अब तो RCB चैंपियन बन गई समझो! नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर ऐसा है रिकॉर्ड; आंकड़े हैरान करने वाले

RCB Final IPL 2025: IPL 2025 के पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर RCB ने फाइनल में प्रवेश पाया था. आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह आईपीएल इतिहास में कुल चौथी बार है जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम फाइनल में पहुंची है. अब फाइनल में उसकी भिड़ंत मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस या पंजाब किंग्स में से किसी एक टीम से होगी. खैर उससे पहले जान लेते हैं कि आईपीएल 2025 फाइनल के वेन्यू यानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में RCB का रिकॉर्ड कैसा रहा है? अब तो RCB चैंपियन बन गई समझो! IPL इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 मैच खेले हैं. इनमें उसे 3 बार जीत और तीन मौकों पर हार मिली है. इस मैदान पर खेले गए पिछले 4 मैचों की बात करें तो बेंगलुरु को केवल एक जीत नसीब हुई है. ये आंकड़े RCB की मौजूदा टीम से मेल नहीं खा रहे हैं, क्योंकि IPL 2025 में बेंगलुरु का बैटिंग और गेंदबाजी लाइन-अप पहले से बहुत बेहतर रहा है. विशेष रूप से विराट कोहली की बात करें तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनका IPL औसत 54.75 का है. वो अब तक इस मैदान पर 6 मैचों में दो फिफ्टी समेत 219 रन बना चुके हैं. आरसीबी के मौजूदा कप्तान रजत पाटीदार का भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर औसत करीब 39 का है. भुवनेश्वर कुमार पर भी सबकी नजरें टिकी होंगी, जो इस मैदान पर अब तक 11 के बेहतरीन गेंदबाजी औसत से 9 विकेट चटका चुके हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो RCB फाइनल में एकजुट होकर प्रदर्शन कर पाई तो उसे चैंपियन बनने से शायद ही कोई रोक पाएगा. IPL फाइनल मैचों में RCB का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहली बार 2009 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे डेक्कन चार्जर्स ने 6 रनों से हराकर ट्रॉफी जीती थी. उसने दूसरी बार फाइनल 2011 में खेला, लेकिन इस बार उसे CSK के आगे घुटने टेकने पड़े और 58 रनों से फाइनल मैच हार गई. RCB ने अंतिम बार फाइनल 2016 में खेला, लेकिन इस बार भी उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 8 रन से शिकस्त मिली थी. यह भी पढ़ें: कप्तान पहली परीक्षा में फेल, अब नहीं मिलेगी रोहित शर्मा की जगह? इंग्लैंड टूर से पहले टीम इंडिया को झटका

May 30, 2025 - 19:30
 0
अब तो RCB चैंपियन बन गई समझो! नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर ऐसा है रिकॉर्ड; आंकड़े हैरान करने वाले

RCB Final IPL 2025: IPL 2025 के पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर RCB ने फाइनल में प्रवेश पाया था. आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह आईपीएल इतिहास में कुल चौथी बार है जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम फाइनल में पहुंची है. अब फाइनल में उसकी भिड़ंत मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस या पंजाब किंग्स में से किसी एक टीम से होगी. खैर उससे पहले जान लेते हैं कि आईपीएल 2025 फाइनल के वेन्यू यानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में RCB का रिकॉर्ड कैसा रहा है?

अब तो RCB चैंपियन बन गई समझो!

IPL इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 मैच खेले हैं. इनमें उसे 3 बार जीत और तीन मौकों पर हार मिली है. इस मैदान पर खेले गए पिछले 4 मैचों की बात करें तो बेंगलुरु को केवल एक जीत नसीब हुई है. ये आंकड़े RCB की मौजूदा टीम से मेल नहीं खा रहे हैं, क्योंकि IPL 2025 में बेंगलुरु का बैटिंग और गेंदबाजी लाइन-अप पहले से बहुत बेहतर रहा है.

विशेष रूप से विराट कोहली की बात करें तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनका IPL औसत 54.75 का है. वो अब तक इस मैदान पर 6 मैचों में दो फिफ्टी समेत 219 रन बना चुके हैं. आरसीबी के मौजूदा कप्तान रजत पाटीदार का भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर औसत करीब 39 का है. भुवनेश्वर कुमार पर भी सबकी नजरें टिकी होंगी, जो इस मैदान पर अब तक 11 के बेहतरीन गेंदबाजी औसत से 9 विकेट चटका चुके हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो RCB फाइनल में एकजुट होकर प्रदर्शन कर पाई तो उसे चैंपियन बनने से शायद ही कोई रोक पाएगा.

IPL फाइनल मैचों में RCB का रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहली बार 2009 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे डेक्कन चार्जर्स ने 6 रनों से हराकर ट्रॉफी जीती थी. उसने दूसरी बार फाइनल 2011 में खेला, लेकिन इस बार उसे CSK के आगे घुटने टेकने पड़े और 58 रनों से फाइनल मैच हार गई. RCB ने अंतिम बार फाइनल 2016 में खेला, लेकिन इस बार भी उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 8 रन से शिकस्त मिली थी.

यह भी पढ़ें:

कप्तान पहली परीक्षा में फेल, अब नहीं मिलेगी रोहित शर्मा की जगह? इंग्लैंड टूर से पहले टीम इंडिया को झटका

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow