अब सोना गिरवी रखवाने पर मिलेगा अधिक पैसा, गोल्ड लोन पर RBI के नए नियम से इन शेयरों में भी दिखी तेजी

Gold Loan: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को गोल्ड लोने लेने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. इससे छोटे कर्जदारों को राहत मिली है. दरअसल, रिजर्व बैंक ने 2.5 लाख रुपये तक के गोल्ड लोने के लिए लोन-टू-वैल्यू (LTV) रेश्यो को 75 परसेंट से बढ़ाकर 85 परसेंट करने का फैसला लिया है.  लोन-टू-वैल्यू रेश्यो के बढ़ने का क्या है मतलब?  इसका मतलब यह है कि अगर आप 1 लाख रुपये का सोना गिरवी रख रहे हैं, तो पहले के 75,000 के बजाय अब आपको इस पर 85,000 रुपये तक का लोन मिलेगा. इससे छोटे कारोबारियों या मिडिल क्लास को सुविधा होगी, जो अपनी छोटी-मोटी जरूरतें पूरा करने के लिए सोने के बदले लोन लेते हैं. लोन-टू-वैल्यू (LTV) वह रेश्यो है, जो यह निर्धारित करता है कि सोने की कीमत पर आप कितना परसेंट लोन ले सकते हैं. रिजर्व बैंक के इस फैसले के पास अगर आपके पास 1 लाख का सोना है, तो आपको 75,000 रुपये तक का लोन मिल जाएगा और अगर 2.5 लाख रुपये से कम सोना है, तो आप 85 परसेंट तक लोन ले सकेंगे.  इन कंपनियों के शेयरों में उछाल चूंकि गोल्ड लोन का प्रॉसेस तेजी से होता है इसलिए अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर आप अपने पास मौजूद सोने को गिरवी रख लोन ले सकते हैं. मुश्किल घड़ी फाइनेंशियली मदद पाने के लिए भी सोने को एक सुरक्षित निवेश के तौर पर देखा जाता है. इधर, रिजर्व बैंक के इस ऐलान के बाद गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के शेयरों में हलचल मच गई. गोल्ड लोन देने वाली कंपनी मुथुट फाइनेंस के शेयर आज 7 परसेंट की बढ़त के साथ 2470 रुपये पर चले गए. इसी तरह से मणप्‍पुरम फाइनेंस के शेयरों में भी 5 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली और कीमत 246.48 रुपये पर पहुंच गई. जबकि 4.50 परसेंट की तेजी के साथ आईआईएफएल फाइनेंस के शेयर 452.45 रुपये के लेवल पर पहुंच गई.   ये भी पढ़ें: रेपो रेट में कटौती से FD कराने वालों को हो सकता है नुकसान, EMI कम होने से लोन लेने वाले हो रहे खुश

Jun 6, 2025 - 19:30
 0
अब सोना गिरवी रखवाने पर मिलेगा अधिक पैसा, गोल्ड लोन पर RBI के नए नियम से इन शेयरों में भी दिखी तेजी

Gold Loan: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को गोल्ड लोने लेने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. इससे छोटे कर्जदारों को राहत मिली है. दरअसल, रिजर्व बैंक ने 2.5 लाख रुपये तक के गोल्ड लोने के लिए लोन-टू-वैल्यू (LTV) रेश्यो को 75 परसेंट से बढ़ाकर 85 परसेंट करने का फैसला लिया है. 

लोन-टू-वैल्यू रेश्यो के बढ़ने का क्या है मतलब? 

इसका मतलब यह है कि अगर आप 1 लाख रुपये का सोना गिरवी रख रहे हैं, तो पहले के 75,000 के बजाय अब आपको इस पर 85,000 रुपये तक का लोन मिलेगा. इससे छोटे कारोबारियों या मिडिल क्लास को सुविधा होगी, जो अपनी छोटी-मोटी जरूरतें पूरा करने के लिए सोने के बदले लोन लेते हैं.

लोन-टू-वैल्यू (LTV) वह रेश्यो है, जो यह निर्धारित करता है कि सोने की कीमत पर आप कितना परसेंट लोन ले सकते हैं. रिजर्व बैंक के इस फैसले के पास अगर आपके पास 1 लाख का सोना है, तो आपको 75,000 रुपये तक का लोन मिल जाएगा और अगर 2.5 लाख रुपये से कम सोना है, तो आप 85 परसेंट तक लोन ले सकेंगे. 

इन कंपनियों के शेयरों में उछाल

चूंकि गोल्ड लोन का प्रॉसेस तेजी से होता है इसलिए अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर आप अपने पास मौजूद सोने को गिरवी रख लोन ले सकते हैं. मुश्किल घड़ी फाइनेंशियली मदद पाने के लिए भी सोने को एक सुरक्षित निवेश के तौर पर देखा जाता है.

इधर, रिजर्व बैंक के इस ऐलान के बाद गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के शेयरों में हलचल मच गई. गोल्ड लोन देने वाली कंपनी मुथुट फाइनेंस के शेयर आज 7 परसेंट की बढ़त के साथ 2470 रुपये पर चले गए. इसी तरह से मणप्‍पुरम फाइनेंस के शेयरों में भी 5 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली और कीमत 246.48 रुपये पर पहुंच गई. जबकि 4.50 परसेंट की तेजी के साथ आईआईएफएल फाइनेंस के शेयर 452.45 रुपये के लेवल पर पहुंच गई.  

ये भी पढ़ें:

रेपो रेट में कटौती से FD कराने वालों को हो सकता है नुकसान, EMI कम होने से लोन लेने वाले हो रहे खुश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow