‘अमेरिका का आसिम मुनीर को अहमियत देना...’, PAK आर्मी चीफ के बयान पर बोले जयराम रमेश
कांग्रेस ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के धमकी की निंदा करते हुए सोमवार (11 अगस्त, 2025) को कहा कि यह विचित्र बात है कि अमेरिकी सत्ता प्रतिष्ठान इस तरह के व्यक्ति को इतना महत्व दे रहा है. कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि आसिम मुनीर ने भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु संघर्ष के संदर्भ में जो टिप्पणी की है वो सबसे खतरनाक, भड़काऊ और पूरी तरह से अस्वीकार्य है. भारतीय बुनियादी ढांचे को नष्ट करने की मुनीर ने दी धमकी फ्लोरिडा के टाम्पा में पाकिस्तानी प्रवासियों को संबोधित करते हुए आसिम मुनीर ने कथित तौर पर परमाणु हमले की धमकी देते हुए कहा था कि भविष्य में भारत के साथ युद्ध में उनके देश के अस्तित्व को खतरा हो सकता है. पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने यह भी चेतावनी दी कि यदि भारत ने पाकिस्तान जाने वाले जल प्रवाह को बाधित किया तो इस्लामाबाद भारतीय बुनियादी ढांचे को नष्ट कर देगा. अमेरिका के एक समारोह में मुनीर के शामिल होने पर बोले कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘16 अप्रैल, 2025 को जनरल आसिम मुनीर भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से जहरीली टिप्पणियां करते हैं, जो 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमलों को हवा देती हैं. 18 जून, 2025 को, राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को व्हाइट हाउस में एक अभूतपूर्व लंच मीटिंग के लिए आमंत्रित किया जाता है.’’ उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि आठ अगस्त, 2025 को फील्ड मार्शल मुनीर अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल माइकल कुरिल्ला के विदाई समारोह में भाग लेने के लिए फ्लोरिडा के टाम्पा में थे और इन्हीं कुरिल्ला ने पहले आतंकवाद-रोधी अभियानों में पाकिस्तान की शानदार सहयोगी के रूप में प्रशंसा की थी. आसिम मुनीर के बयानों की कांग्रेस नेता ने की निंदा कांग्रेस नेता ने कहा, “10 अगस्त, 2025 को अमेरिकी प्रवासी पाकिस्तानियों के साथ एक बातचीत में फील्ड मार्शल आसिम मुनीर भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु संघर्ष पर सबसे खतरनाक, भड़काऊ और पूरी तरह से अस्वीकार्य टिप्पणी करते हैं. कांग्रेस इन टिप्पणियों की कड़े शब्दों में निंदा करती है. यह विचित्र बात है कि अमेरिकी सत्ता प्रतिष्ठान ऐसे व्यक्ति को इतना विशेष दर्जा दे रहा है.’’ यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान को अब तक सता रही ऑपरेशन सिंदूर की टीस, बदला लेने के लिए लगाई भारतीय राजनयिकों को पानी, अखबार, गैस देने पर रोक

कांग्रेस ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के धमकी की निंदा करते हुए सोमवार (11 अगस्त, 2025) को कहा कि यह विचित्र बात है कि अमेरिकी सत्ता प्रतिष्ठान इस तरह के व्यक्ति को इतना महत्व दे रहा है.
कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि आसिम मुनीर ने भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु संघर्ष के संदर्भ में जो टिप्पणी की है वो सबसे खतरनाक, भड़काऊ और पूरी तरह से अस्वीकार्य है.
भारतीय बुनियादी ढांचे को नष्ट करने की मुनीर ने दी धमकी
फ्लोरिडा के टाम्पा में पाकिस्तानी प्रवासियों को संबोधित करते हुए आसिम मुनीर ने कथित तौर पर परमाणु हमले की धमकी देते हुए कहा था कि भविष्य में भारत के साथ युद्ध में उनके देश के अस्तित्व को खतरा हो सकता है. पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने यह भी चेतावनी दी कि यदि भारत ने पाकिस्तान जाने वाले जल प्रवाह को बाधित किया तो इस्लामाबाद भारतीय बुनियादी ढांचे को नष्ट कर देगा.
अमेरिका के एक समारोह में मुनीर के शामिल होने पर बोले कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘16 अप्रैल, 2025 को जनरल आसिम मुनीर भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से जहरीली टिप्पणियां करते हैं, जो 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमलों को हवा देती हैं. 18 जून, 2025 को, राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को व्हाइट हाउस में एक अभूतपूर्व लंच मीटिंग के लिए आमंत्रित किया जाता है.’’
उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि आठ अगस्त, 2025 को फील्ड मार्शल मुनीर अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल माइकल कुरिल्ला के विदाई समारोह में भाग लेने के लिए फ्लोरिडा के टाम्पा में थे और इन्हीं कुरिल्ला ने पहले आतंकवाद-रोधी अभियानों में पाकिस्तान की शानदार सहयोगी के रूप में प्रशंसा की थी.
आसिम मुनीर के बयानों की कांग्रेस नेता ने की निंदा
कांग्रेस नेता ने कहा, “10 अगस्त, 2025 को अमेरिकी प्रवासी पाकिस्तानियों के साथ एक बातचीत में फील्ड मार्शल आसिम मुनीर भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु संघर्ष पर सबसे खतरनाक, भड़काऊ और पूरी तरह से अस्वीकार्य टिप्पणी करते हैं. कांग्रेस इन टिप्पणियों की कड़े शब्दों में निंदा करती है. यह विचित्र बात है कि अमेरिकी सत्ता प्रतिष्ठान ऐसे व्यक्ति को इतना विशेष दर्जा दे रहा है.’’
What's Your Reaction?






