अमेरिका की 50% Tariff penalty लागू - Pharma, Auto और Metal Sector को बड़ी राहत!| Paisa Live
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ आज से प्रभावी हो गए हैं। ये पेनल्टी रूस से तेल खरीदने के चलते भारत पर लागू की गई है। हालांकि, राहत की खबर यह है कि फार्मा, ऑटो, ऑटो पार्ट्स और मेटल सेक्टर्स को इस टैरिफ से छूट दी गई है। भारत से अमेरिका को Generic दवाइयां और Life-saving drugs की भारी डिमांड को देखते हुए फार्मा सेक्टर को छूट मिली है। वहीं, टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी कंपनियों की गाड़ियां और लाइट ट्रक्स भी पेनल्टी से बाहर हैं। स्टील, एल्युमिनियम और कॉपर जैसे मेटल्स भी इस टैरिफ से मुक्त हैं, जिससे JSW Steel, Hindalco और Tata Steel को राहत मिलेगी। वहीं, टेक्सटाइल्स, श्रिम्प और जेम्स व ज्वेलरी सेक्टर पर भारी असर पड़ेगा। अब देखना होगा कि भारत इस छूट का लाभ कब तक उठा पाता है और ग्लोबल मार्केट में अपनी स्थिति को कैसे मजबूत करता है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ आज से प्रभावी हो गए हैं। ये पेनल्टी रूस से तेल खरीदने के चलते भारत पर लागू की गई है। हालांकि, राहत की खबर यह है कि फार्मा, ऑटो, ऑटो पार्ट्स और मेटल सेक्टर्स को इस टैरिफ से छूट दी गई है। भारत से अमेरिका को Generic दवाइयां और Life-saving drugs की भारी डिमांड को देखते हुए फार्मा सेक्टर को छूट मिली है। वहीं, टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी कंपनियों की गाड़ियां और लाइट ट्रक्स भी पेनल्टी से बाहर हैं। स्टील, एल्युमिनियम और कॉपर जैसे मेटल्स भी इस टैरिफ से मुक्त हैं, जिससे JSW Steel, Hindalco और Tata Steel को राहत मिलेगी। वहीं, टेक्सटाइल्स, श्रिम्प और जेम्स व ज्वेलरी सेक्टर पर भारी असर पड़ेगा। अब देखना होगा कि भारत इस छूट का लाभ कब तक उठा पाता है और ग्लोबल मार्केट में अपनी स्थिति को कैसे मजबूत करता है।
What's Your Reaction?






