भी काफी कम है. Ookla की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान मोबाइल इंटरनेट की स्पीड में 20 Mbps से भी नीचे है जो ग्लोबल एवरेज से बहुत पीछे है. इसलिए यह कहना गलत होगा कि पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड में टॉप देशों में शामिल है. क्यों पिछड़े हैं भारत और पाकिस्तान? जनसंख्या घनत्व: दोनों देशों में यूज़र्स की संख्या बहुत अधिक है, जिससे नेटवर्क पर ज़्यादा लोड पड़ता है. इन्फ्रास्ट्रक्चर: ग्रामीण इलाकों में फाइबर कनेक्टिविटी की कमी नीतिगत चुनौतियां: डेटा सस्ता है, लेकिन निवेश कम. अगर आप सोच रहे थे कि इंटरनेट स्पीड के मामले में अमेरिका या भारत सबसे आगे होंगे तो आपको जानकर हैरानी होगी कि सिंगापुर, यूएई और दक्षिण कोरिया जैसे छोटे लेकिन तकनीकी रूप से उन्नत देश इस रेस में काफी आगे हैं. यह भी पढ़ें: आ गई रैंकिंग, इस मामले में भारत को झटका, 10 नंबर पर इंडिया, जानें पाकिस्तान कौन से स्थान पर

May 24, 2025 - 12:30
 0
अमेरिका-भारत नहीं, तो किस देश में है सबसे तेज़ इंटरनेट? क्या पाकिस्तान है वो देश?

Fastest Internet Speed: आज के डिजिटल युग में इंटरनेट स्पीड किसी भी देश की तकनीकी तरक्की का पैमाना बन चुका है. हममें से ज़्यादातर लोग मानते हैं कि अमेरिका या भारत जैसे बड़े देश सबसे तेज़ इंटरनेट सेवाएं देते होंगे. लेकिन हकीकत इससे काफी अलग है. हाल ही में जारी एक ग्लोबल रिपोर्ट में बताया गया कि दुनिया में सबसे तेज इंटरनेट स्पीड वाला देश न तो अमेरिका है, न भारत और न ही पाकिस्तान.

तो आखिर कौन है वो देश?

Speedtest Global Index की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल 2025 तक UAE में औसतन इंटरनेट स्पीड 442 Mbps के आसपास रही, जो दुनियाभर में सबसे अधिक है. इसके बाद कतर और हांगकांग जैसे देशों ने टॉप-5 में जगह बनाई है. भारत की औसत मोबाइल इंटरनेट स्पीड करीब 54 Mbps और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड लगभग 75 Mbps है. वहीं, अमेरिका में यह आंकड़ा फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के लिए 240 Mbps के करीब है लेकिन फिर भी सिंगापुर और दक्षिण कोरिया जैसे देशों से पीछे है.

क्या पाकिस्तान टॉप लिस्ट में है?

अब बात पाकिस्तान की करें, तो वहां की औसत इंटरनेट स्पीड अभी भी काफी कम है. Ookla की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान मोबाइल इंटरनेट की स्पीड में 20 Mbps से भी नीचे है जो ग्लोबल एवरेज से बहुत पीछे है. इसलिए यह कहना गलत होगा कि पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड में टॉप देशों में शामिल है.

क्यों पिछड़े हैं भारत और पाकिस्तान?

जनसंख्या घनत्व: दोनों देशों में यूज़र्स की संख्या बहुत अधिक है, जिससे नेटवर्क पर ज़्यादा लोड पड़ता है.

इन्फ्रास्ट्रक्चर: ग्रामीण इलाकों में फाइबर कनेक्टिविटी की कमी

नीतिगत चुनौतियां: डेटा सस्ता है, लेकिन निवेश कम.

अगर आप सोच रहे थे कि इंटरनेट स्पीड के मामले में अमेरिका या भारत सबसे आगे होंगे तो आपको जानकर हैरानी होगी कि सिंगापुर, यूएई और दक्षिण कोरिया जैसे छोटे लेकिन तकनीकी रूप से उन्नत देश इस रेस में काफी आगे हैं.

यह भी पढ़ें:

आ गई रैंकिंग, इस मामले में भारत को झटका, 10 नंबर पर इंडिया, जानें पाकिस्तान कौन से स्थान पर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow